SSC EXAM GK QUESTION 03

SSC EXAM GK QUESTION 03


Question 1.1904 में क्रान्तिकारियों की गुप्त संस्था के रूप में 'अभिनव भारत' की स्थापना किसने की थी ?
Options:
1) दामोदर चापेकर
2) वी.डी. सावरकर✔
3) प्रफुल्ल चाकी
4) खुदीराम


Question 2.कल्याणकारी राज्य संबन्धी विचार किसमें दिए गए हैं ?
Options:
1) मूल अधिकार
2) राज्यनीति संबन्धी निदेशक सिद्धान्त✔
3) संविधान की उद्देशिका
4) भाग VII

Question 3."लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा" किसे कहते हैं ?
Options:
1) म्यांमार✔
2) चीन
3) जापान
4) उत्तरी कोरिया

Question 4.किस भारतीय लेखिका को मई 2016 में उनकी पुस्तक 'कोडेक्स : द लॉस्ट ट्रेजर ऑफ इंडस' के लिए स्‍कॉलिस्टिक एशियन बुक अवार्ड से नवाजा गया था ?
Options:
1) अनिता देसाई
2) अदिति कृष्णकुमार✔
3) रूपा अय्यर
4) प्रीति नायर


Question 5.कौन सा बैक्टीरिया निमोनिया रोग का कारण है ?
Options:
1) बेसिलि
2) कॉकाई✔
3) स्प्रिलि
4) विब्रियो


Question 6.  A और B एक काम को Rs. 250 में करने की जिम्‍मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूराकर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी ?
Options:
1) Rs.50✔
2) Rs.100
3) Rs.150
4) Rs.200


Question 7.एक विक्रेता ने Rs. 900 में एक वस्‍तु खरीदी और सूची मूल्‍य इस प्रकार निर्धारित किया कि 10% छूट देने के बाद उसे 20% का लाभ हो, तो सूची मूल्‍य क्‍या है ?
Options:
1) Rs.1180
2) Rs.1080
3) Rs.1200✔
4) Rs.1100


Question 8.यदि 28 वस्‍तुओं का लागत मूल्‍य 21 वस्‍तुओं के बिक्री मूल्‍य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत कितना है ?
Options:
1) 12%
2) 33⅓ %✔
3) 20%
4) 22%

Question 9.यदि स्थिर जल में नौका की गति 20 कि.मी./घण्‍टा है और धारा की गति 5 कि.मी./घण्‍टा हो तो धारा की गति के साथ 100 किमी की यात्रा तय करने में नौका को कितना समय लगेगा ?
Options:
1) 2 घंटे
2) 3 घंटे
3) 4 घंटे✔
4) 7 घंटे

Question 10.कोई धनराशि 8 वर्ष में स्‍वत: दुगुनी हो जाती है, तो ब्‍याज दर ( प्रतिशत में ) कितनी है ?
Options:
1) 8 ½%
2) 10%
3) 10 ½ %
4) 12 ½ %✔

Question 11.यदि ( x - 5)2 + (y - 2)2 + (z - 9)2 = 0 , तो (x + y - z) का मान क्‍या है ?
Options:
1) 16✔
2) -1
3) -2
4) 12

Question 12.बिन्‍दु P,Q और R एक वृत्‍त पर इस प्रकार हैं कि ∠PQR = 40° और ∠QRP = 60° तो केन्‍द्र में चाप QR द्वारा अंतरित कोण कितना है ?
Options:
1) 80°
2) 120°✔
3) 140°
4) 160°

Question 13.यदि α + β = 90° और α:β = 2:1,तो cosα व cosβ का अनुपात क्‍या है ?
Options:
1) 1:√3✔
2) 1:3
3) 1:√2
4) 1:2


Question 14.13851 में वह कौन-सी न्‍यूनतम संख्‍या जोड़ी जाए कि ऐसी संख्‍या प्राप्‍त हो जो 87 से पूरी तरह विभाज्‍य हो ?
Options:
1) 18
2) 43
3) 54
4) 69✔


Question 15.2 संख्‍याऍं 3:5 के अनुपात में है। यदि उन दोनो में 6 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 2:3 हो जाता है। वे संख्‍याऍं क्‍या है ?
Options:
1) 21 और 35
2) 30 और 50
3) 24 और 40
4) 18 और 30✔

Question 16.10 पार्सलों का औसत वजन 1.7 कि.ग्रा. है। एक नया पार्सल मिलाने पर औसत वजन 60 ग्राम कम हो जाता है। नए पार्सल का वजन कितना कि.ग्रा. है ?
Options:
1) 1.04✔
2) 1.08
3) 1.4
4) 1.8

Question 17.एक समद्विबाहु त्रिभुज ΔABC में , AB = AC और ∠A = 80° तथा ∠B और ∠C के द्विभाजक D पर मिलते हैं। ∠BDC किसके बराबर है ?
Options:
1) 90 o
2) 100 o
3) 130 o✔
4) 80 o

Question 18.13 से.मी. की त्रिज्‍या वाले वृत्‍त के केन्‍द्र से 12 से.मी. की दूरी पर जीवा की लंबाई कितनी है ?
Options:
1) 10 से.मी.✔
2) 5 से.मी.
3) 6 से.मी.
4) 12 से.मी.

Question 19.यदि Ɵ धनात्‍मक न्‍यून कोण है और 7cos2Ɵ + 3 sin2Ɵ = 4, तो θ का मान क्‍या है ?
Options:
1) 60 o✔
2) 30 o
3) 45 o
4) 90 o

Question 20.एक लम्‍ब वृत्‍तीय बेलनाकार छड़ के अनुप्रस्‍थ काट की त्रिज्‍या 3.2 dm. है। छड़ को गलाकर 8 सेमी. वाले बराबर-बराबर के 44 ठोस घन बनाए जाते हैं। छड़ की लंबाई कितनी है ?
(माना Π = 22/7 )
Options:
1) 56 से.मी.
2) 7 से.मी.✔
3) 5.6 से.मी.
4) 0.7 से.मी.

Question 21.एक टावर के तल से 4 मी. और 9 मी. की दूरी पर एक सीधी रेखा पर दो बिंदुओं से टॉवर के शीर्ष के उन्‍नयन कोण पूरक है। टावर की ऊँचाई कितनी है ?
Options:
1) 4 मी.
2) 7 मी.
3) 9 मी.
4) 6 मी.✔

Question 22. 60 से कम अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों की संख्‍या कितनी है ?
Options:
1) 12
2) 15
3) 33✔
4) 7


Question 23. छात्रों के औसत अंक कितने है ?
Options:
1) 53.2✔
2) 45.5
3) 60.2
4) 55.5


Question 24. 39 और 80 के बीच अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों की संख्‍या कितनी है ?
Options:
1) 22✔
2) 18
3) 37
4) 15

Question 25. 59 से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों का प्रतिशत कितना है ?
Options:
1) 13
2) 17
3) 34✔
4) 26

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website