SSC EXAM GK QUESTION 15

SSC EXAM GK QUESTION 15


Question 1. निम्नलिखित में से कौन सबसे ज्यादा ठोस अपरिष्ट उत्पन्न करता है?
Options:
1) कृषि
2) न्यूक्लियर पावर सयंत्र
3) उत्पादन उद्योग✔
4) पैकिंग उद्योग


Question 2. पोटेशियम परमैंगनेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धीकरण के लिए किया जाता है क्योंकि यह
Options:
1) अवकृत एजेंट है
2) एक आक्सिडाइसिंग एजेंट है✔
3) बन्धयीकरण एजेंट है
4) जल की अशुद्धियों को घोल देता है

Question 3. फसलों पर डी.डी.टी. का छिड़काव किस प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न करता है?
Options:
1) वायू तथा मृदा
2) फसल तथा वायु
3) मृदा तथा जल✔
4) वायू तथा जल

Question 4. पैन्क्रियास की कोशिकाएं, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती हैं, क्या कहलाती हैं?
Options:
1) थायमस
2) ऐस्ट्रोजेन
3) कार्पस ऐपीडिडायमिस
4) आइलैट्स ऑफ लैंगरहैन्स✔

Question 5. जब हम किसी वस्तु (पिण्ड) को देखते हैं तो रेटीना पर बनने वाला प्रतिबिंब कैसा होगा ?
Options:
1) वास्तविक तथा उल्टा✔
2) वास्तविक तथा सीधा
3) कल्पित तथा सीधा
4) कल्पित तथा उल्टा

Question 6. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प अलग है ?
Options:
1) लाइनक्स
2) विन्डोज़ 98
3) C++✔
4) विन्डोज़ 7

Question 7. गतिज ऊर्जा किस पर निर्भर करती है?
Options:
1) गतिशील /चलनशील पिण्ड के वेग पर
2) गतिशील पिण्ड के भार पर
3) गतिशील पिण्ड के दाब पर
4) गतिशील पिण्ड के वेग तथा भार दोनों पर✔

Question 8. किसी पदार्थ में ताप परिवर्तन के दौरान संभारित उष्मा ऊर्जा किस रूप में संग्रहित रहती है ?
Options:
1) उष्मा ऊर्जा
2) गतिज ऊर्जा✔
3) विभव ऊर्जा
4) गतिज तथा विभव ऊर्जा दोनों

Question 9. जब किसी तत्व के परमाणु की एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है तो उसे क्या कहते हैं?
Options:
1) आयसोबार
2) आयसोटोप✔
3) आयसोटोन
4) आयसोमर

Question 10. अशोक के शिलालेख पर किस लिपी का प्रयोग किया गया था?
Options:
1) ब्रह्मि✔
2) देवनागरी
3) गुरमुखी
4) संस्कृत

Question 11. स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वता के विचार, जिनसे भारत का राष्ट्रीय आंदोलन प्रभावित हुआ था, कहाँ से लिए गए थे?
Options:
1) अमरीकी क्रांति
2) रूसी क्रांति
3) चीनी क्रांति
4) फ्राँस की क्रांति✔

Question 12. संयुक्त राष्ट्र संघ में निम्नलिखित में से कौनसी काम काज की भाषा नहीं है?
Options:
1) फ्रेंच
2) ऐरेबिक
3) स्पैनिश
4) जापानी✔

Question 13. रिओ औलिंपिक्स में भाग लेनेवाले वह कौनसे टेनिस खिलाड़ी हैं जो सात बार औलिंपिक्स में भाग ले चुके हैं?
Options:
1) मारटीना नैवरातिलोवा
2) सेरेना विलियम्स
3) लिएंडर पेस✔
4) रौजर फैडरर

Question 14. औलिंपिक्स झंडे मे कितनी रिंग्स हैं?
Options:
1) 4
2) 5✔
3) 6
4) 7

Question 15. भारतीय सेना का तोपखाना विद्यालय (स्कूल ऑफ आर्टीलरी) कहाँ स्थित है?
Options:
1) खड़कवासला
2) देहरादून
3) देवलाली✔
4) रुड़की

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website