Teacher Exam Test Paper 10

Teacher Exam Test Paper 10


Q..1-चुंबी घाटी किन देशों के मध्य प्रतिच्छेदित स्थल पर स्थित है??
A-भारत,बांग्लादेश और तिब्बत 


B-तिब्बत,भूटान और नेपाल
C-भारत,भूटान और तिब्बत ✔✔
D-नेपाल,भूटान और भारत


Q..2-सविधान में कौन सा मूल अधिकार मानव के दुर्व्यापार को निश्चित करता है??
A- स्वतंत्रता अधिकार
B-शोषण के विरुद्ध अधिकार ✔✔
C-समता का अधिकार
D-संवैधानिक उपचारों का अधिकार

Q..3-सहारा मरुस्थल से लेकर भूमध्यसागरीय क्षेत्र को प्रवाहित होने वाली गर्म-धूल भरी पवन जानी जाती है??
A-फॉन
B-मिस्ट्रल
C-चिनूक
D-सिरोक्को✔✔

Q..4-वह साधन जिससे पृथ्वी पर सही स्थिति प्राप्त की जाती हे??
A- जी.पी.एस.✔✔
B-जी.आई.एस.
C-पी.एस.एल.वी.
D-जी.एस.एल.वी.

Q..5-सिलीगुड़ी गलियारे से होकर कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है??
A-राष्ट्रीय राजमार्ग-02
B-राष्ट्रीय राजमार्ग -30
C-राष्ट्रीय राजमार्ग-33
Dराष्ट्रीय राजमार्ग-31✔✔

Q..6-भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची "दल-बदल" विरोधी कानून से संबंधित है??
A-चौथी अनुसूची
B-10 वीं अनुसूची✔✔
C- 8 वीं अनुसूची
D-बारहवीं अनुसूची

Q..7-निम्नांकित में से कौन प्रधानमंत्री रहते समय राज्यसभा का सदस्य था/थे??
A-मोरारजी देसाई
B-इंदिरा गांधी ✔✔
C-चरण सिह
D-वी.पी.सिह

Q..8-अधिगम प्रक्रिया में सही कड़ी का चयन कीजिए??
A-लक्ष्य-समायोजन-प्रेरक-परिवर्तन ✔✔
B-परिवर्तन-लक्ष्य-प्रेरक-समायोजन
C-प्रेरक-लक्ष्य-समायोजन-परिवर्तन
D-समायोजन-प्रेरक-लक्ष्य-परिवर्तन

Q..9-निम्न में से कौन व्यक्तित्व के बुरे प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है??
A-सुपर ईगो की अधिकता
B-आकांक्षा की कमी
C-इंड ✔✔
D-ब्रह्म

Q..10-बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत है??
A-स्पीयरमैन
B-थॉर्नडाइक
C-कर्लिगर
D-गिलफोर्ड✔✔

Q..11-जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारंपरिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम है??
A-बावड़ी
B-खड़ीन ✔✔
C-कुंड
D-उकेरी

Q..12-रघुराज राजन की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य को माना गया है??
A-सबसे कम विकसित राज्य✔✔
B- कम विकसित राज्य
C-तुलनात्मक रुप से विकसित राज्य
D-विकसित राज्य

Q..13-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई है??
A-अनुच्छेद 154
B-अनुच्छेद 256
C-अनुच्छेद 243-बी ✔✔
D-अनुच्छेद 368

Q..14-हरित राजस्थान योजना आरंभ की गई थी??
A-2007 में
B-2004-05में
C-2002-03 में
D-2009-10में✔✔

Q..15-मरु विकास कार्यक्रम परियोजना है??
A-राज्य सरकार की
B-सार्वजनिक-निजी भागीदारी की
C-केंद्र सरकार की ✔✔
D-गैर-सरकारी संगठन की

Q.. 16समग्रता के सिद्धांत के प्रवर्तक हैं??
A-आर. एम. गैने
B-बी.एस.ब्लूम
C-वर्दीमर एंव अन्य✔✔
D-बी. एफ. स्केनर

Q..17-राजस्थान की पहली जातीय जनगणना प्रस्तावित थी??
A-15 अक्टूबर 2011 से
B-31 दिसंबर 2011 से
C-1 नवंबर 2011 से ✔✔
D-1 जनवरी 2012 से

Q..18-भारत में प्रमुख काजू उत्पादक राज्य हैं??
A-बिहार
B-केरल ✔✔
C-पंजाब
D-हिमाचल प्रदेश

Q..19-भारत का गोल्डन फाइबर कहलाता है??
A-सूती धागा
B-कृतिम धागा
C-ऊन
D-जूट✔✔

Q..20-बैंकों में "बेस रेट पद्धति"लागू की गई थी??
A- जुलाई 2008 से
B-अक्टूबर 2009 से
C-जुलाई 2010 से ✔✔
D-मार्च 2011 से

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website