कूटलेखन-कुटवाचन ( Coding and Decoding )
कूटलेखन कुटवाचन में किसी संदेश या सूचना को विशेष कोड द्वारा अर्थहीन करके कोडिंग की जाती है तथा दूसरा व्यक्ति इसी आधार पर संदेश सूचना को डिकोड करता है इसमें कुछ शब्द अक्षर और अंक दिए होते हैं जो विशेष नियम अनुसार होते हैं और उन्हीं नियमों की जांच करके उसकी भाषा का प्रयोग किया जाता है
कोडिंग ( CODING)
किसी अर्थपूर्ण शब्द को विशेष नियम के अनुसार अर्थहीन करने की विधि को कोडिंग कहते हैं
जैसे – Lokesh – MPLFTI / KPJFRI
इसमें लोकेश एक अर्थपूर्ण शब्द है जिसको कोडिंग के द्वारा परिवर्तित कर दिया गया है एक शब्द को एक एक समान नियमानुसार कितने भी शब्द बनाए जा सकते हैं
डिकोडिंग (Decoding)
किसी अर्थविहीन शब्द को विशेष नियमानुसार अर्थपूर्ण शब्द में परिवर्तित करने की विधि को डिकोडिंग कहते हैं KPJFRI- Lokesh
कोडिंग और डिकोडिंग के प्रश्नों को हल करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए
??
1. अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों का क्रमंकित मान पता होना चाहिए या याद होना चाहिए और इसके लिए आप EJOTY की सहायता से पूरी अंग्रेजी वर्णमाला आसानी से याद रख सकते हैं
E J O T Y
5 10 15 20 25
जैसे अंग्रेजी वर्णमाला का 12 अक्षर कौन सा है
10 वा अक्षर = J
12= 10+2 =12
J K L
12=L
2. कोडिंग और रिकॉर्डिंग के प्रश्नों को हल करते समय प्रत्येक अक्षर का विपरीत अक्षर भी ध्यान में होना चाहिए
विपरीत अक्षर
A- Z H-S
B – Y I- R
C – X J- Q
D- W K- P
E – V L – O
F -U M – N
G- T
TRICK -1
इसके लिए एक बेस्ट ट्रिक है वह
UF LOVE BY SHIRT G ( उफ लव बाई शर्ट जी)
की सहायता से विपरीत अक्षर याद कर सकते हैं
U – F , L – O , V- E , B – Y , S- H , I – R , T- G
TRICK- 2
योग विधि के द्वारा भी विपरीत अक्षर का पता लगाया जा सकता है इसमें दो अक्षरों का योग 27 होना चाहिए
जैसे- B =2
27-2=25
25 =Y
अक्षरों की क्रम व्यवस्था
अंग्रेजी वर्णमाला में सभी अक्षरों को दो व्यवस्थाओं के द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है
1. बाएं से दाएं की ओर
A -Z
2. दो दाएं से बाएं की ओर
Z-A
वृत्तीय क्रम व्यवस्था
1. दक्षिणावर्ती घूर्णन – घड़ी की सुइयों के चलने की दिशा में घूर्णन
2. वामावर्त घूर्णन – घड़ी की सुइयों के चलने की विपरीत दिशा में घूर्णन
परीक्षा में निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
1. अक्षरों का कोड संख्याओं के रूप में
इसमें आपको एक शब्द का कोड नंबर में दिया होगा और दूसरे का कोड पूछेगा जैसे
किसी सांकेतिक भाषा में CHAIR का कोड 39 हो तो उसी सांकेतिक भाषा में PANTHER का कोड क्या हुआ
C H. A. I. R = 3+ 8 + 1 + 9 + 18= 38
LIKE-
P. A. N. T. H. E. R. = 16+ 1 + 14 +20 + 8 + 5 + 18= 82
PANTHER= 82
2. संकेत में दिए गए अक्सर अपने स्थान से आगे या पीछे करके
इस प्रकार के प्रश्नों में आपको एक सांकेतिक भाषा में एक शब्द दिया होगा जिसको अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार आगे या पीछे करके उसका कोड दिया होगा और दूसरे शब्द का सांकेतिक भाषा में कोड आपसे पूछा जाएगा इसमें शब्द आगे पीछे एक या एक से अधिक भी हो सकता है
जैसे- किसी सांकेतिक भाषा में WRITE को VQHSD कहा जाए तो MIGHT को क्या कहा जाएगा
Solution-
इसमें एक शब्द पीछे वाला किया हुआ है
WRITE – VQHSD
MIGHT- LHFGS
ऐसे ही दो या दो अक्षरो को आगे पीछे भी किया जा सकता है
जैसे- किसी सांकेतिक भाषा में FATHER को HCVJGT कहा जाए तो SHIP को क्या कहा जाएगा
SOLUTION-
F. A. T. H. E R
+2. किया है सभी मे
H. C. V. J. G. T
SHIP में हर अक्षर में +2 करने पर
Ship = ujkr
संख्या कोडिंग
इस प्रकार के प्रश्नों में अक्षरों के कोड संख्याओं के रुप में दिए होते हैं तथा अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम से किसी भी प्रकार संबंध में होते हैं या नहीं भी हो सकते हैं
जैसे – *यदि RIPSLE को 613082 तथा WIFE को 4192 लिखा जाए तो उसी प्रकार PEWSL को कैसे लिखा जाएगा
SOLUTION-
R. I P. S. L E W. I F. E
6. 1.3. 0 8. 2 4. 1. 9. 2
P. E. W. S. L
3. 2. 4. 0. 8
ऐसे प्रश्नों को हल करते समय नोट डाउन करने की आवश्यकता नहीं है सीधा वहीं से उस अक्षर के क्रमागत संख्या को देखकर डायरेक्ट आंसर भी कर सकते हैं
शब्द प्रतिस्थापन कोडिंग
इस प्रकार के प्रश्न में एक शब्द दूसरे शब्द से जुड़ा हुआ होता है और प्रश्न को काफी बड़ा बनाए होता है उस पर आपको ज्यादा ध्यान न देकर सीधे जो पूछा जा रहा है सबसे पहले उसे पढ़े और उसी के अकॉर्डिंग आप प्रश्न में से उसका उत्तर लिख देवे
जैसे- यदि हवा को पानी , पानी को लाल, लाल को पीला , पीला को हरा कहा जाए तो बताइए खून का रंग कैसा होगा
Solution- देखिए इस प्रश्न में पूछा गया है कि खून का रंग कैसा होता है अब आपको पता है खून का रंग लाल होता है और प्रश्न में लाल को क्या कहा गया है वहीं इसका उत्तर है
प्रश्न लाल को पीला कहा गया है इसलिए पीला आंसर है
मिश्रित कोडिंग
इनमें तीन चार शब्दों को एक वाक्य में कोडेड किया होता है और दूसरे वाक्य में उसके संकेतबद्ध करके पूछा जाता है इसी प्रकार तीन चार वाक्य दिए होते हैं और उन्हीं वाक्य से एक शब्द को पहचानना होता है
जैसे- किसी सांकेतिक भाषा में ‘tim fu so’ का अर्थ she is good , ‘rim tin so’ का अर्थ he is bad तथा rim se tim का अर्थ good and bad हो तो is और bad का कोड क्या होगा ?
SOLUTION-
tim fu so’ ➖ she is good ,
‘rim tin so’ ➖ he is bad
rim se tim ➖ good and bad
पहले और दूसरे वाक्य में so कॉमन है इसलिए दोनों के सामने वाले वाक्य में भी केवल ही is कॉमन है ऐसे हमें इसका पता लग जाएगा is का कोड so है
और ऐसे ही दूसरे ओर तीसरे में rim कॉमन है ऐसे हमें इसका पता लग जाएगा bad का कोड rim है
प्रतीक कोडिंग
इस प्रकार के प्रश्नों के अंतर्गत अक्षरों को प्रतीकों के द्वारा दर्शाया गया होता है
जैसे एक खास कोड में SAID को #%35 के रूप में लिखा जाता है और RED को @65 के रूप में लिखा जाता है इस कोड में RAISE कैसे लिखा जाएगा
SOLUTION-
S A I D. R. E. D
#. %. 3. 5. @. 6. 5
अब RAISE
R = @ , A = % , I = 3 , S= # , E =6
RAISE= @%3#6
शर्तानुसार कोडिंग
इस प्रकार के प्रश्नों के अंतर्गत भिन्न-भिन्न अक्षरों के समूह/अंको केे नीचे अलग-अलग प्रकार के प्रतीक/अक्सर/अंक दिए होते हैं वह उसके नीचे कुछ शर्ते लगी हुई होती है उन्हीं शर्तों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के प्रश्नों को हल करना होता है
जैसे- दिए गए संख्या कोड और उनके नीचे दी गई शर्तों के आधार पर प्रश्न को हल करिए
अक्षर- P. A. J. I. M. E. R. U. K.
संख्या कोड – 2. 5. 8. 6. 1. 3. 9. 4. 7.
शर्तें
1 यदि पहला अक्षर व्यंजन और अंतिम अक्षर स्वर है तो दोनों को * के रूप में कोड किया जाता है
2. यदि पहला अक्षर स्वर और अंतिम अक्षर व्यंजन है तो दोनों को $ के रूप में कोड किया जाता है
Ex- R K P I J A
SOLUTION-.
R. K. P. I. J A
7. 2. 6. 8.
यहां पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर स्वर है इसलिए हमने शर्त नंबर 1 को लगाया है तथा बाकी में उनके नीचे दिए गए कोड को जैसे के तैसे लिख दिया गया है इस प्रकार से ऐसे प्रश्नों को सॉल्व किया जाता है