चुनाव कानून : Election law

चुनाव कानून : Election law


चुनाव कानून


Que. 1 = सविधान के किस अनुच्छेद में संसद तथा राज्यों की विधानसभाओ (Legislative Assembly) में अधिकतम सीटों सम्बन्धी प्रावधान है ?
【a】80,150
【b】75,150
【c】171,170
【d】81,170✔

Que.2 किसी राज्य में विधानपरिषद में अधिकतम एवं न्यूनतम सीटों का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
【a】170
【b】175
【c】180
【d】171 ✔

Que.3 = किस अनुसूची में लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) का आवंटन किया गया था ?
【a】1 ✔
【b】2
【c】3
【d】4

Que.4 = वर्तमान में संसदीय एवं विधानसभाई क्षेत्रों का सीमांकन किस जनगणना पर आधारित हैं ?
【a】1952
【b】1966
【c】1971 ✔
【d】2001

Que.5 = मूल रूप से अधिनियम कितने वर्ष की अवधि प्रदान करता है ?
【a】1
【b】2✔
【c】4
【d】5

Que.6 = सीमांकन अधिनियम(2002) का संसोधन कब नहीं हुआ था ?
【a】2003
【b】2005 ✔
【c】2008
【d】2016

Que.7 = विधान परिषदों में चुनाव के उद्देश्य से स्थानीय प्राधिकारी किस अनुसूची से सम्बंधित हैं ? 
【a】2
【b】3
【c】4 ✔
【d】5

Que.8 = लोकसभा एवं विभिन्न राज्यों के लिए कुल कितनी सीटे होंगी, साथ ही विभिन्न राज्यों की विधानसभाओ में कितनी सीटे होंगी, इसके लिए कब विभिन्न राज्यों की जनसंख्या को ध्यान में रखा गया था ?
【a】15.8.1947
【b】26.11.1949
【c】26.1.1950
【d】1.3.1950✔

Que.9 = कौनसा चुनाव चिन्ह आदेश , संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों से सम्बंधित राजनीतिक दलों की मान्यता के लिए चुनाव चिन्ह के ब्यौरे, आरक्षण, विकल्प तथा आवंटन का प्रावधान करता है ?
【a】1950
【b】1952
【c】1962
【d】1968✔

Que.10 = विधानपरिषद की सीटों का आवंटन किस अनुसूची में किया गया है ?
【a】1
【b】2
【c】3✔
【d】4

Que.11 संविधान के किस अनुच्छेद में संसद तथा राज्यों की विधानसभाओं में अधिकतम सीटों की संख्या संबंधी प्रावधान दिए गए हैं ?
【a】अनुछेद 81,142
【b】अनुच्छेद 81,170✔
【c】अनुछेद 80,175
【d】उपरोक्त सभी।

Que.12 अनुच्छेद 171 प्रावधान करता है ?
【a】 किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम एवं न्यूनतम सीटों का प्रावधान।

【b】 किसी राज्य की विधान परिषद में अधिकतम एवं न्यूनतम सीटों का प्रावधान✔

【c】 दोनों
【d】 इनमें से कोई नहीं।

Que.13 जनप्रतिनिधित्व अधिनियम संबंधित है ?
【a】 1950✔
【b】 1955
【c】 1963
【d】 2000

Que.14 सीमांकन अधिनियम किस वर्ष है प्रभावी हुआ ?
【a】 1986
【b】 1992
【c】 2002✔
【d】2008

Que.15 वर्तमान में संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों का सीमांकन किस वर्ष की जनगणना पर आधारित है ?

【a】 1971 census ✔

【b】 2001 census

【c】 2011 census

【d】 उपरोक्त सभी।

Que.16 संघ शासित क्षेत्र ( Union Territory) अधिनियम किस वर्ष से लागू हुआ ?
【a】1955
【b】1963✔
【c】1975
【d】2002

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


Kapil, दीपक मैठाणी, कपिल झुंझुनूं,त्रिपाठी जी, लोकेश जी सर, दिनेश भाई जी, पी एस जी शेखावत, कंचन पीरथानी दीदी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website