दिल्ली सल्तनत स्थापत्य कला एवं सस्कृंति

दिल्ली सल्तनत स्थापत्य कला एवं सस्कृंति
(Architectural arts and culture of Delhi Sultanate)


Q.1 भारत मे पहली तुर्क मस्जिद कोनसी थी तथा इसका निर्माणकर्ता खोन था ?
(A) कुव्वत उल इस्लाम-कुतुबुद्दीन ऐबक 1197✔
(B) दीन पनाह मस्जिद-इल्तुतमिश 1198
(C) आइन उल मुल्क-मुहम्म्द गौरी-1194
(D) होज ए अलाई मस्जिद-महमूद गजनवी1198

Q.2 कुतुबमीनार के बारे मे कोनसा कथन सही है ?
(A) इसका निर्माण सन् 1199 कुतुबद्दीन ऐबक ने करवाया
(B) इसे इल्तुतमिश ने पूरा करवाया
(C) इसकी वर्तमान ऊचाई 240 फीट है
(D) सभी सही✔

Q3.लोदी स्थापत्य का सर्वश्रेष्ठ नमूना है ?
(A) एकलखा मस्जिद
(B) अदीना मस्जिद
(C) मोठ की मस्जिद✔
(D) इनमे से कोई नही

Q.4 इण्डो-इस्लामिक कला का सबसे पहला उदाहरण कोनसा है ?
(A) कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद✔
(B) कुतुबमीनार
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) निजामुद्दीन ओलिया की दरगाह

Q.5 निम्न मे से भारत आने वाला पहला विदेशी यात्री कौन था ?
(A) अब्दुर्रज्जाक
(B) विस्कोडिगाम
(C) बर्नियर
(D) इब्बबतूता✔

Q.6 निम्न मे से किसे 'फारसी का होमर' कहा गया है ?
(A) फिरदोसी✔
(B) अमीर खुसरो
(C) उतबी
(D) अल बरूनी

Q.7 दिल्ली सल्तनत से संबधित प्रथम ऐतिहासिक रचना व दिल्ली सल्तनत का प्रथम सरकारी संकलन है ?
(A) तबकात ए नासिरी
(B) मिफ्ताह उल फुतूह
(C) चचनामा
(D) ताज उल मासिर✔

Q.8 निम्न मे से कोनसी जगह शिराज ए हिन्द के नाम से जानी जाती है ?
(A) मालवा
(B) खानदेश
(C) सोनारगाँव
(D) जौनपुर✔

Q.9 संगीत के क्षेत्र मे सबसे पुराना ग्रंथ माना जाता है ?
(A) संगीत समुद्र- गोपाल नायक
(B) संगीत ए आला-अलबरूनी
(C) संगीत ए मनसवी-अमीर खुसरो
(D) संगीत रत्नाकर-शांरगदेव✔

Q.10 जहाँपनाह नगर के स्थापक थे ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक✔
(B) फिरोज तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) शाहजहाँ

Q.11 प्रसिद्ध भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए'किस के द्वारा लिखा गया है ?
(A) संत तुकाराम
(B) नरसी मेहता✔
(C) तुलसीदास
(D) इनमे से कोई नही

Q.12 सुमेलित कीजिए ?
स्मारक------निर्माता
(1) उषा मस्जिद (A) बलबन
(2) जमातखाना (B) मुहम्मद तुगलक
(3) आदिलाबाद का किला(C) अलाउद्दीन खिलजी
(4) लाल महल (D) मुबारक शाह खिलजी
1 2 3 4
(1) A B C D
(2) D C B A✔
(3) C D B A
(4) B D A C

Q.13 मध्यकाल मे खराज क्या था ?
(A) भू-सम्पति हस्तांतरण पर कर
(B) भूमि पर कर माफी
(C) सिचित भूमि पर कर
(D) कृषि पर कर✔

Q.14 निम्न मे से बेमेल को छाटिए ?
(A) हिण्डोला महल-माँडू
(B) अढाई दिन का झोपडा-अजमेर
(C) सीरी का महल-बीकानेर✔
(D) जमात खा मस्जिद-दिल्ली

Q.15 आधुनिक भूगोल का महान पिता कहा जाता है ?
(A) मार्कोपोलो✔
(B) निकोलो कोंटी
(C) इरेडिट्स
(D) कल्हण

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website