दिल्ली सल्तनत स्थापत्य कला एवं सस्कृंति (Architectural arts and culture of Delhi Sultanate)
Q.1 भारत मे पहली तुर्क मस्जिद कोनसी थी तथा इसका निर्माणकर्ता खोन था ? (A) कुव्वत उल इस्लाम-कुतुबुद्दीन ऐबक 1197✔ (B) दीन पनाह मस्जिद-इल्तुतमिश 1198 (C) आइन उल मुल्क-मुहम्म्द गौरी-1194 (D) होज ए अलाई मस्जिद-महमूद गजनवी1198
Q.2 कुतुबमीनार के बारे मे कोनसा कथन सही है ? (A) इसका निर्माण सन् 1199 कुतुबद्दीन ऐबक ने करवाया (B) इसे इल्तुतमिश ने पूरा करवाया (C) इसकी वर्तमान ऊचाई 240 फीट है (D) सभी सही✔
Q3.लोदी स्थापत्य का सर्वश्रेष्ठ नमूना है ? (A) एकलखा मस्जिद (B) अदीना मस्जिद (C) मोठ की मस्जिद✔ (D) इनमे से कोई नही
Q.4 इण्डो-इस्लामिक कला का सबसे पहला उदाहरण कोनसा है ? (A) कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद✔ (B) कुतुबमीनार (C) फतेहपुर सीकरी (D) निजामुद्दीन ओलिया की दरगाह
Q.5 निम्न मे से भारत आने वाला पहला विदेशी यात्री कौन था ? (A) अब्दुर्रज्जाक (B) विस्कोडिगाम (C) बर्नियर (D) इब्बबतूता✔
Q.6 निम्न मे से किसे 'फारसी का होमर' कहा गया है ? (A) फिरदोसी✔ (B) अमीर खुसरो (C) उतबी (D) अल बरूनी
Q.7 दिल्ली सल्तनत से संबधित प्रथम ऐतिहासिक रचना व दिल्ली सल्तनत का प्रथम सरकारी संकलन है ? (A) तबकात ए नासिरी (B) मिफ्ताह उल फुतूह (C) चचनामा (D) ताज उल मासिर✔
Q.8 निम्न मे से कोनसी जगह शिराज ए हिन्द के नाम से जानी जाती है ? (A) मालवा (B) खानदेश (C) सोनारगाँव (D) जौनपुर✔
Q.9 संगीत के क्षेत्र मे सबसे पुराना ग्रंथ माना जाता है ? (A) संगीत समुद्र- गोपाल नायक (B) संगीत ए आला-अलबरूनी (C) संगीत ए मनसवी-अमीर खुसरो (D) संगीत रत्नाकर-शांरगदेव✔
Q.10 जहाँपनाह नगर के स्थापक थे ? (A) मुहम्मद बिन तुगलक✔ (B) फिरोज तुगलक (C) इल्तुतमिश (D) शाहजहाँ
Q.11 प्रसिद्ध भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए'किस के द्वारा लिखा गया है ? (A) संत तुकाराम (B) नरसी मेहता✔ (C) तुलसीदास (D) इनमे से कोई नही
Q.12 सुमेलित कीजिए ? स्मारक------निर्माता (1) उषा मस्जिद (A) बलबन (2) जमातखाना (B) मुहम्मद तुगलक (3) आदिलाबाद का किला(C) अलाउद्दीन खिलजी (4) लाल महल (D) मुबारक शाह खिलजी 1 2 3 4 (1) A B C D (2) D C B A✔ (3) C D B A (4) B D A C
Q.13 मध्यकाल मे खराज क्या था ? (A) भू-सम्पति हस्तांतरण पर कर (B) भूमि पर कर माफी (C) सिचित भूमि पर कर (D) कृषि पर कर✔
Q.14 निम्न मे से बेमेल को छाटिए ? (A) हिण्डोला महल-माँडू (B) अढाई दिन का झोपडा-अजमेर (C) सीरी का महल-बीकानेर✔ (D) जमात खा मस्जिद-दिल्ली
Q.15 आधुनिक भूगोल का महान पिता कहा जाता है ? (A) मार्कोपोलो✔ (B) निकोलो कोंटी (C) इरेडिट्स (D) कल्हण
0 Comments