Welcome to नगरीय विकास और नगर योजना MCQ for free preparation for all Government Job Exams.
To get more such quizzes, please send whatsapp message to 9015746713. (इस तरह के और क्विज़ प्राप्त करने के लिए, कृपया 9015746713 पर व्हाट्सएप संदेश भेजें)
1.
परियोजना घोषणा की तारीख से कितने समय के भीतर नगरपालिका प्रारूप तैयार करेगी?
2.
धारा 180 में नगरपालिका से स्कीम बनाने की अपेक्षा करने की शक्ति किसे है?
3.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम मास्टर विकास योजना निम्न मामलों में उपबंध करेगी?
4.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम द्वारा 165 के योजना प्रवर्तन के कितने समय के अंदर पुनरीक्षण किया जा सकता है?
5.
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम अनुसार मंजूर योजना का उल्लंघन करते हुए निर्माण करने पर दोषसिद्धि पर दंडित किया जाएगा?
6.
धारा 175 के अधीन पुनर्विकास स्कीम विरचित करेगा?
7.
नगर पालिका नई नियमित लाइन विहित करने से कितने समय पहले नोटिस लगाएगी?
8.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम धारा 165 के योजना प्रवर्तन के कितने समय के अंदर पुनरीक्षण किया जा सकता है?
9.
वार्षिक नगरपालिका योजना किस कालावधि के लिए तैयार की जाएगी?
10.
मास्टर विकास योजना किस कालावधि के लिए तैयार की जाएगी?
11.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अध्याय 11 में किन धाराओं का वर्णन किया गया है?
12.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की किस धारा के अंतर्गत किसी परियोजना या स्कीम का Modification या Withdrawal किया जा सकेगा?
13.
अधिनियम 2009 की कौन सी धारा के तहत भवन के उपयोग और विकास पर निर्बंधन के प्रावधान लागू होगे?
14.
राजस्थान नगर पालिका 2009 के अंतर्गत धारा 194 (क) किस वर्ष में जोड़ी गई है?
15.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 195 वर्णित औपचारिकताएं जब भवन निर्माता या के विकासकर्ता द्वारा पूरी कर दी जाएंगी तब नगरीय निकाय किसी भवन के संबंध में कौन सा दस्तावेज जारी करेगी?
16.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 किस धारा के अंतर्गत सभी प्रकार के भवनों के निर्माण से संबंधित उपबंध बनाए गए हैं?
17.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 किस धारा के अंतर्गत भवनों की सतह के संबंध में प्रावधान किया गया है?
18.
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 किस धारा के अंतर्गत नगरीय निकाय को सभी सार्वजनिक मार्गों पर फुटपाथों का अनिवार्य उपबंद करना होगा?
19.
कोने पर स्थित भवन के किसी भी भाग को यदि नगरीय निकाय उचित समझे Acquire करने पर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की किस धारा के अंतर्गत क्षतिपूर्ति का निर्धारण करने का प्रावधान किया गया है?
20.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 187 के अंतर्गत उत्सवों एवं त्योहारों के दौरान मार्गों पर अस्थायी परिनिर्माण का अनुज्ञा पत्र किस कालावधि तक होगा?