प्रकाश ( LIGHT )

प्रकाश ( LIGHT )


Q.1समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है-
A.अनन्त ✔
B.शूञ
C.+5cm
D.-5cm

Q.2लैंस की क्षमता का SI मात्रक होता है -
A.जूल
B.डायोप्टर ✔
C.वाट
D.कैन्डेला

Q.3यन्ग के प्रयोग में दीप्त व अदीप्त फ़्रिज्मो की तीव्रता 4:1 है तो कलासम्बध स्त्रोतो के आयामो का अनुपात होगा-
A.4:1
B.3:1✔
C.2:1
D.1:1

Q.4प्रकाश की दो तरंगो की तीव्रताये l व 4l  है तो अध्यारोपण के पश्चात परिणामी तरंग की अधिकतम तीव्रता होगी -
A.5l
B.9l ✔
C.16l
D.25l

Q.5हमेशा किसी वस्तु का छोटा व आभासी प्रतिबिम्ब किस दर्पण मे दिखाई देता है
A.समतल
B.उत्तल ✔
C.अवतल
D.कोई नहीं

Q.6एक प्रकाश पुन्ज वायु से जल मे प्रवेश करता है तो कौन अपरिवर्तित रहेगा-
A.आवृति ✔
B.तरन्गदैर्ध्य
C.चाल
D.सभी

Q.7एक उत्तल लैंस को पानी में डूबाने पर इसकी क्षमता-
A.बढ जाती है
B.घट जाती है ✔
C.अपरिवर्तित
D.कोई नहीं

Q.8जब प्रकाश की किरण कांच के स्लैब में प्रवेश करती है तो इसकी तरंगदैर्ध्य--
A.घटती है
B.बढती है
C.अपरिवर्तित
D.आकड़े अपूर्ण ✔

Q.9कौनसी घटना प्रकाश की अनुप्रस्थ प्रकृति को सिद्ध करती है-
A.ध्रुवण ✔
B.विवर्तन
C.प्रकीर्णन
D.व्यतिकरण

Q.10एन्डोस्कोपी प्रक्रिया में प्रयुक्त किया जाता है-
A.प्रकाशिक तन्तु ✔
B.एक बारिक रबर की नली
C.पतला चान्दी का तार
D.इनमे से कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website