बाल विकास ( CHILD DEVELOPMENT ) QUESTION-10

बाल विकास ( CHILD DEVELOPMENT ) QUESTION-10


01- किसी जाति में भुण अवस्था से लेकर प्रौढास्तथा तक परिवर्तन कहलाता है ?
(A) व्रद्धि            (B) विकास
(C) बाल विकास (D) B और C

(D) B और C ✔
व्याख्या:- "किसी जाति में भुण अवस्था से लेकर प्रौढास्तथा तक परिवर्तन को विकास कहते है और ये बाल-विकास का ही एक भाग है"

02- बाल-मनोविज्ञान अधिक बल देता है ?
(A) विकास   (B) व्यवहार
(C) विषय-वस्तु (D) सभी

(D) सभी✔
व्याख्या:- "बाल- मनोविज्ञान,व्यवहार,विकास,विषय-वस्तु पर  अधिक बल देता"

03- प्याजे ने अवस्थाओ को कहा है.?
(A) वर्ष       (B) age
(C) अवधि   (D) काल

(C) अवधि✔
व्याख्या:- "समज्ञानात्मक विकास के जन्मदाता जिन प्याजे ने चार अवस्थाओ(Stages) में विभाजित किया है I अस्वथा (Stage) को प्याजे ने अवधि(Period) कहा है I"

04- बालक दुसरो की राय/ विचार स्वीकार करता है.?
(A) 5-6   (B)10-12
(C)7-9    (D) B और C सही है

(D) B और C सही है✔

व्याख्या:- "प्याजे की मूर्त क्रिया अवधि जो की 7-12 वर्ष की होती है इस में प्याजे ने प्रमुख विशेषताएँ बताई है.. मूर्त वस्तुओ, समस्याओ की लिए तार्किक चिन्तन एंव दुसरो की राय/विचार स्वीकार करना"

05- बालक का अह्रम केन्दित होता है ?
(A) 1-2  (B) 1-7
(C) 5-7  (C) 3-5

(C) 5-7✔
व्याख्या:- "प्याजे ने पुर्व क्रिया अवधि 1 से 7 वर्ष तक बताई है जिसे दो भागों में बाटा गया"
1- आत्म केन्दित(1-4 वर्ष)
2- सहज- बुद्धि (5-7 वर्ष)
इस अवस्था में बालक अहम् केन्द्रीत होता है

06- अण्डाणु से शुक्राणू के निषेचन का परिणाम एक कोशिका होती है वह कहलाता है ?
(A) युगमजन
(B) युग्मनज
(C) विभेदीकरण
(D) एकिकरण

(B) युग्मनज✔
व्याख्या:- "अण्डाणु से शुक्राणू के निषेचन का परिणाम एक कोशिका होती है उस युग्मनज कहते है"

07- स्नायूमण्डल, हड्डियो में परिवर्तन कहलाता है ?
(A) युगमजन
(B) युग्मनज
(C) विभेदीकरण
(D) एकिकरण

(C) विभेदीकरण✔
व्याख्या:- "स्नायूमण्डल, हड्डियो में परिवर्तन को विभेदीकरण कहते है"

08- विभिन्न ऊतकों में समन्वय से एक तंत्र बनने की प्रकिया कहलाती है ?
(A) युगमजन
(B) युग्मनज
(C) विभेदीकरण
(D) एकिकरण

(D) एकिकरण✔
व्याख्या:- "विभिन्न ऊतकों में समन्वय से एक तंत्र बनने की प्रकिया को एकिकरण कहते है"

09- शिक्षक को बाल्यावस्था एंव किशोरावस्था में शारीरिक एंव मानसिक विकास की विशेषताओं एंव उनके प्रभावक कारकों का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि ?
(A) उसे बालकों की कमियो का ज्ञान हो जाता है I
(B) अधिगम सरल हो जाता है I
(C) वह छात्रो में जिज्ञासा उत्पन्न कर सकता है I
(D) वह अपने इस ज्ञान को प्रेरक के रूप में प्रयुक्त कर सकता है I

(B) अधिगम सरल हो जाता है I✔

10- संवेगो को छिपाने या छदम रूप से अभिव्यक्त करने की प्रवर्ति विकसित होती है ?
(A) बाल्यावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

(C) किशोरावस्था✔

11- बाल-विकास को सर्वाधिक प्रभावीत करने वाला कारक है ?
(A) यौन-शिक्षा
(B)सुन्दर विद्यालय
(C) खेलकूद का मैदान
(D) बुद्धि परीक्षण

(C) खेलकूद का मैदान✔

12- प्रथम मनोवैज्ञानिक जिन्होंने व्यक्ति को "जन्म से ही क्रियाशील एंव सुचना प्रक्रमणीत" प्राणी माना है ?
(A)ब्रूनर      (B) प्याजे
(C) अरस्तु   (D) जॉन डी.वी.

(B) प्याजे✔

व्याख्या:- "प्याजे ही प्रथम मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने व्यक्ति को "जन्म से ही क्रियाशील एंव सुचना प्रक्रमणीत" प्राणी माना था"

13- किसने चरित्र को "आदतों का पुंज" कहा है ?
(A)स्किनर  (B)माइकेल
(C) बाउले  (D) सेमुअल स्माइल

(D) सेमुअल स्माइल✔

14- मनोविज्ञानी गुड़एनफ के अनुसार व्यक्ति के सम्पूर्ण मानसिक विकास का कितना भाग 3 वर्ष तक की आयु में हो जाता है ?
(A) 1/4 भाग    (B)1/3 भाग
(C)1/2 भाग     (D) 3/4 भाग

(C)1/2 भाग✔

15- शारिरिक विकास का क्षेत्र है ?
(A) स्नायुमण्डल
(B) हड्डियों में व्रद्धि
(C) मांसपेशियो में व्रद्धि
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी ✔

16- हांथो और पैरो का अनुपात जीवन पर्यन्त रहते है ?
(A) एक समान
(B) अलग-अलग
(C) हाथ छोटे जबकि पाँव बड़े
(D) पाँव छोटे जबकि हाथ बड़े

(A) एक समान✔

17- सामान्य रूप से मानव में दाँतो की संख्या हो सकती है ?
(A) 25
(B) 26
(C) 28
(D) कोई नही

(C) 28✔
व्याख्या:- "6 वर्ष की आयु में दूध के दाँत गिरने लग जाते है, 12 वर्ष की आयु तक 20 स्थाई दाँत आजाते है 13 वर्ष में दाँतो की संख्या 28 हो जाती है जो की सभी मानव में सामान्य रूप से होते है I जबकि किसी किसी मानव में आखरी के चार दाँत निकल आते है जिसे अक्ल दाढ कहते है तब दाँतो की संख्या 32 तक पूछ जाती है अक़्ल दाढ़ 13 से 25 वर्ष की आयु में निकलती हे ये आयु हो जाने के बाद ये दाँत नही निकलते"

18- भाषा विकास के अंग है ?
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) ज्ञानात्मक
(D) A व B दोनों

(D) A व B दोनों✔
व्याख्या:- "भाषा विकास के अंग शारीरिक तथा मानसिक शक्तियो के विकास पर निर्भर होते है I ये अंग कुछ आगे पीछे अथवा समान्तर बहती हुवी धारा के रुप में विकसित होती है"

19- विकास का वह सिद्धांत कौन-सा है जो की यह बताता है की परिवार में छोटा बच्चा अपने से बड़ो को देखकर, सुनकर, उनका अनुकरण(नकल) करते हुए सीखता है ?
(A) परम्परा सम्बंधी सिद्धांत
(B) परस्पर सबंध का सिद्धातं
(C) वयक्तिगत विभिन्नता का सिद्धांत
(D) इस में से कोई नही

(D) इस में से कोई नही✔
व्याख्या:- "परिवार में छोटा बच्चा अपने से बड़ो को देखकर, सुनकर, उनका अनुकरण(नकल) करते हुए सीखता है यह "वंशानुक्रम व वातावरण की अन्त: क्रिया का सिद्धांत बताता है"

20- बालक सर्वप्रथम उतेजना का अनुभव करता है और बाद में संवेगो को प्रकट करता है I बालक का बचपन में रोने का तरीका अलग- थोड़ा बड़ा होने पर थोडा-सा अलग और थोड़ा और बड़ा होने पर मन ही मन करता है में सिद्धांत हे ?
(A) समान प्रतिमान का सिद्धांत
(B) सामन्य से विशिष्ट का सिद्धांत
(C) वंशानुक्रम का सिद्धांत
(D) उपर्युक्त सभी का योग

(B) सामन्य से विशिष्ट का सिद्धांत✔

व्याख्या:- "सामन्य से विशिष्ट का सिद्धांत के अनुसार बालक पहले सामन्य क्रियाएँ करता है और बाद में विशिष्ट क्रियाएँ करता है "

21- किस मनोवैज्ञानिक ने कहा की शेशवावस्था में बालक के हांथ-पैर व नैत्र उसके प्रारम्भिक शिक्षक होते है ?
(A) रोस       (B) रूसो
(C) टोलमेन  (D) बीजमेंन

(B) रूसो✔

22- बालक के जन्म के कितने दिनों बाद उस का वजन वापस या पुनः बढ़ने लग जाता है ?
(A) 3 दिन बाद
(B) 7 दिन बाद
(C) 5 दिन बाद
(D) वजन तो रुकता नही है वोतो जैसा आहार दोंगे वो वैसे ही बढ़ता रहेगा I

(B) 7 दिन बाद✔
व्याख्या:- "शेशवावस्था को बालक के अधिगम का कठीनाई काल कहा जाता है I उसे बाहरी वातावरण हवा, धुप, धूल-मिट्टी आदि की आदत नही होती है, बालक का जन्म के समय का वजन लगभग 7 दिन तक घटता रहता है, जब वह वातावरण के अनुकूल हो जाता है, तो 7 दिन बाद उस का वजन पुनः बढ़ने लगता है"

23- "लड़का-लड़के के साथ और लड़की-लड़की के साथ खेलना व रहना पसन्द करते है I इस अवस्था में समलैगीक भावना अधिक रहती है तथा बालक इस अवस्था में स्वय को परिपक्व या समझदार दिखाने की कोशिश करता है"- यहां किस अवस्था की बात हो रही है ?
(A) किशोरावस्था
(B)बाल्यावस्था
(C) उत्तर किशोरावस्था
(D) पुर्व किशोरावस्था

(B)बाल्यावस्था✔

व्याख्या:- "रॉस के अनुसार- लड़का-लड़के के साथ लड़की-लड़की के साथ खेलना व रहना पसन्द करते है I इस अवस्था में समलैगीक भावना अधिक रहती है तथा बालक इस अवस्था में स्वय को परिपक्व या समझदार दिखाने की कोशिश करता है इसलिए इसे मिथ्या परिपक्वता काल कहा जाता है"

24- माना की 6 माह के शिशु का वजन 5 Kg है तो 1 वर्ष बाद उस का वजन हो जायेगा ?
(A) 10 KG       (B) 15 KG
(C) 15.5 KG    (D) 9.5 KG

(B) 15 KG✔

व्याख्या:- 1 सप्ताह बाद शिशु का वजन पुन: जब बढ़ने लगता हे I तो 6 माह में शिशु का वजन दुगना हो जाता है I 1 वर्ष में शिशु का वजन लगभग उसी वजन का तिगुना हो जाता है I"
?प्रश्न अनुसार 5 Kग का शिशु है तो 5 के 3 गुना 15Kg होगा?
ध्यान रहे मनोवेज्ञानिको ने 1 वर्ष में बालक का वजन लग-भग 9.5 किलोग्राम हो जाता है यह माना है ⚠

25- हड्डियों के जुड़ने को कहा जाता है ?
(A) दृढ़ीकरण
(B) विभेदिकरण
(C) अस्थिकरण
(D) एकीकरण

(C) अस्थिकरण✔

व्याख्या:- स्नायुमण्डल, हड्डियों में परिवर्तन को विभेदिकरण कहते है,
दृढ़ीकरण- हड्डियों का मजबूत होना
हड्डियों का जुड़ना अस्थिकरण कहलाता है

26- "बालक जब लगभग 6 वर्ष का हो जाता है तब उसकी मानसिक योग्यताओ का लगभग पुर्ण विकास हो जाता है"- कथन है ?
(A) कीलपैट्रिक
(B) रॉस
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) जॉन लॉक

(C) क्रो एण्ड क्रो✔

27- नवजात शिशु के आगे कोई भी वस्तु लाने पर वह हाथ-पैरो से उस वस्तु को पकड़ने की कोशिश करता है इस क्रिया को कहते है ?
(A) मोरो अवस्था
(B) रूटिंग अवस्था
(C) बेबीन्सकी अवस्था
(D) शेशवावस्था

(A) मोरो अवस्था ✔
व्याख्या:-मोरो अवस्था- नवजात शिशु के आगे कोई भी वस्तु लाने पर वह हाथ-पैरो से उस वस्तु को पकड़ने की कोशिश करता है इस क्रिया को मोरो अवस्था कहते है I
रूटिंग अवस्था- नवजात शिशु के गाल को छुने पर वह अपना मुँह खोलता है इस क्रिया को रूटिंग अवस्था कहते है
बेबीन्सकी अवस्था- नवजात शिशु के पैर के तलवे को हाथ लगाने या ठोकने पर उंगलियो को आगे की और मोड़ता है इस बेबीन्सकी अवस्था कहते है

28- लड़को की ह्रदय की धड़कन 72 बार 1 मिनट में धड़कती है तो लड़कियो की कितनी बार धड़कती होगी ?
(A) 72 बार ही
(B) 71 बार
(C) 66-70 बार
(D) 68-72 बार

(C) 66-70 बार✔
व्याख्या:- किशोरावस्था में आकर लड़को की ह्रदय की धड़कन 72 बार  धड़कती है और वही लड़कियो की 66-70 बार धड़कती है

29- दिन, समय, दिनांक, वार, सिक्के की पहचान याद कर लेता है ?
(A) 8 वर्ष में   (B) 9 वर्ष में
(C) 10 वर्ष में (D) 11 वर्ष में

(B) 9 वर्ष में✔

व्याख्या:- 6 वर्ष में- चित्र की वस्तुओ के वर्णन, 14-15 तक गिनती सुनाने की योग्यता आ जाती है I तथा स्मरण शक्ति का भी विकास होने लगता है I
7 वर्ष में- साधारण वस्तुओ में अन्तर बता देता है I
8 वर्ष में- छोटी कविता या कहानी याद कर लेता है I लम्बे वाक्यो को दोहरा लेता है I
9 वर्ष में- दिन, समय, दिनांक, वार, वर्ष व सिक्के की पहचान याद कर लेता है I
10 वर्ष में- छोटी कहानी याद कर लेता है I
11 वर्ष में- बालक में तर्क, जिज्ञासा व निरीक्षण शक्ति का विकास हो जाता है I ( ये प्रश्न REET-2015, 7 फ़रवरी 2016 को हुवे पेपर लेवल 1 में पूछा गया था)

30- कितने दिन/सप्ताह /माह/वर्ष का बालक अपने माता-पिता को फचानने लग जाता है ?
(A) 3 सप्ताह का
(B) 3 माह का
(C) 3 वर्ष का
(D) 3 दिन का

(B) 3 माह का✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website