प्रश्न-1. "जीवन के प्रथम दो वर्षों में बालक अपने भावी जीवन का शिलान्यास करता है।" यह कथन है- (a) स्टैंग (b) रॉस (c) एडलर (d) ब्रिजेस A✔
प्रश्न-2. "बाल्यावस्था को 'काम की प्रसुप्तावस्था' किसने कहा है"- (a) किलपैट्रिक (b) जोन्स (c) रॉस (d) सिग्मंड फ्रायड D✔
प्रश्न-3. "शिशु कल्पना का नायक है अतः उसका भली प्रकार निर्देशन अपेक्षित है"- (a) रॉस (b) एडलर (c) गैसल (d) स्टैंग A✔
प्रश्न-4. "बाल्यावस्था को प्रतिद्वंद्वात्मक समाजीकरण का काल" कहा है- (a) बर्ट (b) ब्लेयर (c) किलपैट्रिक (d) सिम्पसन C✔
प्रश्न-5. "किशोरावस्था अपराध प्रवृति के विकास का नाजुक समय है।" यह कथन है- (a) गैसल (b) एडलर (c) रॉस (d) वेलेंटीन D✔
प्रश्न-6. "बीसवीं शताब्दी बालकों की शताब्दी है।" यह कथन है- (a) स्किनर (b) क्रो & क्रो (c) रूसो (d) स्किनर B✔
प्रश्न-7. "बालक प्रथम 6 वर्ष में बाद के 12 वर्ष से भी दुगुना सीख जाता है।" यह कथन है- (a) फ्रायड (b) जुंग (c) गैसल (d) टरमन C✔
प्रश्न-8. "दो वर्ष की उम्र तक बालक में लगभग सभी संवेगों का विकास हो जाता है।" यह कथन है- (a) स्टैंग (b) गार्टन (c) ब्रिजेस (d) सिम्पसन C✔
प्रश्न-9. किसने "बाल्यवस्था को जीवन का अनोखा काल" कहा है- (a) रॉस (b) कोहलर (c) कोल एवं ब्रूस (d) गैसल C✔
प्रश्न-10. किसने "शैशवावस्था को सीखने का आदर्शकाल" कहा है- (a) वैलेंटाइन (b) बर्ट (c) जोन्स (d) एडलर A✔
प्रश्न-11."शिशु में काम प्रवृति बहुत प्रबल होती है पर वयस्कों की भाँति उसकी अभिव्यक्ति नहीं होती है।" यह कथन है- (a) ब्रूस (b) ब्लेयर (c) गैसल (d) सिग्मंड फ्रायड D✔
प्रश्न-12. शैशवावस्था में सीखने की सीमा व तीव्रता विकास की अन्य अवस्था से बहुत अधिक होती है।" यह कथन है- (a) रूसो (b) वाटसन (c) गैसल (d) फ्रायड B✔
प्रश्न-13. "किशोरावस्था, शैशवावस्था की पुनरावृत्ति है।" यह कथन है- (a) रॉस (b) बर्ट (c) न्यूमैन (d) ब्रिजेस A✔
प्रश्न-14. "ऐसा शायद ही कोई खेल हो जिसे दस वर्ष के बालक खेलते न हो" यह कथन किसका है- (a) किलपैट्रिक (b) गैसल (c) एडलर (d) स्ट्रैंग D✔
प्रश्न-15. किसने बाल्यवस्था को " मिथ्या एवं छदम परिपक्वता की अवस्था" कहा है- (a) एडलर (b) रॉस (c) किलपैट्रिक (d) स्ट्रैंग B✔
0 Comments