भारत के प्रमुख लौह इस्पात उद्योग

भारत के प्रमुख लौह इस्पात उद्योग


प्रश्न=1. इस्पात उद्योग ( Steel industry) है ?
(अ) आधारभूत उद्योग✔
(ब) सहायक उद्योग
(स) गौण उद्योग
(द) इनमें से कोई नहीं
 व्याख्या:- इस्पात उद्योग को औद्योगिक सभ्यता की धुरी माना जाता है
 ईस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग माना जाता है क्योंकि इसका उत्पादन अन्य सभी उद्योगों के लिए आवश्यक होता है तथा यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित करता है।

प्रश्न=02. निम्न में से कौन सा इस्पात कारखाना ( Steel mills) स्वतंत्रता से पूर्व स्थापित नहीं है ?
(अ) Jamshedpur
(ब) Bhadravati
(स) Vijayanagar✔
(द) Burnpur
व्याख्या:- विजयनगर कर्नाटक राज्य में स्थित है यह निजी क्षेत्र का कारखाना है जो सन 1993 में शुरू हुआ था।

प्रश्न=03. निम्न में से कौन सा कारक लौह इस्पात उद्योग ( Iron steel industry) के स्थापन्न प्रारूप को निर्धारित नहीं करता है ?
(अ) तटीय सुविधा
(ब) परिवहन सुविधा
(स) लौह अयस्क केंद्र
(द) भूमि की लागत✔
व्याख्या:- भारत में उत्पादन एवं परिवहन लागत के नियम के अनुसार चार प्रकार के स्थापनन्न प्रारूप अवस्थित हैं-
1. कोयला क्षेत्र
2. लौह अयस्क क्षेत्र
3. तटीय बंदरगाह की सुविधा और
4. परिवहन सुविधा

प्रश्न=04. निम्न में से किस इस्पात कंपनी की स्थापना द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी ?
(अ) हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड ✔
(ब) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(स) स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड
(द) जमशेदपुर स्पात संयंत्र
व्याख्या:- दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार द्वारा 10 लाख टन क्षमता के तीन इस्पात संयंत्रों - भिलाई राउरकेला व दुर्गापुरा की स्थापना की गई
 उपर्युक्त तीनो कारखाने हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड के कारखाने हैं।

प्रश्न=05. निम्न में से कौन सा लोह इस्पात उद्योग के लिए कच्चा माल है ?
(अ) लोह अयस्क( Iron ore )
(ब) चुना पत्थर
(स) कोयला
(द) उपरोक्त सभी✔
व्याख्या:- भारत में लौह इस्पात उद्योग के लिए कच्चे माल के रूप में लौह अयस्क 【हेमेटाइट और मैग्नेटाइट】 कोयला, चुना पत्थर, रद्दी इस्पात, मैग्नीज आदि का उपयोग किया जाता है

प्रश्न=06. निम्न में से किस इस्पात अथॉरिटी (Steel authority) की स्थापना सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में समन्वय के उद्देश्य से की गई ?
(अ) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(ब) टिस्को इस्पात संयंत्र
(स) सेल✔
(द) हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
व्याख्या:- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Steel authority of india)【सेल】 की स्थापना भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में उत्पादन एवं विकास में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जनवरी 1973 में की गई यह विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक संस्था है।

प्रश्न=07. निम्न में से कौन सा स्थान इस्पात संयंत्र की स्थापना हेतु सबसे अनुकूल होगा ?
(अ) कोयला खनन क्षेत्र✔
(ब) पर्वतीय क्षेत्र
(स) मैदानी क्षेत्र
(द) भूगर्भिक जलयुक्त क्षेत्र
व्याख्या:- इस्पात संयंत्र की स्थापना हेतु कोयला क्षेत्र लौह अयस्क क्षेत्र परिवहन सुविधा व तटीय सुविधा महत्वपूर्ण होते हैं
 दुर्गापुर बोकारो हीरापुर बर्नपुर आदि इस्पात संयंत्र कोयला क्षेत्र के समीप स्थित है

प्रश्न=8. जमशेदपुर इस्पात संयंत्र के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य हैं ?
(अ) यह देश का निजी क्षेत्र का एकमात्र इस्पात कारखाना है
(ब) यहां सर्वप्रथम 1908 में इस्पात तैयार किया गया था✔
(स) यह केंद्र कोलकाता बंदरगाह के समीप स्थित है
(द) यहां संथाल श्रमिक सरलता से उपलब्ध है
व्याख्या:- यह कारखाना झारखंड राज्य की सिंह भूम जिले मैं स्थित है
 यहां पर सर्वप्रथम 1908 में ढलवा लोहा तथा 1911 में इस्पात तैयार किया गया था

प्रश्न=09. निम्न में से कौन सा इस्पात संयंत्र दो नदियों के संगम पर स्थित है ?
(अ) Bhilai
(ब) Bokaro
(स) Rourkela किला
(द) Jamshedpur✔
व्याख्या:- जमशेदपुर इस्पात संयंत्र के उत्तरी सिरे पर स्वर्णरेखा नदी तथा पश्चिमी भाग पर खोरकोई नदी बहती है
 इस कारखाने को इन दोनों नदियों से स्वच्छ व मीठे जल की उपलब्धता होती है

प्रश्न=10. IISCO निम्न में से किन इस्पात संयंत्रों का संयुक्ततीकरण है ?
(अ) हीरापुर
(ब) बर्नपुर
(स) कुल्टी
(द) उपरोक्त सभी✔
व्याख्या:- IISCO की शुरुआत 1874 में हुई थी
 इसके विभिन्न अंगों स्टील अथॉरिटी ऑफ बंगाल बर्नपुर आदि को 1952 में भारतीय लोहा एवं इस्पात कंपनी नाम दिया गया इस प्रकार समय के साथ बर्नपुर कुल्टी हुआ हीरापुर के IISCO अंग बन गए

प्रश्न=11. भारतीय लोहा एवं इस्पात कारखाना【IISCO】 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ?
1. यह कंपनी सेल के अधिकार में है
2. इस संयंत्र को जल विद्युत दामोदर घाटी योजना से प्राप्त होती है
3. इस संयंत्र को कोयला की आपूर्ति रानीगंज व झरिया कोयला क्षेत्र से होती है

(अ) 1 2 और 3
(ब) 1 और 2
(स) 1 और 3
(द) 2 और 3
व्याख्या:- यह इस्पात संयंत्रों कोलकाता से 227 किलोमीटर दूर कोलकाता - आसनसोल रेल मार्ग पर स्थित है

प्रश्न=12. भद्रावती व विजय नगर इस्पात कारखाने निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(अ) कर्नाटक✔
(ब) महाराष्ट्र
(स) ओडिशा
(द) आंध्र प्रदेश
व्याख्या:- भद्रावती लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना 1923 में कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुई थी
विजयनगर इस्पात संयंत्र कर्नाटक के बेल्लारी जिले में स्थित है

प्रश्न=13. राउरकेला इस्पात संयंत्र कोयला प्राप्त करता है ?
(अ) क्योंझर
(ब) सुंदरगढ़
(स) बोकारो✔
(द) करगाती
व्याख्या:- ओडिशा जिले में स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र बोकारो झरिया तालचर तथा कोरबा क्षेत्रों से कोयला प्राप्त करता है।

प्रश्न=14. राउरकेला इस्पात संयंत्र के संबंध में असत्य कथन है ?
(अ) यह ओडिशा राज्य में स्थित है
(ब) इसे जर्मनी की कंपनियों की सहायता से स्थापित किया गया है
(स) यहां लीन्ज एंड डोना विट्ज विधि द्वारा इस्पात तैयार किया जाता है
(द) इस संयंत्र को दुर्गापुर बांध से जल विद्युत प्राप्त होती है✔
व्याख्या:- राउरकेला इस्पात संयंत्र को हीराकुंड बांध से जल विद्युत प्राप्त होती है इस क्षेत्र को लोहा क्योंझार व सुंदरगढ़ जिलों की खानों से प्राप्त होता है

प्रश्न=15. निम्न में से किन बंदरगाहों की समिपता इस्पात संयंत्रों की स्थापना में सहायक रही है?
(अ) विशाखापत्तनम
(ब) कांडला✔
(स) कोलकाता
(द) पारादीप
व्याख्या:- कोलकाता बंदरगाह के समीप दुर्गापुर इस्पात संयंत्र स्थित है
 भिलाई इस्पात संयंत्र को विशाखापट्टनम बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है
 जमशेदपुर इस्पात संयंत्र कोलकाता बंदरगाह के समीप स्थित हैं।

प्रश्न=16. निम्न में से कौनसा इस्पात संयंत्र रूस के सहयोग से स्थापित किया गया था?
(अ) राउरकेला
(ब) भिलाई✔
(स) दुर्गापुर
(द) जमशेदपुर
व्याख्या:- रूस की सहायता से भिलाई 【छत्तीसगढ़】 एवं बोकारो 【झारखंड】 इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी

प्रश्न=17. भिलाई इस्पात संयंत्र के संबंध में असत्य कथन है ?
(अ) यह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित है
(ब) यहां लोहा इस्पात का उत्पादन 1959 में प्रारंभ हुआ था
(स) इसे कोलकाता बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है✔
(द) इस संयंत्र को तंदूला नहर से जल प्राप्त होता है
व्याख्या:- भिलाई छत्तीसगढ़ में स्थित है तथा इसे विशाखापट्टनम बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है
 वर्तमान समय में यह देश का सबसे बड़ा इस्पात कारखाना है।

प्रश्न=18. निम्न में से किस इस्पात संयंत्र की स्थापना कोरिया की इस्पात कंपनी【POSCO】के सहयोग से की गई ?
(अ) सलेम
(ब) पारादीप✔
(स) भंडारा
(द) देताड़ी
व्याख्या:- उड़ीसा के पारादीप मैं कोरिया की पोहांग इस्पात कंपनी【POSCO】 द्वारा 51 हजार करोड़ की लागत का इस्पात कारखाना स्थापित किया गया है
 यह उड़ीसा के लौह अयस्क क्षेत्र पर आधारित है तथा वर्तमान में पर्यावरणीय विवाद में उलझा हुआ है।

प्रश्न=19. विजयनगर इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है ?
(अ) कोरबा
(ब) बिलासपुर
(स) हॉस्पेट✔
(द) गुल मारी
व्याख्या:- विजयनगर इस्पात संयंत्र कर्नाटक राज्य की बेलारी जिले में हॉस्पेट स्थान पर स्थापित हैं
 यह स्पंज इस्पात उत्पादित करता है
 तुंगभद्रा जल विद्युत परियोजना द्वारा इस संयंत्र को जल विद्युत की आपूर्ति होती है।

प्रश्न=20. बोकारो इस्पात संयंत्र के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(अ) यह रूस की सहायता से 1964 में स्थापित किया गया
(ब) इस संयंत्र को तुंगभद्रा जल विद्युत परियोजना से सस्ती जलविद्युत प्राप्त होती है
(स) यह संयंत्र बोकारो कोयला क्षेत्र के नजदीक स्थित है
(द) यह संयंत्र बोकारो और दामोदर नदियों के संगम पर स्थित है
व्याख्या:- जहां झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले में स्थित है
 बोकारो इस्पात संयंत्र को दामोदर घाटी से जल विद्युत प्राप्त होती है

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website