प्रश्न=1- संपूर्ण भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल में सर्वाधिक योगदान किसका है ? 【अ】पर्वतो का 【ब】पठार 【स】मैदान✔ 【द】नदी घाटी व्याख्या:- संपूर्ण भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल में सर्वाधिक योगदान मैदानी भाग का है जो कि 43.2% हैं , पठारी भाग 27.7 प्रतिशत , पर्वत 10.6%और पहाड़ 18.5% हैं
प्रश्न=2- 1964 के भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार भारत के भौतिक प्रदेशों का वर्गीकरण किसके शोध पर आधारित हैं ? 【अ】sp मिश्रा 【ब】sp सिन्हा 【स】sp चटर्जी✔ 【द】sp माहेश्वरी व्याख्या:- भारत सरकार के राजपत्र 1964 के अनुसार भारत के भौतिक प्रदेशों को SP चटर्जी के अनुसार A- वृहद स्तरीय प्रदेश-4, B- मध्यम स्तर के भौतिक प्रदेश -20,तथा C - सूक्ष्म स्तर के भौतिक प्रदेशों- 58 में भारत को बांटा गया है। जिसमें वृहत स्तरीय प्रदेशों में -a उत्तरी पर्वतीय प्रदेश b विशाल मैदान c प्रायद्वीपीय उच्च भूमि तथा d भारतीय तट व दीप में बांटा गया है
प्रश्न=3- भारत के उत्तर में स्थित हिमालय पर्वतमाला किस पर्वतीय युग से संबंधित हैं ? 【अ】प्रै कैम्ब्रियन 【ब】केलिडोनीयन 【स】हर्सिनियन 【द】अल्पाइन✔ व्याख्या:- हिमालय पर्वत माला एक नवीन वलित पर्वतमाला हैं जो कि नवीन पर्वत योग अल्पाइन युग से संबंधित हैं ।
प्रश्न=4- हिमालय की उत्पत्ति से संबंधित भूसन्नति सिद्धांत किसने दिया था ? 【अ】हेरीहेस 【ब】कोबर✔ 【स】पेंक 【द】प्रैट व्याख्या:- हिमालय की उत्पत्ति से संबंधित कोबर ने भूसन्नति सिद्धांत दिया था जिसके अनुसार टेथिस भूसन्नति के दोनों और क्रमश उत्तर व दक्षिण में अंगारा लैंड तथा गोंडवाना लैंड से अवसादीकरण द्वारा भूसन्नति में परतदार चटाने बनती हैं जिसके क्षेत्रीय अभिसरण तथा तली में धसाव के परिणाम स्वरूप यूरेशियन खंड के किनारे पर क्यूनलून पर्वत श्रेणी तथा भारतीय अखंड के किनारे पर हिमालय पर्वत श्रेणी बनती हैं इन दोनों पर्वत श्रेणियों के मध्य में वलन से अप्रभावित उत्थित पठारी भाग तिब्बत का निर्माण होता है जो मध्य पिंड के रूप में जाना जाता है इस मध्य पिंड को कोबर ने स्वासिनबर्ग कहा था जो कि तिब्बत का पठार हैं
प्रश्न=5- अरावली पर्वतमाला तथा विंध्य श्रेणी को प्रथक करने वाला भ्रंश कौन सा है ? 【अ】MBT 【ब】MBC 【स】GBT✔ 【द】HFF व्याख्या:- अरावली के दक्षिण में अरावली पर्वतमाला विंध्य श्रेणी को प्रथक करने वाला ब्रश ग्रेट बाउंड्री ट्रस्ट हैं जिसे जीबीटी भी कहते हैं यह भ्रंश चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, व कोटा के उत्तर में बूंदी के समीप पाई जाती हैं
प्रश्न=6- भारत की सर्वोच्च चोटी किस हिमालय में स्थित है ? 【अ】महान हिमालय 【ब】ट्रांस हिमालय✔ 【स】लघु हिमालय 【द】शिवालिक हिमालय व्याख्या:- भारत की सर्वोच्च चोटी K2 गॉडविन ऑस्टिन काराकोरम पर्वत श्रेणी में स्थित हैं जो कि ट्रांस हिमालय का एक भाग है
प्रश्न=7- भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ? 【अ】जैसेलमेर 【ब】बाड़मेर 【स】लेह✔ 【द】चुरू व्याख्या:- भारत का सबसे शुष्क स्थान लेह है जो कि जम्मू कश्मीर में स्थित है
प्रश्न=8- हरिद्वार व देहरादून किस हिमालय में स्थित हैं ? 【अ】महान 【ब】लघु 【स】ट्रांस 【द】शिवालिक✔ व्याख्या:- हरिद्वार व देहरादून शिवालिक हिमालय का भाग है जो कि पर्वत पदीय घटिया होती हैं जिन्हें पूर्व में द्वार तथा पश्चिम में दून कहा जाता है
प्रश्न=9- भारत में सर्वाधिक विस्तृत प्रादेशिक हिमालय कौन सा है ? 【अ】कश्मीर 【ब】कुमायूं 【स】नेपाल 【द】असम✔ व्याख्या:- भारत में सर्वाधिक विस्तृत प्रादेशिक हिमालय असम हिमालय हैं जो कि तीस्ता नदी से ब्रह्मपुत्र गार्ज तक 720 किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत हैं
प्रश्न=10- हाल ही में चर्चित एक दर्रा जिसके अंदर जवाहर सुरंग स्थित हैं जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था वह है ? 【अ】शिपकिला 【ब】नाथुला 【स】बनिहाल✔ 【द】जोजिला व्याख्या:- बनिहाल दर्रा हाल ही में चर्चित हैं क्योंकि यहां पर स्थित भारत की सबसे लंबी सुरंग जवाहर सुरंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था
प्रश्न=11- भारत के विशाल मैदान के भाबर प्रदेश में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती हैं ? 【अ】ग्रेबो 【ब】कांग्लोमेरेट्स✔ 【स आग्नेय 【द】चुनामय व्याख्या:- भाबर प्रदेश में जल बहाव द्वारा एकत्र शैल मलबा युक्त पथरीला चट्टानी पर्वतीय क्षेत्र जो की पर्वत पदीय प्रदेशों में पाया जाता है को कंग्लोमेरेट्स चट्टान कहते हैं
प्रश्न=12- तराई प्रदेश (Lowland) के उत्तर में पाया जाता है ? 【अ】बांगर 【ब】खादर 【स】भाबर✔ 【द】रह कल्लर व्याख्या:- तराई के उत्तरी भाग में भाबर प्रदेश पाया जाता है जबकि दक्षिणी भाग में बांगर मैदान के भाग पाए जाते हैं
प्रश्न=13- कितने सेंटीमीटर की सम वर्षा रेखा मध्य गंगा मैदान को गेहूं व चावल की कृषि को अलग अलग करती हैं ? 【अ】75 【ब】100✔ 【स】125 【द】150 व्याख्या:- 100 सेंटीमीटर की सम वर्षा रेखा मध्य गंगा मैदान के चावल व गेहूं की कृषि को अलग अलग करती हैं
प्रश्न=14- नदी के ताजा जल सागर के लवणीय जल (Saline water) का मिश्रण क्या कहलाता है ? 【अ】फ्रेश वाटर 【ब】नमकीन वाटर 【स】ब्रेकिश वाटर✔ 【द】सम परासरी व्याख्या:- नदी के ताजा जल सागर के लवणीय जल की मिश्रण से बने जल को ब्रैकिशवॉटर कहते हैं चौकी डेल्टा ई भागों में पाया जाता है जहां पर ज्वारीय मैंग्रोव वनस्पति पाई जाती हैं
प्रश्न=15- संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप किस नदी पर पाया जाता है ? 【अ】गंगा 【ब】 ब्रह्मपुत्र✔ 【स】कावेरी 【द】अमेजन व्याख्या:- विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी के मैदान में पाया जाता है जो कि भारत में स्थित हैं जिसे माजुली द्वीप कहते हैं
प्रश्न=16- पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है ? 【अ】महेन्द्रगिरी 【ब】विशाखापटनम✔ 【स】डोडोबेट 【द】अनैमुदि
प्रश्न=17- नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ? 【अ】महेन्द्रगिरी 【ब】दोदाबेटा✔ 【स】कार्डोमम 【द】अनैमुदि
प्रश्न=18- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी हैं ? 【अ】कार्डोमम 【ब】अनाईमुङी✔ 【स】दोदबेट 【द】इलायची व्याख्या:- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊंची चोटी अनाईमुडी हैं जो कि अन्नामलाई पर्वत पर स्थित हैं तथा पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी विशाखापट्टनम है तथा नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी दोदाबेट्टा है
प्रश्न=19- Nilgiri Hills एक प्रकार के ब्लॉक पर्वत है जिस पर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल स्थित हैं उसका नाम है ? 【अ】गोआ 【ब】ऊटी✔ 【स】अजंता 【द】ओणम
प्रश्न=20- गारो खासी जयंतिया पहाड़ियां कहां पर स्थित है ? 【अ】Assam 【ब】Meghalaya✔ 【स】Dispur 【द】Arunachal Pradesh
प्रश्न=21- प्रायद्वीपीय पठारी (Peninsular Plateau) भाग का कौन सा तट अधिक चौड़ा है ? 【अ】पश्चिमी 【ब】पूर्वी✔ 【स】कोंकण 【द】मालाबार व्याख्या:- सागरीय लहरों के निक्षेपण तथा दक्षिण भारत की बड़ी नदियों के डेल्टा के सम्मिलित प्रभाव से पूर्व तटीय मैदान अपेक्षाकृत पश्चिमी तट से अधिक चौड़ा है
प्रश्न=22- A P J Abdul Kalam दीप कहां पर स्थित है ? 【अ】आंध्रप्रदेश तटपर 【ब】श्रीहरिकोटा पर 【स】उड़ीसा तट पर✔ 【द】पुलिकट झील पर व्याख्या:- भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में उड़ीसा तट पर स्थित व्हीलर्स दीप पर भारत का प्रसिद्ध चांदीपुर प्रशिक्षण केंद्र हैं जिसका नाम परिवर्तित करके एपीजे अब्दुल कलाम दीप रखा गया है
प्रश्न=23- गंगा ब्रह्मपुत्र का डेल्टा किस प्रकार का है ? 【अ】पंजाकर 【ब】चापाकार✔ 【स】रेखीय 【द】शाखित व्याख्या:- विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा गंगा ब्रह्मपुत्र का डेल्टा है जो कि चापा कार प्रकार का है
प्रश्न=24- हिमालय पर्वतमाला ( Himalaya Mountains) की लंबाई लगभग कितनी है ? 【अ】2000km 【ब】2100km 【स】2400km✔ 【द】3000km
प्रश्न=25- कश्मीर घाटी में पाए जाने वाले घास के मैदानों को क्या कहते हैं ? 【अ】मर्ग✔ 【ब】पयार 【स】बुग्याल 【द】दून व्याख्या:- कश्मीर घाटी (Kashmir valley) में पाए जाने वाले घास के मैदान को मर गया जाता है जैसे गुलमर्ग सोनमर्ग तथा उत्तरांचल में इन्हें बुग्याल व पयार कहते हैं
प्रश्न=26- निम्न में से कौन सा दर्रा सहयाद्री में नहीं पाया जाता है ? 【अ】Bhor ghat 【ब】 Pal Ghat 【स】 Thal Ghat 【द】कोई नही✔
प्रश्न=27- भारत के पश्चिमी तटीय मैदान ( Western Coastal Plains) का दक्षिणी भाग कहलाता है ? 【अ】कोंकण 【ब】कोरोमंडल 【स】मालाबार✔ 【द】उत्तरी सरकार
प्रश्न=28- निम्न में से कौन सा प्रवाल द्वीप हैं ? 【अ】लक्ष द्वीप 【ब】मिनिकॉय 【स】कवरत्ती 【द】सभी✔
प्रश्न=29- कन्याकुमारी से भूमध्य रेखा कितने किलोमीटर दूर है ? 【अ】867 【ब】876 【स】768 【द】776
प्रश्न=30- सूरत से गोवा तक के तट को क्या कहा जाता है ? 【अ】 Malabar 【ब】Saurashtra 【स】 Konkan✔ 【द】गोआ तट व्याख्या:- गोवा से सूरत तक के तट को कोकण तट कहते हैं तथा सूरत से कच्छ तक फैले विस्तृत तट को सौराष्ट्र कहते हैं तथा गोवा से कुमारी अंतरीप तक का संपूर्ण भाग मालाबार तट कहलाता है जबकि पूर्वी तट पर उत्तरी भाग को उत्तरी सरकार तट कहते हैं तथा दक्षिणी भाग को कोरोमंडल तट कहते हैं । उत्तरी सरकार तट कृष्णा नदी का डेल्टा से लेकर गंगा नदी के डेल्टा तक विस्तृत है जबकि कोरोमंडल तट कृष्णा नदी के डेल्टा से कुमारी अंतरीप तक विस्तृत है
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments