मध्यप्रदेश SC-ST अधिनियम

मध्यप्रदेश SC-ST अधिनियम


Qu1. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम 1989 की किस धारा के तहत ''विशेष लोक अभियोजक '' को परिभाषित किया गया है ?
A. धारा - 2 (ख)
B. धारा - 2 (घ)
C. धारा - 2 (ङ) ✔
D. धारा - 2 (च)

Qu2. अत्याचार से अभिप्रेत है ?
A. धारा - 2 के तहत दण्डनीय अपराध
B. धारा - 3 के अधीन दण्डनीय अपराध ✔
C. धारा - 4 के अधीन दण्डनीय अपराध
D. धारा - 5 के अधीन दण्डनीय अपराध

Qu3. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम 1989 में नवीन संशोधन 2015 को राष्ट्रपति ( President) की स्वीकृति किस दिनांक को मिली ?
A. 4 अगस्त 2015
B. 4 मार्च 2013
C. 1 जनवरी 2016
D. 31 दिसम्बर 2015 ✔

Qu4:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अपराध में आरोपित अभियुक्त निम्न प्रावधान के अधीन आवेदन नहीं कर सकता ?
A. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 437 के अंतर्गत।
B. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 438 के अंतर्गत।✔
C. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 439 के अंतर्गत।
D. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 435 के अंतर्गत।

Qu5:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अधीन कोई अपराध का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के संबंध में अपराधी परिवीक्षा अधिनियम 1958 के प्रावधान ?
A. लागू नहीं होंगे यदि उसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है
B. लागू नही होंगे यदि आयु 18 वर्ष से अधिक है✔
C. तभी लागू होगे जब उसकी आयु 16 वर्ष से कम हो
D. इनमे से कोई नहीं

Qu6:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989के अधीन अपराध का विचारण किया जा सकता है ?
A. ऐसे सामान्य दांडिक न्यायालय द्वारा जो दंड प्रक्रिया सांहिता की अनूसुची -1 मे विनिदिष्ट हो।
B. किसी सत्र न्यायालय द्वारा
C. ऐसे सत्र न्यायालय द्वारा जो राज्य सरकार द्वारा इस हेतू विशेषतः विनिर्दिष्ट किया गया हो।✔
D. उपरोक्त सभी।

Qu7:- 'क' जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं हैं, 'ख' जो अनुसूचित जनजाति का सदस्य है के विरुद्ध हत्या के अपराध के मामले में झूठी गवाही देता है कि इसके फलस्वरूप 'ख' दोषी पाया जा कर उसके विरुद्ध हो जाता है, 'क' निम्न दण्ड का दोषी. हैं?
A. मृत्युदंड✔
B. मृत्युदंड या आजीवन कारावास
C. आजन्म कारावास अथवा सश्रम कारावास की अवधि 10 वर्ष हो सकती है
D. मृत्युदंड अथवा आजन्म कारावास अथवा 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Qu8:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत अत्याचार का अर्थ है ?
A. गैर हिन्दू को हिन्दू मंदिर मे प्रवेश से निवारित करना।
B. इस.अधिनियम की धारा तीन के अंतर्गत अंडे नहीं कोई भी अपराध
C. हिंदू को हिंदू मंदिर में प्रवेश से निविरित करना
D. अस्पृश्यता की भावना

Qu9:- अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत दण्डनीय अपराधो के विचारण की अधिकारिता निम्न मे से किसको हैं ?
A. विशेष न्यायालय✔
B. जिला मजिस्ट्रेट
C. उपरोक्त दोनों
D. इनमे से कोई नहीं

Qu10:- क्या अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत दंड अधिनिणित करने वाला न्यायालय किसी व्यक्ति को कारावास की सजा अधिनिणित करने के साथ उसकी सम्पत्ति के भी समपहरण का आदेश दे सकता हैं ?
A. नही
B. हा परतु तभी जबकि अधिनिर्णित कारावास की सजा 6 माह से कम की हो✔
C. हा परतु तभी जबकि अधिनिर्णित कारावास की सजा 3 माह से कम की हो
D. सभी

Qu11:- यदि किसी व्यक्ति को यह विश्वास करनेका कारण हो कि उसे अनुसूचित जाति एं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 अंतर्गत दंडनीय किसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया जा सकता है,तब वह निम्न अदालतों मे से किसको अपनी अग्रम जमानत( दंड प्रक्रिया संहिता 1989) हेतू आवेदन कर सकता हैं ?
A. उच्च न्यायालय(High Court)
B. सत्र न्यायालय(Court of session)✔
C. विशेष न्यायालय
D. सभी

Qu12:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रावधान निम्न में से किस परिस्थिति में आकर्षित होते हैं ?
A. जब अपराधी अनुसूचित जाति का सदस्य है और परिवादी अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं हो
B. जब अपराधी अनुसूचित जनजाति कर रहे हो और परिवारी अनुसूची जाति का सदस्य से हो
C. जब परिवादी अनुसूचित जाति का सदस्य हो और अपराधी अनुसूचित जनजाति अथवा अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं है✔
D. जब अपराधी अनुसूचित जाति का सदस्य है और परिवादी एक शासकीय की सेवक हो

Qu13:- अत्याचार निवारण के लिए राज्य शासन ( State government) विशेष न्यायालय का गठन किस धारा के अंतर्गत करेगा ?
A. धारा 14✔
B. धारा 15
C. धारा 16
D. धारा 17

Qu14:- इस अधिनियम के अधीन किसी मामले की विवेचना इस पंक्ति से नीचे का पुलिस अधिकारी नहीं कर सकता ?
A. पुलिस अधीक्षक( Police Officer)
B. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( Additional superintendent of police)
C. उप पुलिस अधीक्षक( Deputy Superintendent of Police)✔
D. पुलिस महानिरीक्षक( Inspector general of police)

Qu15:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 7(2 )के अंतर्गत की गई संपत्ति समपहत की जाएगी ?
A. जुर्माने की वसूली के लिए✔
B. वर्धित दंड देने के लिए
C. अपराध करने से रोकने के लिए
D. पीड़ितों के पुनर्वास के लिए

16. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निषेध ) अधिनियम 1989 के अंतर्गत दण्डनीय अपराधों के विचारण की अधिकारिता निम्न में से किसको है ?
A. विशेष न्यायालय (Special court)✔
B. जिला मजिस्ट्रेट( District Magistrate)
C. मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग
D. न्यायिक मजिस्ट्रेट

17. मार्च 2015 के संशोधन अधिनियम के अनुसार धारा 10 के तहत किसी व्यक्ति को अधिकतम अवधि के लिए निष्कासित किया जा सकता है ?
A. 1 वर्ष
B. 2 वर्ष
C. 3 वर्ष✔
D. 4 वर्ष

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


Shefali ji, कंचन जी पिरथानी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website