यहाँ हमने विश्व के महत्वपूर्ण उपकरण, उनके खोजकर्ता और उपयोग के बारे में संक्षिप्त में बताया है जो आप भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, POLICE, PATWARI, RAILWAY, BANKING, LDC CLERK, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL) में अच्छे मार्क्स लाने में सहायक होंगे –
विश्व के महत्वपूर्ण उपकरण और उनके खोजकर्ता
- टेलीविजन – जे. एल.बेयर्ड
- बैरोमीटर – टोरिसेलि
- वायुयान – राइट बंधु
- टेलीफोन – ग्राहम बेल
- मोटर कार – ऑस्टिन
- ग्रामोफोन – एडिसन
- थर्मामीटर – फॉरेनहाइट
- फाउंटेन पेन – वाटरमैन
- ट्रांसफार्मर – फैराडे
- टेपरिकार्डर – पाउलसन
- क्रेस्कोग्राफ – जे. सी. बोस
- भाप इंजन – जेम्स वॉट
- डायनमो – माइकल फैराडे
- गैस इंजन – डायमलर
- रेडियो – मारकोनी
- डीजल इंजन – रुडोल्फ डीजल
- जेट इंजन – फ्रैंक व्हीटल
- रेफ्रिजरेटर – हैरिसन एवं कैटलिन
- रेल इंजन – जॉर्ज स्टीफेंसन
- टायर – डनलप
- दूरबीन – गैलीलियो
- रिवाल्वर – कोल्ट
- कैलकुलेटर – पास्कल
- विद्युत बल्ब – एडिसन
- पनडुब्बी – वुशवेल
- साईकिल – मैकमिलन
- सेफ्टी रेजर – जिलेट
- एयर कंडीशनर – बील्स
महत्वपूर्ण उपकरण के अलावा ये भी पढ़े –
- Telecommunications : दूरसंचार
- Cell Division : कोशिका विभाजन
- Agriculture Science(कृषि विज्ञान)
- Branch of science ( शाखा विज्ञान )
- Periodic table and plant tissue(आवर्त सारणी एवं पादप ऊतक)
- प्रोटीन और उपयोग
- विधुत चुम्बकीय प्रेरण एवं उसके सिद्धांत
वैज्ञानिक उपकरण व उनके कार्य
1) अल्टीमीटर – उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर – विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर – वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन – श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर – दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ – वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ – पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर – ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कारडियोग्राफ – ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम – कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स – कम्पास
12) डीपसर्किल – नतिकोण का मापन
13) डायनमो – यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप – फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर – समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर – अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर – परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर – गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स – किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर – कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप – जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर – प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर – अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर – विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर – भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट – ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर – प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर – टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर – टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर – मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप – दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप – घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर – जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगा
Important Free Test Series
आपको हमारा प्रयास कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये – धन्यवाद
One thought on “महत्वपूर्ण उपकरण एवं उनके आविष्कारक | General Science”