0% 6 votes, 3.3 avg 1 123456789101112131415161718192021222324252627 महाराणा प्रताप का मुगलों के साथ संघर्ष संबंधित प्रश्नोत्तरी | मध्यकालीन भारत Best of Luck for Quiz 1 / 27 1. महाराणा प्रताप की ओर से युद्ध करने वाला एकमात्र मुस्लिम सेनापति कौन था? (अ) बदायूंनी (ब) आसिफ खान (स) शाहबाज खाँ (द) हकीम खाँ सूरी व्याख्या:- राणा का पठान सेनानायक तथा कमांडर हल्दीघाटी के युद्ध में हकीम खाँ सूरी एकमात्र मुस्लिम सेनापति था, जो हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की ओर से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ। 2 / 27 2. महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खान को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण करने के लिए भेजा ? (अ) दो बार (ब) तीन बार (स) चार बार (द) एक बार 3 / 27 3. प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किया था? (अ) झाला मानसिंह (ब) झाला बीदा (स) हकीम खाॅ सूर (द) झाला अज्जा 4 / 27 4. महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित कौन थे? (अ) हेमरतन (ब) चक्रपाणि मिश्र (स) विश्व वल्लभ (द) दुरसा आढा व्याख्या:- महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित चक्रपाणि मिश्र ने निम्न ग्रंथ लिखे मुहूर्त माला राज्याभिषेक पद्धति विश्व वल्लभ 5 / 27 5. हल्दीघाटी के युद्ध को खमनोर का युद्ध किसने कहा है ? (अ) कर्नल टॉड (ब) अबुल फजल (स) डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा (द) उपरोक्त कोई नहीं व्याख्या:- राजसमंद जिले में बनास नदी के तट पर स्थित खमनोर स्थान पर हल्दीघाटी के दर्रे के बाहर यह युद्ध हुआ इस स्थान विशेष के कारण हल्दीघाटी का युद्ध खमनोर के युद्ध के नाम से जाना जाता है। 6 / 27 6. अकबर ने महाराणा प्रताप के पास कितने शिष्ट मंडल भेजे? (1) 2 (2) 5 (3) 4 (4) 6 7 / 27 7. अकबर ने महाराणा प्रताप के विरुद्ध अन्तिम अभियान में किसे भेजा था? (1) मानसिंह (2) भगवन्त दास (3) जगतनाथ कच्छवाह (4) इनमें से कोई नहीं 8 / 27 8. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था अ राणा प्रताप को अधीन लाना ब् राजपूतो मे फूट डालना स् मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना द् सम्राजवादी नीति 9 / 27 9. हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ? (अ) 1576 (ब) 1572 (स) 1518 (द) 1573 व्याख्या:- इतिहासकार A.L श्रीवास्तव के अनुसार हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून को जबकि गोपीनाथ शर्मा के अनुसार ये युद्ध 21 जून को लड़ा गया था, इसमें 18 जून की तिथि प्रमाणिक मानी जाती है 10 / 27 10. निम्न में से प्रताप की सेना में कौन से सेनापति शामिल नहीं थे? (अ) मानसिंह सोनगरा (ब) पुंजा भील (स) मेहतर खां (द) झाला मानसिंह व्याख्या:- इस युद्ध में प्रताप की सेना में कुमार अमर सिंह, भामाशाह, ताराचंद, मान सिंह सोनगरा, झाला मानसिंह, हकीम खां सूर और पुंजा भील जैसे सेनापति शामिल थे 11 / 27 11. महाराणा प्रताप के प्राण संकट में देखकर उनके सिर से राजकीय छत्र उतार कर अपने सिर पर धारण करने वाला कौन था? (अ) झाला बीदा (ब) मान सिंह सोनगरा (स) शक्ति सिंह (द) भीम डोडिया व्याख्या:- पूर्व सादड़ी के सरदार इन्होंने युद्ध में महाराणा प्रताप के प्राण संकट में देखकर उनके सिर से राजकीय छत्र उतार कर अपने सिर पर धारण कर लिया जिससे शत्रु ने उन्हें महाराणा प्रताप समझ कर मार डाला और महाराणा प्रताप के प्राण बच गये। 12 / 27 12. प्रताप ने गोगुंदा की रक्षा के लिए किसे नियुक्त किया? (अ) मेहता नर्मद को (ब) मांडन कुमावत को (स) अमर सिंह को (द) राजसिंह सिंह को 13 / 27 13. कर्नल जेम्स टॉड ने मेवाड़ की थर्मोपोली किस स्थान को कहा? (अ) खमनोर (ब) दिवेर (स) हल्दीघाटी (द) चितौड़गढ़ हल्दीघाटी को स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थान भी कहा जाता है कर्नल जेम्स टॉड ने दिवेर को "मेवाड़ का मैराथन" कहा है 14 / 27 14. चेती गुलाब के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ? (अ) गोगुंदा (ब) खमनोर (स) पुष्कर (द) पीपल्दा व्याख्या:- खमनोर की पहाड़ियों से बनास नदी निकलती है, मिराज ग्रुप द्वारा बनाया गया एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पंचायत समिति खमनोर मे स्थित है 15 / 27 15. मुगलों की अधीनता स्वीकार करने वाला मेवाड़ का पहला शासक कौन था? (अ) महाराणा प्रताप (ब) राणा अमर सिंह (स) शक्ति सिंह (द) भामाशाह व्याख्या:- राणा प्रताप के बाद 1597 से 1620 के मध्य राणा अमर सिंह मेवाड़ के शासक रहे जिन्होंने 5 फरवरी 1615 को जहांगीर से संधि करके मुगलों की अधीनता स्वीकार कर ली, इस प्रकार मुगलों की अधीनता स्वीकार करने वाला मेवाड़ का पहला शासक राणा अमर सिंह था। 16 / 27 16. मैगजीन के किले को राजपूताना संग्रहालय में कब बदला गया. (अ) 1576 (ब) 1917 (स) 1906 (द) 1908 17 / 27 17. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था ? (अ) उदयपुर (ब) चित्तौड़गढ़ (स) कुंभलगढ़ (द) गोगुंदा प्रताप ने 25 वर्षों तक मेवाड़ के सिंहासन पर शासन किया 18 / 27 18. प्रताप की सेना में हाथी था ? (अ) गजमुक्ता (ब) मर्दाना (स) रामप्रसाद (द) गजराज व्याख्या:- प्रताप की सेना में रामप्रसाद और लूणा जैसे चर्चित हाथी थे। रामप्रसाद (हाथी) को मुगल सेना ने पकड़ लिया था और अकबर ने उसका नाम बदलकर पीर प्रसाद कर दिया था । 19 / 27 19. राणा प्रताप ने कब कुंभलगढ़ पर पुनः अधिकार कर उसे अपनी राजधानी बना लिया? (अ) 1572 (ब) 1575 (स) 1580 (द) 1585 व्याख्या:- कुंभलगढ़ को मेवाड़ के संकट कालीन राजधानी कहते हैं, महाराणा प्रताप की अंतिम राजधानी चावंड थी 20 / 27 20. मुन्तख- तवारीख ग्रंथ किसका है? (अ) बदायूंनी (ब) आसफ खां (स) अबुल फजल (द) श्रीवास्तव व्याख्या:- इस युद्ध में मानसिंह की ओर से इतिहास बदायूंनी ने भाग लिया तथा बांदायूनी ने अपने ग्रंथ मुन्तख- तवारीख में इस युग में आंखों देखा हाल लिखा है तथा इसे गोगुन्दा का युद्ध का है 21 / 27 21. भामाशाह को मेवाड़ का कर्ण किसने कहा? (अ) जेम्स टॉड (ब) गोपीनाथ शर्मा (स) अबुल फजल (द) श्रीवास्तव व्याख्या:- भामाशाह को मेवाड़ का रक्षक, मेवाड़ का उद्धारक कहा जाता है जबकि जेम्स टॉड ने भामाशाह को मेवाड़ का कर्ण कहा है। प्रताप और भामाशाह की मुलाकात चूलिया नामक स्थान पर हुई भामाशाह ने प्रताप को ₹20 हजार स्वर्ण मुद्राएं और ₹25 लाख की आर्थिक सहायता दी थी, जिससे प्रताप ने सेना का पुनर्गठन करके अपने मेवाड़ को पुनः जीत लिया 22 / 27 22. महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध की योजना कहां बनाई. (अ) मायरा की गुफा में (ब) अजमेर में (स) कुंभलगढ़ दुर्ग में (द) उदयपुर में 23 / 27 23. महाराणा प्रताप की छतरी कहां पर बनी हुई है? (अ) बाडोली (उदयपुर) (ब) जयपुर (स) भरतपुर (द) अलवर व्याख्या:- चावण्ड से ढाई मील दूर बाडोली उदयपुर में जलाया गया बाडोली में ही प्रताप की 8 खंभों की छतरी बनी हुई है। राणा प्रताप को अबुल फजल ने नलियाकति, जेम्स टॉड में गजकेसरी और साहित्य में पाथल (सूर्य) कहा गया है। 24 / 27 24. चेतक (घोड़ा) की छतरी कहां स्थित है (अ) उदयपुर (ब) जयपुर (स) कोटा (द) जोधपुर व्याख्या:- बलीचा गांव (उदयपुर) महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का स्मारक बना हुआ है । 25 / 27 25. महाराणा प्रताप ने 1578 अपने प्रधानमंत्री रामा महायणी के स्थान पर किस व्यक्ति को नियुक्त किया था ? (अ) अमर (ब) ताराचंद (स) भामाशाह (द) हाकिम खां सुर 26 / 27 26. अकबर के सेनापति के रूप में शाहबाज खा ने मेवाड़ पर कितनी बार आक्रमण किया? (अ) 2 (ब) 3 (स) 5 (द) 4 व्याख्या:- सेनापति के रूप में शाहबाज खाँ ने 1577, 1578, 1579 तीन बार मेवाड़ पर आक्रमण किया 27 / 27 27. महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था ? (अ) 29 मई 1540 (ब) 15 मई 1542 (स) 9 मई 1540 (द) 11 मई 1540 व्याख्या:- महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग में स्थित कटार गढ़ के बादल महल में हुआ, राणा प्रताप को बचपन में पहाड़ी क्षेत्र में राणा कीका कहा जाता था जो छोटे बच्चों का संबोधन सूचक शब्द है | महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह था Please fill in your name and email to check the result. ( रिजल्ट चेक करने के लिए कृपया अपना नाम और ईमेल भरें। ) Your score is The average score is 63% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback महाराणा प्रताप का मुगलों के साथ संघर्ष संबंधित प्रश्नोत्तरी | मध्यकालीन भारत