मौर्योत्तर काल-Mauryottar Period

मौर्योत्तर काल-Mauryottar Period


Q.1 मनुस्मृति के वर्तमान स्वरूप की रचना किस काल मे हुई?
(A) सातवाहन काल
(B) शुंग काल✅
(C) कुषाण काल
(D) कण्व काल

Q.2 कण्व वंश के किस शासक ने शुंग वंश के अन्तिम शासक देवभूति की हत्या कर कण्व वंश की स्थापना की ?
(A) सुशर्मन
(B) वासुदेव✅
(C) अग्निमित्र
(D) यशोवर्मन

Q3. सातवाहन वंश को पुराणो मे 'आन्ध्रजातीय या आन्ध्रमृत्य' कहा गया है इस वंश का सस्थापक कौन था?
(A) सिमुक✅
(B) सुश्रर्मा
(C) सातकर्णी
(D) इनमे से कोई नही

Q.4 निम्न मे से कोनसा एक सातवाहन वंश का सबसे महान शासक गौत्तमी पुत्र शातकर्णी के बारे मे सत्य है?
(A) उसे 'आगमन निलय(वेदो का आश्रय) भी कहा गया है
(B) अभिलेखो के अनुसार उसके घोडे तीन समुद्रो का पानी पीते थे
(C) उसने क्षहरात वंश के शासक नहवान को परास्त कर उसके द्वारा चलाऐ गए चाँदी के सिक्को को पुनः प्रसारित करवाया
(D) उपर्यक्त सभी✅

Q.5 निम्न मे से कोनसा एक सातवाहन समाज, संस्कृति व प्रशासन के बारे मे असुमेलित है?
(A) सातवाहनो ने अधिकांश सिक्के शीशे के चलाए
(B) ब्राह्मणो को भूमि दान देने की प्रथा को सातवाहनो ने प्रारम्भ किया
(C) सातवाहन कालीन समाज व प्रशासन मातृसत्तात्मक था तथा जिलो को आहार कहा जाता था
(D) सातवाहनो की राजकीय भाषा प्राकधत तथा लिपि ब्राह्मी थी
(E) सातवाहन कालीन समाज मे गाँव का प्रशासक गौल्मिक( गौलिक) कहलाता था
(F) उपर्यक्त मे से कोई नही✅

Q.6 प्रसिद्ध ग्रन्थ मिलिदपन्हो किसकी रचना है?
(A) सिकन्दर
(B) मीनान्डर✅
(C) सेल्यूकस
(D) इनमे से कोई नही

Q.7 किस वंश के शासको के नाम से पहले उनकी माता का नाम होता है?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) सातवाहन✅
(D) कुषाण

Q.8 संस्कृत मे लिखित प्रथम अभिलेख कोनसा है?
(A) सन्नाती गुलबर्गा अभिलेख
(B) मास्की व गुर्जरा अभिलेख
(C) काकवर्ण खा नन्दी अभिलेख
(D) रूद्रदामन का जूनागढ अभिलेख✅

Q.9 कुषाण वंश का प्रथम शासक कोन था?
(A) कुजुल कडफियस✅
(B) विम कडफियस
(C) कनिष्क
(D) हुविष्क

Q.10 निम्न मे से कोनसा युग्म कनिष्क के बारे मे बारे मे सुमेलित नही है ?
(A) उसने 78 ई पू मे एक संवत् चलाया जो शक् संवत् नाम से प्रसिद्ध है
(B) कनिष्क के साम्राज्य की प्रथम राजधानी पेशावर(पुरूषपुर) थी
(C) कनिष्क के दरबार मे वसुमित्र,अश्वघोष,नागार्जुन तथा प्रसिद्ध चिकित्सक चरक भी था
(D) नागार्जुन कनिष्क के गुरू थे इनकी सलाह से ही कनिष्क ने चौथी बोद्ध संगीती का आयोजन करवाया✅

Q.11 किस शैली को इण्डो-ग्रीक शैली भी कहा जाता है?
(A) गान्धार कला शैली✅
(B) मथुरा कला शैली
(C) काषार्पण कला शैली
(D) इनमे से कोई नही

Q.12 मौर्योत्तर काल का सबसे प्रमुख बन्दरगाह था?
(A) भडौच
(B) ताम्रलिप्ति✅
(C) शालियर
(D) तोण्डी

Q.13 मौर्योत्तरकालीन साहित्य से सम्बधित कोनसा युग्म सही नही है?
*रचना--लेखक*
(A) नाट्यशास्त्र-भरतमुनि
(B) कामसूत्र-वात्सायन
(C) स्वप्नवासपदता-भास
(D) महाभाष्य-अश्वघोष✅

Q.14 सबस पहले नाटक लिखने का श्रेय किसको है?
(A) भास ✅
(B) आचार्य दण्डी
(C) भरतमुनि
(D) हाल

Q.15 निम्न मे से कोनसा सुमेलित है ?
(A) तमिल भाषा का प्राचीनतम साहित्य-संगम साहित्य
(B) संगम काल मे चोल चेर पाण्डय् इन तीन महत्वपूर्ण राज्यो का उल्लेख है
(C) संगम साहित्य मे सबसे प्राचीन वंश चेर वंश है
(D) चोल राज्य तमिलनाडू मे पेन्नार तथा वेल्लारू नदियो के मध्य स्थित तथा राजधानी (प्रारम्भिक-मनलूर तथा बाद मे तंजौर) थी
1. A B
2. B C D
3. A B C
4. A B C D✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website