राजस्थान की जनगणना Questions
राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय की वृद्धि दर अंकित की गई थी ?
【a】 1991
【b】1981✔
【c】 2001
【d】 2011
Que.2 वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या (Urban population) का कितना प्रतिशत था ?
【a】23.39%
【b】22.88%
【c】 31.12%
【d】24.90%✔
Que.3 = 2011 में राजस्थान के कौन से जिलों में 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व ( population density) है ?
【a】 भरतपुर दौसा
【b】जयपुर अलवर
【c】 जयपुर भरतपुर✔
【d】 जयपुर दौसा
Que.4 = राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइए ?
【a】 कोटा, अजमेर, गंगानगर और चूरू
【b】 जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर✔
【c】 जयपुर, अजमेर, अलवर और दौसा
【d】 अलवर, दौसा, अजमेर और चूरू
Que.5 = राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन सा एक जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है ?
【a】 Pratapgarh
【b】Udaipur
【c】 Banswara✔
【d】 Bhilwara
Que.6 = वर्ष 2011 में निम्नलिखित में से कौन से दो जिलें उनकी कुल जनसंख्या में सबसे कम अनुसूचित जन जाति प्रतिशत रखते हैं ?
【a】 चूरू और सीकर
【b】 गंगानगर और हनुमानगढ़
【c】 बीकानेर और नागौर✔
【d】 भरतपुर और धौलपुर
Que.7 = 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से कौन से कथन राजस्थान में लिंगानुपात ( Sex ratio) के बारे में सही है ?
1. 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था
2. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था
3. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था
4. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था
【a】 केवल 1 सही है
【b】 1 तथा 2 सही है
【c】 1, 2 तथा 3 सही है✔
【d】 सभी सही है
Que.8 = जनगणना 2011 के संशोधित आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक पारिवारिक उद्योगकर्मी प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ?
【a】 जैसलमेर
【b】 प्रतापगढ़
【c】 उदयपुर
【d】 जयपुर✔
Que.9 = जनगणना 2011 के संशोधित आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक खेतिहर मजदूर प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ?
【a】 उदयपुर
【b】 बांरा✔
【c】 जयपुर
【d】 जैसलमेर
Que.10 = राज्य में अनुसूचित जनजाति ( Scheduled tribe) जनसंख्या से संबंधित कौन से कथन सही है ?
1. राजस्थान में देश की कुल अनुसूचित जनजाति का 8.86 प्रतिशत है
2. राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला उदयपुर है
3. राज्य में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशत वाला जिला बीकानेर है
4. राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला डूंगरपुर है
【a】 कथन 1 सही है
【b】 कथन 1 और 2 सही है
【c】 1, 2 और 4 सही है✔
【d】 सभी कथन सही है
Que.11 = राजस्थान में जनसंख्या में वार्षिक वृद्धि दर से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए ?
1. राजस्थान की जनसंख्या में वार्षिक वृद्धि दर 2.13% रही है
2. राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वृद्धि दर वाला जिला बाड़मेर है
3. राजस्थान में न्यूनतम वार्षिक वृद्धि दर वाला जिला बीकानेर है
【a】 कथन 1 सही है
【b】 कथन 2 सही है
【c】 कथन 1 और 2 सही है✔
【d】 सभी सही है
Que.12 = राजस्थान जनसंख्या वृद्धि दर ( population growth rate) की जिलों को आरोही क्रम में जमाए ?
【a】 बाड़मेर जोधपुर बांसवाड़ा जयपुर
【b】 बाड़मेर बांसवाड़ा जयपुर जालौर
【c】 बाड़मेर जैसलमेर बांसवाड़ा जयपुर
【d】 बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर बांसवाड़ा✔
Que. 13= जनगणना 2011 के समय राजस्थान का मुख्य नारा क्या था ?
【a】 हमारी जनगणना हमारा भविष्य
【b】 मेरी जनगणना मेरा अधिकार✔
【c】 मेरी जनगणना मेरा कर्तव्य
【d】 हमारी जनगणना हमारा अधिकार
Que.14 = जनगणना 2011 का शुभंकर था ?
【a】 उड़ती हुई चिड़िया
【b】 लहराती फसलें
【c】 प्रगणक शिक्षिका✔
【d】 कोई नहीं
Que. 15 = महान जनसंख्या विभाजक वर्ष किसे कहा जाता है ?
【a】 1951
【b】 1921✔
【c】 1961
【d】 2011
Que.16 = सुमेलित कीजिए ?
A. मंद वृद्धि 1..1951-81
B. निरंतर वृद्धि 2..1921 से पूर्व
C. विस्फोटक वृद्धि 3..1921-51
D. घटते दर से वृद्धि 4..1981-2011
【a】A.1 B.2 C.3 D.4
【b】A.2 B.1 C.4 D.3
【c】 A.2 B.3 C.1 D.4✔
【d】A.4 B.3 C.2 D.1
Que.17 = जनगणना 2011 के समय भारत और राजस्थान के निम्नलिखित में से जनगणना आयुक्त थे ?
【a】 सीपी ठाकुर और डॉक्टर करण सिंह
【b】 सी चंद्रमौली और शुभ्रा सिंह ✔
【c】 रतन सिंह और वीरेंद्र सिंह
【d】 प्रीति कुमारी और रजनीश कुमार
Que. 18= राजस्थान में साक्षरता से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ?
1. साक्षरता की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान 26 वा है
2. राजस्थान में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत 79.2% है
3. राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता का प्रतिशत कोटा जिले में
4. राजस्थान में न्यूनतम पुरुष साक्षरता का प्रतिशत जैसलमेर जिले में है
5. राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि वाला जिला डूंगरपुर है
【a】1, 2और 5 सही है
【b】1, 2, 3 और 4 सही है
【c】 1, 2, 3 और 5 सही है✔
【d】 सभी सही है
Que.19 = निम्न में से कौन सा जिला सर्वाधिक महिला साक्षरता दर 2011 के प्रथम पांच स्थानों में नहीं आता है ?
【a】 सीकर
【b】 गंगानगर
【c】 झुंझुनू
【d】 अलवर✔
Que. 20 = राजस्थान में सर्वाधिक SC प्रतिशत वाला जिला है ?
【a】 Jaipur
【b】 Ganganagar✔
【c】 Udaipur
【d】Dungarpur
Que.21 = राजस्थान में सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात (0-6) वाला जिला कौन सा है ?
【a】 झुंझुनू
【b】 जयपुर
【c】 कोटा
【d】 बांसवाड़ा✔
Que.22 = राजस्थान में शहरी जनसंख्या ( Urban population) का कितना प्रतिशत है ?
【a】28.34%
【b】24.9%✔
【c】 25.2%
【d】30.12%
Que. 23= राजस्थान में जन घनत्व के आधार पर जिलों को अवरोही अनुक्रम में जमाए ?
【a】 चूरू पाली जालौर जोधपुर
【b】 जोधपुर पाली जालौर चूरु
【c】 चुरु जोधपुर पाली जालौर✔
【d】 जालौर पाली जोधपुर चूरु
Que. 24 = निम्न में से कौन सा जिला ग्रामीण उच्च लिंगानुपात में सम्मिलित नहीं है ?
【a】 टोंक✔
【b】 पाली
【c】 डूंगरपुर
【d】 राजसमंद
Que. 25 = जनगणना का विषय कौन सी सूची में सम्मिलित है ?
【a】संघ सूची
【b】राज्य सूची
【c】 समवर्ती सूची ✔
【d】 इनमें से कोई नहीं
Que.26 = प्रथम जनगणना आयुक्त निम्न मे से कौन थे ?
【a】शेफर्ड लाॅय
【b】डब्ल्यू डब्ल्यू प्लावेन✔
【c】 लार्ड रिपन
【d】लार्ड मेयो
Que.27 = राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग ( National population commission) की स्थापना कब की गई ?
【a】 25 जून 2001
【b】 21 मई 2000
【c】 11 मई 2000✔
【d】 25 फरवरी 2001
Que. 28= किस वर्ष दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर मे सर्वाधिक कमी आयी है ?
【a】1901-1911
【b】1911-1921✔
【c】 1931-1941
【d】1951-1961
Que.29 = राजस्थान का कौनसा जिला है जो राज्य के लिंगानुपात के लगभग बराबर है ?
【a】अजमेर
【b】बूंदी
【c】 बांरा ✔
【d】जोधपुर
Que. 30 = राजस्थान का ऐसा कौनसा जिला है जो राज्य की औसत साक्षरता दर के बराबर है ?
【a】गंगानगर
【b】करौली✔
【c】 सिरोही
【d】जयपुर