राजस्थान में जनसंख्या निवारण कार्यक्रम QUIZ 01

राजस्थान में जनसंख्या निवारण कार्यक्रम QUIZ 01


 1. पर्यावरण कल्याण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य है- 
1) जनसंख्या स्थायित्व
2) शिशु-मृत्यु नियंत्रण
3) मातृ-मृत्यु नियंत्रण
4) उपरोक्त सभी✔
 

 2. मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के उद्देश्यों  के सन्दर्भ में कथनों पर विचार कीजिए एवं सही उत्तर का चयन कीजिए- 
A) प्रदेश में बाल विवाह ( Child marriage) की प्रथा को रोकने के लिये माता-पिता को प्रेरित करने की भावना
B) निरंतर गिरते जा रहे लिंगानुपात को रोकना
C) नितंतर बढ़ती हुई आबादी को रोकने का प्रयास
D) यह 1 अप्रैल 2007 से प्रारम्भ की गई है।
1) A,B और C
2) A, C, D
3) A, B, C और D✔
4) A, B और D
 

 3. राजस्थान जनसंख्या ( Rajasthan Population) नीति घोषित करने वाला द्वितीय राज्य है , तो सर्वप्रथम जनसंख्या नीति किस राज्य ने घोषित की थी ? 
1) Gujarat
2) Andhra pradesh✔
3) Maharashtra
4) Tamil Nadu
 

 4. "सरस लाडो योजना" कब व किसके द्वारा प्रारम्भ की गई ? 
1) स्वास्थ्य विभाग( Health Department),1 जनवरी 2016
2) राजस्थान सरकार( Rajasthan government),1 जनवरी 2016
3) जयपुर डेयरी( Jaipur Dairy),1 जनवरी 2016✔
4) भारत सरकार( Indian government) ,1 जनवरी 2016
 

 5. 'ई-शुभलक्ष्मी योजना" प्रारम्भ की गई- 
1) 15 सितंबर 2014
2) 15 अक्टूबर 2014✔
3) 15 नवम्बर 2014
4) 15 दिसम्बर 2014
 

 6. "जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा" 2 अक्टूबर 2012 को मुख्यमंत्री द्वारा किस अस्पताल से प्रारम्भ की गई ?*
1) सवाई मानसिंह अस्पताल(Sawai mansingh hospital)
2) महात्मा गांधी अस्पताल( Mahatma Gandhi Hospital)
3) जयपुरिया अस्पताल( Jaipuria Hospital)✔
4) सिटी अस्पताल( City hospital)
 

 7. "राजस्थान जननी शिशु  सुरक्षा कार्यक्रम" की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कब की गई ? 
1) 12 सितम्बर 2011✔
2) 12 सितम्बर 2010
3) 12 सितम्बर 2012
4) 12 सितम्बर 2009
 

 8. राज्य का प्रथम मदर्स मिल्क बैंक ( Mother's milk bank) किस जिले में स्थित है ? 
1) Jaipur
2) Udaipur✔
3) Jodhpur
4) Sikar
 

 9. फरवरी,2004 में शुरू की गई "वंदे मातरम योजना" का संबंध है- 
1) गर्भवती महिलाओं की हर माह निःशुल्क जाँच कराने से✔
2) निःशुल्क अंतराल साधनों के वितरण से
3) प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से
4) उपर्युक्त सभी से
 

 10. जननी सुरक्षा योजना में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर धात्री महिला को प्रदत्त आर्थिक सहायता कितनी है ? 
1) 1500 रु.
2) ग्रामीण क्षेत्रों में 1400 रु. एवं शहरों में 1000 रु.✔
3) ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 रु. एवं शहरों में 1400 रु.
4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 

 11. "राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन(NRHM)" में केंद्र व राज्य की भागीदारी है- 
1) 50:50
2) 75:25
3) 25:75
4) 85:15✔
 

 12. राजस्थान में "राज्य जनसँख्या नीति" किस की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई ? 
1) बी. एन. राव
2) ऍम. एल. सिंघवी
3) वी. एस. व्यास✔
4) बी. एल. शर्मा
 

 13. "कुशल मंगल कार्यक्रम"कब प्रारम्भ हुआ ? 
1) 11 जुलाई 2014
2) 11 जुलाई 2015✔
3) 11 जुलाई 2016
4) 11 जुलाई 2013
 

 14. राजस्थान में भरतपुर के रारह गाँव में 6 फरवरी,2008 को किस योजना की शुरुआत की गई ? 
1) कलेवा योजना
2) ज्योति योजना
3) आँचल प्रसूता योजना
4) यशोदा योजना✔
 

 15. "ओजस" है- 
1) राज्य में जननी सुरक्षा योजना , मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना एवं राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने की योजना✔
2) प्रदेश में मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु हाईरिस्क प्रैग्नेंसी को चिन्हित कर उनके समुचित प्रबन्धन हेतु
3) शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु योजना
4) जनता को लिंग चयन के दुष्परिणाम से अवगत कराना तथा सिनेमा एवं अन्य गतिविधियों द्वारा लिंग चयन रोकने के लिए जागरूकता फैलाना
 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website