राजस्थान में रेलवे गेज और रेल मार्गो की लंबाई

किसी रेल मार्ग पर दो पटरियो के मध्य की दूरी को रेलवे गेज करते हैं राजस्थान में तीन प्रकार के रेलवे गेज बने हुए हैं

??ब्रोड गेजअथवा चौड़ा गेज अथवा बड़ी लाइन?? 

इन रेलवे गेज में दो पटरियों के मध्य की दूरी 1.67 मीटर होती है राजस्थान के अधिकांश भाग में यह रेलवे गेज है इसी गेज के सहारे राजस्थान का 80% से अधिक यात्री व माल वहन होता है राजस्थान में रेलमार्गों की कुल लंबाई  5870.38 किलोमीटर है जिसमें से ब्रोड गेज रेल मार्ग की लंबाई 4868.06(8292%) किलोमीटर है

??मानक गेज या मीटरगेज या छोटी लाइन??

इनमें दो पटरियों के बीच की दूरी 1 मीटर (1.06)मीटर होती है राजस्थान में प्रारंभ ये रेलवे गेज बनाए गए जिन्हें वर्तमान में बड़ी लाइनों में बदल दिया गया है राजस्थान में उनकी लंबाई 915. 56(15.6%)किलोमीटर मीटर गेज है

??संकीर्ण या नेरोगेज?? 

इनमें दो पटरी की बीच की दूरी 0.76 मीटर होती है राजस्थान में केवल धौलपुर जिले में नेरोगेज स्थित है इसकी प्रथम लाइन धोलपुर से आगरा यूपी जिले के ताँतपुरा और दूसरी धौलपुर से सरमथुरा तक हे जिसे धौलपुर के राजा राम सिंह के कार 1908-29 में प्रारंभ किया गया था राजस्थान में इनकी कुल लंबाई 86.76(1.48%) किलोमीटर नेरोगेज थी 2012 में राज्य में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर में रेलमार्गो की लंबाई 16.90किलोमीटर राष्ट्रीय स्तर पर 19.23किलोमीटर

वर्ष 2015 के मार्च के अंत मे राज्य में रेल मार्ग की कुल लंबाई 5870. 38 किलोमीटर से वृद्धि कर 5871. 65 किलोमीटर किया गया है 



??राजस्थान में तीन नई रेलवे लाइन??
1-अजमेर (पुष्कर )अजमेर रेल लाइन पर रेल सेवा 23 जनवरी 2012 को शुरु हुई इसकी लंबाई अजमेर से पुष्कर के बीच 31. 4 किलोमीटर है
2-बीकानेर रतनगढ़ के बीच में 125 किलोमीटर
3- नाथद्वारा के बीच 161 किलोमीटर

??डूंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम  रेल लाइन परियोजना??
इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए 31 मई 2011 को नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड व राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ था प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाली इस रेल लाइन का 3 जून 2011 को बांसवाड़ा में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शिलान्यास किया गया इस रेल लाइन की कुल लंबाई 176.4 किलोमीटर है इस पर 2982.15 करोड़ की लागत आने का अनुमान है बांसवाड़ा पहली बार रेल लाइन से जुड़ने जा रहा है देश में पहली बार किसी भी राज्य सरकार द्वारा ऐसी वृहत रेल परियोजना के लिए भूमि सहित 1250 करोड़ दिए जा रहे हैं

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website