राज्य में सड़क विकास कार्य में लगी अथवा कार्यरत संस्थाएं

1⃣  राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड(RSRDCCL)??
राजस्थान स्टेट ब्रिज लिमिटेड की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 617 के अधीन एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में 8 फरवरी 1979 को हुई थी निगम अपनी स्थापना के पश्चात से ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील रहा है पुल निगम का नाम राजस्थान सरकार के आदेश से दिनांक 19 जनवरी 2001 को राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड कर दिया गया है इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य राज्य में एक विशिष्ट निर्माण संस्था होना था जो मुख्य रूप से आधुनिक पूलों सर को और भवनों के निर्माण को तत्परता एवं योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करना है निगम सार्वजनिक निर्माण विभाग से बीओटी के आधार पर आवंटित कार्यों का निष्पादन कर रहा है निगम द्वारा राजस्थान और राजस्थान से बाहर के राज्यों जैसे हरियाणा दिल्ली आदि में निविदाओं द्वारा भी कार्य प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं

2⃣  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम??
1 अक्टूबर 1964 को संवैधानिक निकाय के रूप में स्थापित यह निगम राजस्थान में पथ परिवहन के विकास और किफायती वह सुविधाजनक पथ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु कार्यरत है राजस्थान में सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा 1952 में टोक से प्रारंभ हुई थी वर्तमान में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कुल 4545 स्वयं की और संविदा पर ली गई निधि बसों का संचालन किया जा रहा है यह राजस्थान का पहला रोडवेज निगम था जहां छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की पहल की गई थी

3⃣  राजस्थान ग्रामीण परिवहन बस सेवा??
इस योजना की शुरुआत 14 दिसंबर 2012 को उदयपुर से की गई थी इसके संचालन का मुख्य उद्देश्य गांव और ढाणियों तक बस सेवा उपलब्ध कराना है यह परियोजना निजी संचालनों के सहयोग से चलाई जा रही है

4⃣  मेगा हाईवे परियोजना रिडकोर(रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ राजस्थान)??
मेगा हाईवे परियोजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार और मैसर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग को फाइनेंसियल सर्विसेज(आईएलएफएस)के मध्य 50: 50 भागीदारी से एक संयुक्त उपक्रम रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ राजस्थान लिमिटेड (रिडकोर) की अक्टूबर 2004 में स्थापना की गई जिसके द्वारा राज्य में जुलाई 2005 से टोल व्यवस्था पर आधारित वित्तीय रूप से सुधार परियोजना का निर्माण किया जा रहा है रिडकोर के अध्यक्ष मुख्य सचिव राजस्थान सरकार है    



5⃣  राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड??
राज्य में कृषि उपज मंडियों को गांव से जोड़ने और ग्रामीण विकास हेतु बोर्ड द्वारा सड़कों का निर्माण करवाया जाता है इस बोर्ड की स्थापना जयपुर में की गई थी

6⃣  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण??
केंद्रीय सरकार का यह संगठन राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे के निर्माण और रखरखाव का कार्य करता है

7⃣  सीमा सड़क संगठन??
उत्तर और पूर्वी सीमावर्ती इलाकों में सामरिक महत की सड़कों के विकास के लिए मई 1960 से कार्यरत निर्माण एजेंसी है इस संगठन की स्थापना एक अभिकरण के रुप में की गई थी

8⃣  केंद्रीय सड़क निधि?? 


2000-01 से भारत सरकार के सड़क परिवहन और उच्च मार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सड़क निधि का पुनरुत्थान किया गया था इस निधि के अंतर्गत राज्य उच्च मार्ग और मुख्य जिला सडको को चौड़ा करने सुदृढ़ करने व नवीनीकरण करने का कार्य किया जा रहा है

9⃣  राजस्थान सड़क विकास निधि??
राजस्थान सड़क विकास निधि अधिनियम 2004 के अधिन स्थापित निधि है जिस में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल के विक्रय पर 7 सितंबर 2004 से 50 पैसे प्रति लीटर की दर से कर लगाया गया है
इस सड़क विकास निधि का उद्देश्य सड़क विकास हेतु अतिरिक्त संसाधन जूटाना था यह निधि सड़कों में उन्नयन विकास हेतु पूर्णत: है

? राजस्थान सड़क सुरक्षा निधि योजना??

100करोड रुपए के प्रारंभिक अंशदान से इस निधि का गठन किया गया था इस निधि का उपयोग जिलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्य में किया जा रहा है 


1⃣1⃣  आईएलएंडएफएस (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विस)?? 

1987 में इस संस्था का गठन निजी क्षेत्र में किया गया था यह आधारभूत संरचना एवं वितीय क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website