व्यक्तित्व QUESTION 04
01. ऑलपोर्ट तथा आइजेन्क ने अपनी परिभाषा में सर्वाधिक बल डाला हैं –
A व्यक्तित्व के बाहरी गुणों पर
B व्यक्तित्व के आंतरिक गुणों पर
C उपर्युक्त दोनों पर ✔
D उपर्युक्त में से कोई नहीं
02. रमेश एक दुबला पतला, लम्बे कद का व्यक्ति हैं, जो सपनों की दुनिया में खोया रहता हैं l रमेश के यह गुण निम्न में से किस प्रकार के व्यक्तित्व के अन्तर्गत आते हैं –
A स्थूलकाय
B पुष्टकाय
C विशालकाय
D कृषकाय ✔
03. भगतसिंह अपने देशभक्ति के जज्बे के लिये विश्व विख्यात हैं l उनके इस देशभक्ति के जज्बे को रखा जा सकता हैं –
A कर्मशील ✔
B भावुक
C समर्पित
D विचारशील
04. एक नवजात शिशु में मूलत: प्रवृत्तियाँ पाई जाती हैं –
A अहं (Ego) प्रवृत्ति
B पराअहं (Super Ego) प्रवृत्ति
C इड़ (Id) प्रवृत्ति✔
D उपर्युक्त सभी
05. लिखने की भूल, बोलने की भूल, वस्तुओं को गलत स्थान पर रखने की भूल इत्यादि को फ्रायड़ ने किस मन से सम्बन्धित बताया हैं –
A चेतन
B अचेतन
C अर्द्धचेतन ✔
D इगो
06. राम सफल होना चाहता हैं, तथा श्रेष्ठता के स्तर को प्राप्त करना चाहता हैं, वह अभिप्रेरित हैं –
A शक्ति आवश्यकता से
B उपलब्धि आवश्यकता से ✔
C अनुमोदन आवश्यकता से
D सम्बन्धन आवश्यकता से
07. गर्मजोशी, मिलनसारिता, निश्चयात्मकता, सक्रियता, उत्तेजना की तलाश, धनात्मक मनोभाव पाये जाते हैं –
A अन्तर्मुखी में
B बहिर्मुखी में ✔
C मनस्ताप प्रवृत्ति में
D प्रतिरक्षा तंत्र में
08. एक व्यक्ति यह निश्चय नहीं कर पाता हैं कि द्वितिय श्रेणी परीक्षा व तृतीय श्रेणी परीक्षा में से श्रेष्ठ कौनसी हैं l भारतीय दृष्टिकोण के अनुसार ऐसा व्यक्तित्व आयेगा –
A रजोगुणी ✔
B तमोगुणी
C सतोगुणी
D कर्मगुणी
09. एक व्यक्ति के मन में यह विचार आता हैं कि मुझे अध्यापक पर प्रहार करना चाहिऐ और वह बिना किसी कारण ही पूरी कक्षा के सामने अध्यापक पर हाथ उठा देता हैं l उस व्यक्ति का व्यक्तित्व स्तर हैं –
A इड़
B इगो ✔
C सुपर इगो
D असंतुलित
10. किशोरावस्था में बालक अधिकांशत: अपने ही रूप पर मोहित हो जाता हां l फ्रॉयड़ ने इस भावना को कहा हैं
A मूल प्रवृत्ति
B नार्सिसिज्म ✔
C अट्रेक्शन
D भ्रम
11. एक न्यायालय का एक न्यायाधीश थार्नडाइक के वर्गीकरण के अनुसार विचार की दृष्टि से सम्मिलित किया जायेगा –
A प्रत्यक्ष विचारक
B सूक्ष्म विचारक ✔
C स्थूल विचारक
D मुख्य विचारक
12. एक व्यक्ति जो लाभ-हानि इत्यादि का अनुमान लगा कर कार्य करता हैं, उसे थॉर्नडाइक के अनुसार माना जाता हैं –
A सूक्ष्म विचारक
B प्रत्यक्ष विचारक
C स्थूल विचारक ✔
D मुख्य विचारक
13. सत्य की खोज हेतु तत्पर व बुद्धिजीवी व्यक्ति (Intellectual person) स्प्रैंगर के किस वर्गीकरण में सम्मिलित होते हैं –
A सैद्धान्तिक (theoretical) ✔
B धार्मिक( Religious)
C आर्थिक( Economic)
D सौंदर्यात्मक(Aesthetic)
14. न तो तत्काल चेतना में और न ही अचेतन में रहने वाला भाग कहलाता हैं –
A चेतन
B अचेतन
C अर्द्धचेतन ✔
D उपर्युक्त सभी
15. मानसिक ऊर्जा (Mental energy) का राग, फ्रॉयड़ ने किसे कहा हैं –
A लिबिडो ✔
B मूलप्रवृत्ति
C नार्सिसिज्म
D ग्रन्थि
16. व्यक्तित्व रचना हेतु जीवन जीने का ढंग (Life style) इस शब्द का प्रतिपादन किस मनोवैज्ञानिक ने किया हैं –
A फ्रॉयड़
B युंग
C एड़लर ✔
D मैस्लों
17. आत्म अभिभव्यक्ति नामक अभिप्रेरक व्यक्तित्व तथा व्यवहार को दिशा प्रदान करता हैं, यह व्यक्तित्व रचना के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित हैं –
A मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
B विश्लेषणात्मक सिद्धान्त ✔
C व्यक्तिवादी उपागम
D उपर्युक्त सभी
18. भारत में केन्द्रिय शैक्षिक एवं व्यावसायिक संस्थान (Business institute ) मनोविज्ञान विभाग ने निम्न विधि का विकास किया था –
A C.A.T
B S.C.T ✔
C T.A.T
D I.B.T
19. वर्ण व धर्म व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक हैं –
A सामाजिक( Social)
B मनोवैज्ञानिक( Psychologist)
C सांस्कृतिक( Cultural )✔
D जैविक(Biological)
20. प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व श्रेष्ठ बनने की अभिलाषा से अभिप्रेरित होता हैं l यह किस मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त की मान्यता हैं –
A विश्लेषणात्मक सिद्धान्त
B मनोविश्लषणात्मक सिद्धान्त
C व्यक्तिवादी उपागम ✔
D प्रतिकारक सिद्धान्त