सड़क का अर्थ, परिभाषा

♻सड़क का अर्थ♻
?सामान्य अर्थ में विभिन्न विभागों में यात्रियों, संदेशों व माल ढुलाई हेतु आवागमन के लिए अपनाए के मार्ग सड़क कहलाते हैं
?इन मार्गों पर मानव ,पशुओं व विभिन्न गाडियों का संचालन होता है

♻सड़क की परिभाषा♻
?स्थल यातायात के लिए प्रयुक्त मार्ग अपेक्षाकृत चौड़ाहोता है जो कच्चा-पक्का दोनों प्रकारका होता है सड़क कहलातेहैं
?नागपुर सड़क योजना (1943) के अनुसार प्रदेश में सड़के चार प्रकार की होती है

?राष्ट्रीय राजमार्ग
?राज्य राजमार्ग
?स्थानीय या जिला सड़के


?ग्रामीण सड़कें

?सडके परिवहन के अन्य साधनों की आधार स्तम्भ और पूरक है

♻सड़कों का निर्माण इतिहास♻
?कठोर पत्थरों को तोड़ कर बनाए गए छोटे छोटे टुकड़े जिनके साथ तारकोल (डामर) मिलाकर सड़कों पर कठोर सतह का निर्माण किया जाता है उसे सड़क धातु कहा जाता है
?यह टुकड़े कठोर और मजबूत होनेचाहिए जो भारी वाहनों के भार से न टूट सके
?सड़क निर्माण प्रक्रिया की खोज 19 वीं शताब्दी से हुई
?सन 1975 में ट्रांसकट नामक फ्रांसीसी ने आधुनिक सड़क निर्माण कलाका एक नया सिद्धांत बनाया
?किंतु वैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुसार सड़क निर्माण कला का आविष्कारकरने वालों में स्कॉटलैंड निवासी ट्रांस टैलर्फोड(1759-1863)और जॉन लाउडन मेक एडम या मेकेट्म(1756-1863) के नाम से प्रसिद्ध है
?दुनिया में सड़कों की शुरुआत मेंकाडम(मेकेट्म)के द्वारा मानी जाती है इसीलिए सड़कों के विकास को मेकाडिमज्म भीकहते हैं
?टेलफोर्ड के नियम अनुसार बड़े-बड़े पत्थरों द्वारा सड़कों की नींवेभरी जाती है उनके ऊपर छोटे छोटे पत्थर बिछाए जाते थे फिर पत्थरों के अत्यंत बारीक टुकडो द्वारा उस की ऊपरी सतह बनाई जाती है
?मेंकेटम(मेकेडम)ने बड़े-बड़े पत्थरो के स्थान पर छोटे पत्थर के टुकड़ों द्वारा सड़क बनानेके कार्य आरंभ किए
?नेपोलियन ने मोट-जिनेवर, मौट-सैनिन और सिंपलन दर्रो से होकर राज्य पथों का निर्माण किया
?जिसके द्वारा इटली उत्तरी यूरोपीय देशोंसे जुड़ गया इसीलिए कहा जाता है प्रत्येक मार्ग रोम को जाता है
?भारत में 1851 में ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माणकिया गया

?बेंथम का कथन था की सड़के किसी देश की नदियां और नसें हैं जिनसे उस देश का विकास प्रभावित होता है
???राजस्थान में सड़क परिवहन का महत्व???

?आधुनिक युग में राज्य में सड़कों का बहुतअधिक महत्व है
?राज्य के आर्थिक स्वास्थ्य को स्थिर और स्थाई रखने में सड़के वही कामकरती है ,जो शरीर में धमनी और शिराएंकरती हैं
?यह मनुष्य ,वस्तुओं और विचारों को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाती है
?उत्पादन विनिमय व वितरण को सुचारु रुप से चलाने का कार्य सड़के ही करती है
?इसीलिए कहा जाता है➖ Road Sows Seeds Of Life Houses,Hamlets, And Towns


?राजस्थान में सड़कों का महत्व निम्न प्रकार है
?राज्य में व्यापार ,कृषि और औद्योगिक उन्नति सड़कों के माध्यम से ही संपन्न हो सकी है
इसी कारण आज तीव्र गति के विकास के पथ की ओर अग्रसर है
?राज्य की शासन व्यवस्था, प्रदेश की सुरक्षा और समाज की दृष्टि से सड़क परिवहनआधार का कार्य करती है प्रदेश में शांति और अशांति के समय सड़कों द्वारा अहम भूमिका निभाई जाती है
?राजस्थान में माननीय सभ्यता का विकास ,स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व्यापार इन्हीं सड़क मार्गों का प्रतीक माना जाता है
?राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक ,राजनीतिक ,नैतिकता धार्मिक सद्भाव प्रत्यक्ष:सड़क मार्ग पर ही निर्भर करती है
?राजस्थान में खनन क्षेत्र का विकास ,औद्योगिकरण ,नगरीकरण को सड़क मार्ग का ही प्रतिफल माना जाता है
?राज्य के विभागों में रेलमार्गो को एक सीमा तक पहुंचाया जा सकता है इसीलिए विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए सडके प्रयोग में लाई जाती सकती है
?राज्य के सड़कों पर चलने वाली बेलगाड़ी ,घोड़ागाड़ी  भैंसागाड़ी ,ऊंटगाड़ी व मोटर, ट्रकों को केवल निर्दिष्ट स्थान तक ही नहीं समतल विभागों में कहीं भी लेजाया जा सकता है
?ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए राजस्थान में सड़कों का पर्याप्त उपयोगकिया जाता है सड़कों के विकास से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और सभ्यता का प्रचार संभव हुआ है
?सूखा व अकाल के समय राजस्थान में सड़कों का प्रयोग उत्तमसिद्ध होता है संकट के समय प्रदेश के आंतरिक भागों में पहुंचने के लिए सडके सहायक होती है
?राजस्थान के विकास में खाद्यान्नों के अतिरिक्त फल,दुग्धं, सब्जियांआदि वस्तुओं का उत्पादन बढ़ गया है परिवहन की सुविधा द्वारा इंहें शहरी उपभोक्ता क्षेत्र तक सरलता से भेजा जा सकता है
?प्राथमिक व्यवसाय से कच्चा माल उद्योग तक तथा उद्योगो मे तैयार माल उपभोक्ता क्षेत्रोंतक पहुंचाया जाता है
?राज्य में परिवहन प्रत्यक्ष रुप से कोई उत्पादन नहींकरता है लेकिन यह उत्पादन में सहायक होता है
?राजस्थान में आर्थिक विशेषीकरण एवं वृहत पैमाने पर खनन उद्योग व कृषि उत्पादन परिवहन के कारण ही संभव हो पाया है
?राज्य में परिवहन के फलस्वरुप विभिन्न प्रदेशों की आर्थिक अन्याय क्रिया व आश्रित अधिकाधिक जटिल होती जा रही है
?राज्य में परिवहन के फलस्वरुप ही औद्योगिक कृषि व खनिज भूदृश्य व सम्मिश्र विकास होता है इसके फलस्वरुप ही विभिन्न आर्थिक प्रदेशों का निर्माणहोता है
?राज्य में आधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति के फल स्वरुप परिवहन मैं तीव्रता व जटिलता बढ़ती जा रही है
?परिवहन के कारण ही राज्य में अनेक पर्यावरणीय अवनयन व प्रदूषण की समस्याबढ़ती जा रही है
?राजस्थान में आर्थिक योजनाएं, सामाजिक उत्थान की योजनाओं का क्रियान्वयन परिवहन के माध्यमसे ही संभव हो पाया है


???राजस्थान में सड़क परिवहन के उद्देश्य???

?राज्य में पूर्वी भाग व पश्चिमी भाग के बीच के प्रादेशिक असंतुलन को कम करके प्रादेशिक समाॉगता स्थापित करना
?राजस्थान में कृषि,खनन, उद्योग व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करना
?शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं सब्जियों दुग्ध फल व फूलों को शीघ्रता से उपभोक्ता क्षेत्रोंमें पहुंचाना 



?यात्रियों को शीघ्र सुरक्षित आरामदायक वृहत पैमाने पर परिवहन की सुविधाएंप्रदान करना
?राज्य में प्रशासनिक ,सुरक्षा, सैनिक व राजनीतिक गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करना
?सूखा व अकाल के समय आवश्यक वस्तुओं को उपयुक्त मात्रा व समय पर पहुंचाना
?विभिन्न प्रशासनिक ,खनन व औद्योगिक केंद्रों को आपसमें जोड़ना
?आर्थिक विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करना
?सामाजिक उत्थान की योजनाओं जनकल्याण सेवाओं को संचालित करने में सहायता प्रदान करना
?प्रादेशिक नियोजन को आधार प्रदान करना

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website