सल्तनतकालीन साहित्य(Sultanate literature)

सल्तनतकालीन साहित्य


(Sultanate literature)


Q.1 किताब-उल-हिंद किस पुस्तक को कहा जाता है जिसमें सल्तनत कालीन उत्तर भारत की भौगोलिक राजनीतिक सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक और आर्थिक अवस्था का पता चलता है तथा यह किसकी रचना है ?
(A) तुगलकनामा अमिर खुसरो
(B) ताजुल मासिर हसन निजामी
(C) चचनामा मोहम्मद बिन कासिम
(D) तहकीक ए हिंद अलबरुनी✔

Q.2 सुमेलित कीजिए?
रचना---रचनाकार
(1)किताब उल हिन्द (A) अली कूफी
(2) चचनामा (B) उत्बी
(3) तारीखे ए यामिनी (C) अलबरूनी
(4)ताज उल मासिर (D) सद्उद्दीन हसन निजामी
A B C D
(1) a b c d
(2) b c d a
(3) c a b d✔
(4) c a d b

Q3. किसने लिखा हिंदुओं का यह विश्वास है कि उनके देश जैसा कोई देश नहीं है उनके राष्ट्र जैसा कोई राष्ट्र नहीं है उनके विज्ञान विषय कोई विज्ञान नहीं है ?
(A) अमीर खुसरो
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) अलबरुनी✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4 किस पुस्तक को 11 वीं शताब्दी के भारत का दर्पण भी कहा जाता है?
(A) आशिका
(B) तारीख ए अलाई
(C) रेहला
(D) किताब उल हिंद✔

Q.5 निम्न में से किस पुस्तक में ऐबक के समय की घटनाओं का वर्णन मिलता है-* ?
(A) जैनुल अखबार
(B) ताज उल मासिर✔
(C) तबकाते नासिरी
(D) किताबुल यामिनी

Q.6 ताज उल मासिर का लेखक कौन था?
(A) हसन निजामी✔
(B) आमिर खुसरो
(C) अलबरूनी
(D) मिन्हाजुद्दीन सिराज

Q.7 युद्ध के समय मुस्लिम सैनिकों का साहस व उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें मुस्लिम योद्धाओं की जो वीरतापूर्ण कहानी सुनाई जाती थी उन्हें कहा जाता था?
(A) हरि कथा
(B) गेसू दराज
(C) मिराज उल आशिक इन
(D) तजकिरा✔

Q.8 रजिया के पतन के बारे में किसने लिखा कि "उसके सभी गुण किस काम के क्योकि वह स्त्री थी "?
(A) मिन्हाजुद्दीन सिराज✔
(B) अमीर खुसरो
(C) हसन निजामी
(D) इल्तुतमिश

Q.9 तबकाते नासिरी किसकी रचना है?
(A) आमिर खुसरो
(B) मिन्हाजुद्दीन सिराज✔
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) सुबुक्तगीन

Q.10 अमीर खुसरो ने कुल आठ सुल्तानों का काल देखा इनमें से किस सुल्तान के काल में वह नहीं रहा है ?
(A) बलबन,कैकुबाद
(B) खुसरव शाह
(C) जलालुद्दीन और अलाउद्दीन खिलजी
(D) क्यूमर्स
(E) कुतुबुद्दीन ऐबक✔
(F) इनमे से कोई नही

Q.11 दिल्ली सल्तनत का पहला प्रमुख इतिहासकार माना जाता है?
(A) आमिर खुशरो
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) हसन निजामी ✔
(D) मोहम्मद बिन कासिम

Q.12 अमीर खुसरो किसका शिष्य था ?
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) निजामुद्दीन औलिया✔
(C) बाबा फरीद
(D) शेख सलीम चिश्ती

Q.13 निम्न में से अमीर खुसरो की उपाधियां थी ?
(A) तोता ए हिंद
(B) तुर्कअल्लाह
(C) अ व ब दोनो✔
(D) इनमे से कोई नही

Q.14 निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है ?
पुस्तक--रचयिता
(A) तूतीनामा- जिया नक्सवी✔
(B) तारीख ए शाही-नुरुद्दीन मोहम्मद
(C) चचनामा-नियामक उल्लाह
(D) इंसा ए महरु-बन्द्रे चाच

Q.15 दिल्ली सल्तनत से संबंधित प्रथम ऐतिहासिक रचना व सल्तनत का प्रथम सरकारी संकलन है ?
(A) तबकात ए नासिरी
(B) ताज उल मासीर✔
(C) चचनामा
(D) मिफ्ताह उल फुतुह
(E) अ व ब दोनो
(F) इनमे से कोई नही

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website