Local self-government quiz 04
01. पंचायती राज संस्थाऐं अपनी निधि हेतु निर्भर है-
{A} सम्पति कर पर
{B} सरकारी अनुदान पर
{C} स्थानीय कर पर
{D} विशेष कर पर
[B] ✔
02. ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत कौन सा है ?
{A} मेला एवं बाजार कर
{B} भूमि एवं स्थानीय कर
{C} मृत्यु कर
{D} मकान एवं पशु कर
[A] ✔
03. नगर निगम का अध्यक्ष कौन होता है ?
{A} मेयर (महापौर)
{B} सभापति
{C} चैयरमैन
{D} कोई नहीं
[A] ✔
04. सत्ता के विकेंद्रीकरण का अर्थ है -
{A} शक्तियों का एकीकरण
{B} सम्पूर्ण सवैधानिक शक्तियां केंद्र के अधीन
{C} राज्य सरकार का केंद्र सरकार के अधीन होना
{D} शक्तियों का विभाजन
[D] ✔
05. जिला परिषद का प्रशासनिक अधिकारी होता है-
{A} खण्ड विकास अधिकारी
{B} मुख्य कार्यकारी अधिकारी
{C} जिला प्रमुख
{D} जिला उपखण्ड अधिकारी
[B] ✔
06. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा प्रस्तुत की गई है ?
{A} अनुच्छेद 38
{B} अनुच्छेद 29
{C} अनुच्छेद 18
{D} अनुच्छेद 20
[A] ✔
07. नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
{A} मेयर
{B} राज्य सरकार
{C} जिला मजिस्ट्रेट
{D} जिला परिषद
[B] ✔
08. 74 वें संविधान संशोधन के अनुसार संविधान में स्थानीय शहरी निकाय के प्रशासन के लिए कौन सी अनुसूची जोड़ी गई है ?
{A} 7 वीं
{B} 9 वीं
{C} 12 वीं
{D} 11 वीं
[C] ✔
09. किसने यह विचार प्रतिपादित किया कि 'प्रत्येक गांव-पंचायत का गणराज्य होगा' ?
{A} महात्मा गांधी
{B} एनी बेसेंट
{C} तिलक
{D} एम एन राय
[A] ✔
10. निम्नलिखित कार्यो में से कौन-सा स्थानीय शासन से संबंधित नहीं है ?
{A} लोक स्वास्थ्य
{B} लोक व्यवस्था का अनुरक्षण
{C} स्वच्छता
{D} लोकोपयोगी सेवाएं
[B] ✔
11. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचन का प्रबंधकर्ता है-
{A} राज्य सरकार
{B} भारत का चुनाव आयोग
{C} राज्य का चुनाव आयोग
{D} केंद्र सरकार
[C] ✔
12. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन के लिए की गई त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कौन सा स्तर शामिल नहीं है ?
{A} बस्ती स्तर
{B} ग्राम स्तर
{C} मध्यवर्ती स्तर
{D} जिला स्तर
[A] ✔
13. किस वर्ष भारत में मद्रास कॉरपोरेशन की स्थापना से स्थानीय स्वशासन का प्रार्दुभाव हुआ ?
{A} 1637 में
{B} 1687 में
{C} 1691 में
{D} 1695 में
[B] ✔
14. नगरपालिका मंडल के सदस्यों को कहा जाता है-
{A} आयुक्त
{B} मेयर
{C} पार्षद
{D} पंच
[C] ✔
15. भारतीय संविधान के किस भाग के अनुसार पंचायती राज प्रारंभ किया गया था ?
{A} प्रथम
{B} द्वितीय
{C} तृतीय
{D} चतुर्थ
[D] ✔
16. राजस्थान में एक लाख से कम जनसंख्या वाले छोटे संक्रमनकालीन नगरीय क्षेत्रों में स्थापना की गई है-
{A} नगर निगम की
{B} नगरपलिका की
{C} नगरपरिषद की
{D} छावनी बोर्ड की
[B] ✔
17. किसको " भारत का उद्धारक व स्थानीय स्वशासन का जनक " कहा जाता है ?
{A} लार्ड हेन्स्टिन
{B} लार्ड लिटन
{C} लॉर्ड रिपन
{D} लार्ड पैट्रिक
[C] ✔
18. आधुनिक पंचायती राज व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ?
{A} मोहनलाल सुखाड़िया
{B} राजीव गांधी
{C} सरदार पटेल
{D} जवाहर लाल नेहरू
[B] ✔
19. 'my picture of free india' नामक पुस्तक किसकी है ?
{A} जवाहर लाल नेहरू
{B} डॉ अम्बेडकर
{C} गांधी जी
{D} सरदार पटेल
[C] ✔
20. किसने पंचायती राज को " आधुनिक लोकतंत्र की पाठशाला " कहा है ?
{A} गांधी जी ने
{B} तिलक ने
{C} जवाहर नेहरू ने
{D} अम्बेडकर ने
[C] ✔
0 Comments