Agriculture Science(कृषि विज्ञान)

Agriculture Science(कृषि विज्ञान)


Q.1 भारत का प्रथम राज्य कृषि महाविद्यालय खोला गया?
A लुधियाना ( पंजाब )
B हिसार ( हरियाणा )
C पंतनगर ( उतराखंड )✅
D पूसा (बिहार)

Q.2 बैक्टीरिया जो दलहनी पौधों की जड़ों में रहते हैं?
A क्लोस्ट्रडियम
B एजीटोवैक्टर
C राइजोबियम ✅
D एनारोबिक

Q.3 रसायन जो कुछ चुने हुए खरपतवारों को ही मारते है?
A नॅान सलैक्टिव हरबीसाइड
B सलैक्टिव हरबीसाइड ✅
C A & B दोनों
D उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.4 कौनसी संस्थान किसानों की सहकारी संस्था हैं?
A I.C.A.R
B इन्डोगल्फ फर्टीलाइजर्स
C एग्रो
D इफको IFFCO ✅

Q.5 एक वर्ग किलोमीटर में कितने हेक्टेयर होता हैं?
A 1 हेक्टेयर
B 10 हेक्टेयर
C 100 हेक्टेयर ✅
D 100 हेक्टेयर

Q.6 मृदा क्षरण रोकने के लिए किस फसल का प्रयोग करना चाहिए?
A बीन ( फलीदार फसल ) ✅
B बार्ले (जौ )
C सोर्घम (ज्वार)
D पैड़ी ( धान )

Q.7 किस खाद में पौधों के लिये आवश्यक लगभग सभी पोषक उपलब्ध होते हैं?
A गोबर खाद A.Y.M ✅
B C.A.N
C D.A.P
D S.S.P

Q.8 किस फसल की  प्रतिदिन जल माँग सर्वाधिक हैं?
A धान ✅
B गन्ना
C आलू
D तम्बाकू

Q.9 बाजरा की चरी एवं नैपियर घास में  कौनसा  विष पाया जाता हैं?
A सायनेट
B एफ्लाटोक्सिन
C मोनैसिंन
D आँक्सलेट✅

Q.10 कृषि विकास के क्षेत्र में सन1970 में किस वैज्ञानिक को नौबल शांति पुरस्कार घोषित किया गया था?
A D.नॅारमन बोरलोग ✅
B D.रन्धावा
C D.स्वामीनाथन
D D.गौतम

Q.11 हरित बाली रोग  किस  फसल से  संबंधित  हैं?
A सरसों से
B धान से
C बाजरा  से ✅
D मूँगफली से

Q.12 किस उर्वरक में अधिक नाइट्रोजन पाई जाती हैं?
A अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट ✅
B डाइ अमोनियम फास्फेट
C अमोनियम सल्फेट
D कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट

Q.13 रेशम कीट किस पौधे पर निवास करता है?
A पीपल
B पाँपूलर
C बेर
D शहतूत ( मलबरी ) ✅

Q.14 ग्रामीण बैंक किसे ऋण प्रदान करता है?
A सीमान्त किसान
B कृषि श्रमिक
C लघु उद्योग
D उपयुक्त सभी ✅

Q.15 आँप्रेशन फ्लड किससे सम्बन्ध हैं?
A बाँध बनाने से
B बाढ़ नियंत्रण में
C दुग्ध विकास में ✅
D सभी

Q.16 इन में से कौन सा असंगत हैं?
A हरित क्रांति -खाद्यान्न
B लाल क्रांति-माँग /टमाटर
C गुलाबी क्रांति-उर्वरक ✅
D रजत क्रांति-अण्डा /मुर्गी

Q.17.जैविक खाद्य में सहायक जीवाणु हैं?
A राइजोबियम
B क्लोस्ट्रीडियम
C एजेटोबैक्टर
D सभी ✅

Q.18 वर्मी कम्पोस्ट में किसका पालन किया जाता हैं?
A खाद्य पदार्थ का
B फूलों का
C सब्जीयों का
D केंचुओं का ✅

Q.19 एक ही भूमि पर कृषि के साथ कृषि आधारित अन्य कृषि विधियों के उपयोग को ही ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कहते हैं?
A मिश्रित कृषि ✅
B मिश्रित फसल
C अन्तराफसल
D सभी

Q.20 पदपों / फसल  में खनिज पोषण की  पूर्ति होती हैं?
A वायु से
B जल से
C मृदा से
D सभी ✅

Q.21 कौन से किट फसल को नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं?
A शलभ
B इल्ली
C टिड्डे
D सभी ✅

Q.22 बीज सुधार का प्रमुख उद्देश्य होता हैं?
A अधिक उपज ✅
B अनुकूलन
C संवेदनशीलता कम करना
D कीट प्रतिरोधकता

Q.23 निम्नलिखित तिलहनी फसलों में से सर्वाधिक तेल (वसा) की % मात्रा ( 48 - 50 ) पाई जाती हैं?
A तारामीरा
B मूँगफली ✅
C राई सरसों
D सोयाबीन

Q.24 वह कौन सी भारी शरीर की बकरी की नस्ल हैं जो अधिक दूध एवं मांस के लिए प्रसिद्ध हैं?
A पश्मीना
B कंगायम
C जमनापारी ✅
D बीकानेरी

Q.25 सेल्यूलोज बना होता हैं?
A ग्लूकोज का ✅
B सुक्रोज का
C फ्रेक्टोज का
D प्रोटीन का

Q.26 वनों का राजा कौनसा वृक्ष कहलाता हैं?
A पौपलर
B नीम
C टीक ✅
D पीपल

Q.27 भारत में सबसे अधिक मिट्टी कौनसी पाई जाती हैं?
A काली मिट्टी
B लाल मिट्टी
C लेटेराइटिक मिट्टी
D एल्यूवियल मिट्टी ✅

Q.28 दुधारु पशु  के पिटयूटरीन नामक हार्मोन का इन्जेक्शन देने से क्या होता हैं?
A दुध की मात्रा बढ़ जाती हैं
B दूध की मात्रा घट जाती हैं
C दूध सूख जाता है
D दूध उतार दिया जाता हैं ✅

Q.29 पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैल के वीर्य को किसमें सुरक्षित रखते है?
A द्रव्य अमोनिया में
B द्रव्य आक्सीजन में
C द्रव्य नाइट्रोजन में ✅
D शीतल जल में

Q.30 दूध को किस तापमान पर पाश्चुराइज किया जाता हैं?
A 0० C पर
B 100०C पर
C 62०C पर ✅
D -4०C पर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website