Tuberculosis specific(क्षय रोग विशेष)

Tuberculosis specific(क्षय रोग विशेष)


प्रश्न 1. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस तिथि को “विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस” का आयोजन किया जाता है?
A. 24 मार्च✔✔
B. 24 अप्रैल
C. 7 अप्रैल
D. 14 नवम्बर

?यक्ष्मा, तपेदिक, क्षयरोग, एमटीबी या टीबी (tubercle bacillus का लघु रूप) !! यह दिवस 1882 ई. में क्षय रोग के बेसिलस की खोज करने वाले डॉ. रॉबर्ट कोच के जन्म दिवस पर ‘24 मार्च’ को मनाया जाता है।

प्रश्न 2. निम्न में से कौन-सा जीव क्षय रोग (टीबी) का कारक है?
A. जीवाणु✔✔
B. विषाणु
C. प्रोटोजोआ
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

? क्षय रोग या TB का कारण “माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस” नामक जीवाणु है।

प्रश्न 3. वर्ष 2017 के लिए विश्व क्षय (टीबी) रोग दिवस का थीम क्या है?
A. मैं टीबी को रोक रहा हूँ
B. जीवन के लिए क्रियाकलाप - एक कदम टीबी से मुक्त दुनिया की ओर
C. टीबी की समाप्ति के लिए प्रयास तेज करना
D. क्षय रोग (टीबी) की समाप्ति के लिए एकजुट हों✔✔

?वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)‘Unite to End TB’

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(i) रॉबर्ट कोच ने 1881 में एक बैसिलस की खोज की थी जो क्षय रोग (टीबी) का कारक हैl
(ii) क्षय रोग (टीबी) मुख्यतः फेफड़ों को प्रभावित करता हैl
(iii) क्षय रोग (टीबी) उन तीन प्रमुख कारकों में शामिल है जिसके कारण 15 से 44 वर्ष की उम्र की महिलाओं की सर्वाधिक मृत्यु होती हैl
(iv) क्षय रोग (टीबी) के लक्षणों में बुखार, रात को पसीने आना और वजन घटना आदि हैl
कूट:
A. (i) और (iii)
B. (ii) और (iv)
C. (i), (iii) और (iv)
D. (i), (ii), (iii) और (iv)✔✔

प्रश्न 5. किस स्थान पर क्षय रोग (टीबी) की खोज की गई थी?
A. यूनिवर्सिटी ऑफ हाइजीन, बर्लिन✔✔
B. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया
C. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
D. जेनेवा, स्विट्जरलैंड

प्रश्न 6. क्षय रोग (टीबी) को कितने चरणों में बांटा गया है?
A. एक
B. दो
C. तीन✔✔
D. चार

?आरएनटीसीपी चरणबद्ध रूप से लागू किया गया और 23 मार्च, 2006 तक यह पूर देश में लागू हो गया। यह कार्यक्रम विश्‍व बैंक, डीएएनआईडीए, डीएफआईडी, यूएसएआईडी, जीडीएफ और जीएफएटीएम की सहायता से देश में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्‍वित किया जा रहा है!!

प्रश्न 7. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्षय रोग (टीबी) के नियंत्रण के लिए एक रणनीति की सिफारिश की है, जिसका नाम है!!
A. डॉट्स (DOTS)✔✔
B. जीन थेरेपी
C. मोर्फिन
D. एमसीटी (MCT)

?डॉट्स को एमडीआर टीबी के उद्भव को रोकने में प्रभावी पाया गया है!! भारत में वर्ष १९९७ के बाद डॉट्स का सफ़लतापूर्वक संचालन संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है।

प्रश्न 8. क्षय रोग (टीबी) कैसे फैलता है?
(i) सांस के द्वारा
(ii) कफ के द्वारा
(iii) गायन के द्वारा
(iv) छींक के द्वारा
कूट:
A. (i) और (ii)
B. केवल (i)
C. केवल (ii)
D. उपरोक्त सभी✔✔

?क्षय रोग आम तौर पर फेफड़ों पर हमला करता है, लेकिन यह शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता हैं। यह हवा के माध्यम से तब फैलता है, जब वे लोग जो सक्रिय टीबी संक्रमण से ग्रसित हैं!!

प्रश्न 9. अप्रकट (latent) क्षय रोग से पीड़ित लोगों के लक्षण क्या हैं?
A. कोई लक्षण नहीं होता हैl✔✔
B. रोगी बीमार महसूस करता हैl
C. अन्य लोगों में क्षय रोग (टीबी) के जीवाणु फैलाता हैl
D. रोगियों में क्षय रोग (टीबी) का रक्त परीक्षण निगेटिव होता है।

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन क्षय रोग (टीबी) के बारे में सही है?
(i) एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति को क्षय रोग होने की संभावना अधिक हैl
(ii) डॉट्स (DOTS) की सहायता से क्षय रोग को ठीक किया जा सकता हैl
(iii) क्षय रोग के उपचार का सामान्य दुष्प्रभाव हेपेटाइटिस या यकृत संबंधी रोग हैl
(iv) 6 से 8 महीनों तक दवा लेने से क्षय रोग ठीक हो जाता हैl
कूट:
A. केवल (ii) सही हैl
B. केवल (i) और (ii) सही हैl
C. केवल (ii) और (iv) सही हैl
D. (i), (ii), (iii) और (iv) सही हैl ✔✔

?सीबीएनएएटी तीव्र मौलिक्यूलर परीक्षण है। यह परीक्षण एक साथ माइकोबैक्टीरियम क्षयरोग की पहचान और रिफैम्पिसिन ड्रग रेजिस्टेंट का पता लगाता है !! टीबी का उपचार करने के लिए सबसे बेहतर प्रबंधन पद्धति डॉट्स (प्रत्यक्ष प्रेक्षित ट्रीटमेंट) हैं।

प्रश्न 11. टीबी शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकता है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है !!
A. लिम्फ नोड्स
B. लसीका नोड टीबी
C. A और B दोनों ✔✔
D. केवल B

?लिम्फ नोड्स (लसीका नोड टीबी)!! हड्डियों और जोड़ों (कंकाल टीबी)!! पाचन तंत्र (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल या जठरांत्र टीबी) तंत्रिका तंत्र (केंद्रीय तंत्रिका प्रणाली टीबी)

प्रश्न 12. भीतरी या छिपी टीबी का निदान किन परीक्षणों पर निर्भर करता है ?
A. ऐक्स रे
B. ट्यूबरक्यूलाइन त्वचा परीक्षण (TST) ✔✔
C. उपरोक्त दोनों
D. उपरोक्त कोई नहीँ

?सक्रिय टीबी का निदान रेडियोलोजी, (आम तौर पर छाती का एक्स-रे) के साथ-साथ माइक्रोस्कोपिक जांच तथा शरीर के तरलों की माइक्रोबायोलॉजिकल कल्चर पर निर्भर करता है। ""भीतरी या छिपी टीबी का निदान"" ट्यूबरक्यूलाइन त्वचा परीक्षण (TST) और/या रक्त परीक्षणों पर निर्भर करता है!!

प्रश्न 13. किस वर्ष तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है ?
A. 2021
B. 2022
C. 2023
D. 2025✔✔

?क्षय रोग पर नियंत्रण के लिए भले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश को साल 2025 तक लक्ष्य दिया हो, लेकिन मात्र हिमाचल में स्वास्थ्य मंत्री का दावा 2023 तक क्षय रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जाएगा!!

प्रश्न 14. राष्‍ट्रीय क्षय रोग संस्‍थान कहाँ स्तिथ है ?
A. बैंगलूर ✔✔
B. जापान
C. स्पेन
D. कोलकाता

?राष्‍ट्रीय क्षय रोग संस्‍थान (बैंगलूर) , क्षय रोग अनुसंधान केंद्र (चेन्‍नई)? स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार ने 'विश्व टीबी दिवस वर्ष २०१६' की पूर्व संध्या पर बैड़ाक्यूलिन का शुभारंभ !!

प्रश्न 15. (आरएनटीसीपी) का शुभारम्भ कहाँ किया गया ?
A. बिलासपुर
B. हमीरपुर✔✔
C. सिरमौर
D. कुल्लू

?वर्ष 1995 में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से प्रायोगिक परियोजना के तौर पर संशोधित राष्ट्रीय टी.बी. नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) आरम्भ किया गया तथा वर्ष 2002 तक पूरे प्रदेश में इसे लागू !!

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website