जनहित याचिका संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

जनहित याचिका संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


Que. 1 = भारत में जनहित याचिका की शुरुआत कब हुई ?
【a】1960
【b】1970
【c】 1980
【d】1990

【C】 

Que.2 पीआईएल(PIL) को किस किस नाम से जाना जाता हैं ?
【a】SAL
【b】sbhi
【c】 SIL
【d】CAL

【B】

Que.3 = 1998 में सर्वोच्च न्यायालय(Supreme Court )ने पीआइएल के रूप में प्राप्त याचिकाओं पर कार्यवाही के लिए कुछ दिशा निदेशों को सूत्रीत किया, इन दिशा निर्देश में संसोधन कब किया गया था ?
【a】2000
【b】2003
【c】 2005
【d】2007

【D】

Que.4 = जनहित याचिका सविधान के कौनसे भाग में है ?
【a】2
【b】3
【c】 4
【d】5

【B】 

Qu6:- जनहित याचिका (पीआईएल) किसके साथ सम्बंधित है:
A. न्यायिक समीक्षा( judicial review)
B. न्यायिक सक्रियता( Judicial activism)✔
C. न्यायिक हस्तक्षेप(judicial intervention)
D. न्यायिक पवित्रता

Qu7:- भारत में जनहित याचिका सर्वप्रथम किस मामले में स्वीकार की गई ?
A. एम सी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
B. एस पी गुप्ता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
C. हुस्नआरा खातून बनाम स्टेट ऑफ़ बिहार✔
D. इनमें से कोई नहीं।

Qu8:- जनहित याचिका के विकास का श्रेय जाता है ?
A. न्यायमूर्ति पी एन भगवती एवं कृष्णा अय्यर✔
B. न्यायमूर्ति पी एन भगवती एवं कानियां
C. न्यायमूर्ति सीकरी व एन भगवती
D. न्यायमूर्ति अय्यर व न्यायमूर्ति सीकरी

Qu9:- जनहित याचिका में सम्मिलित नहीं है ?
A. शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश✔
B. बंधुआ मजदूरी
C. पारिवारिक पेंशन
D. हिंसा से प्रभावित पीड़ित व्यक्ति

Qu10;- जनहित याचिका दायर की जा सकती है ?
A. उच्च न्यायालय (High Court)में
B. सर्वोच्च न्यायालय(Supreme Court) में
C. दोनों में✔
D. इनमें से कोई नहीं

Qu11:- सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश( Chief Magistrate )कौन थे ?
A. के. एन. वांचू
B. हीरालाल जे. कानिया✔
C. व्हाई वी चंद्रचूड़
D. इनमें से कोई नहीं

Qu12:- जनहित याचिका का मतलब क्या है ?
A. कुछ भी जिसमें जनहित हो
B.पीड़ित व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा
C. किसी व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा✔
D. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित में जारी किया गया निर्देश

Qu13:- जनहित याचिका की शुरुवात किसके द्वारा की गयी ?
A. संसदीय एक्ट( Parliamentary act )के द्वारा
B. संवैधानिक संशोधन(constitutional amendment) के द्वारा
C. नयायिक पहल के द्वारा✔
D. इनमे से कोई नहीं

Qu14:- भारत में जनहित याचिका की शुरुआत कब हुई
A. 1970
B. 1980✔
C. 1990
D. 1995

Qu15:- उत्तरांचल राज्य बनाम बलबंत सिंह चौहान मामला प्रकाश मे आया ?
A. 2001
B. 2005
C. 2008
D. 2010✔

16- जनहित याचिका की अवधारणा की उत्पत्ति एवं विकास किस दशक में हुई ?
{A} 1930
{B} 1940
{C} 1950
{D} 1960
Answer:-D

17. पीआईएल आज किस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है ?
{A} शिक्षा के क्षेत्र में
{B} कानूनी प्रशासन के क्षेत्र में
{C} स्वास्थ्य क्षेत्र में
{D} राजनीतिक क्षेत्र में
Answer:-D

18. पीआईएल को किस नाम से जाना जाता है ?
{A} सामाजिक हित याचिका
{B} सामाजिक क्रिया याचिका
{C} उपरोक्त दोनों
{D} कोई नहीं
Answer:- C

19. जनहित याचिका की अवधारणा की उत्पत्ति किस देश में हुई
{A} भारत
{B} अमेरिका
{C} रूस
{D} चीन
Answer:-B

20. जब लोगों के साथ अन्याय हो तो न्यायालय किस अनुच्छेद के तहत कार्रवाई से नहीं हिचकेगा
{A} अनुच्छेद 12 तथा 19
{B}अनुच्छेद 13 तथा 20
{C} अनुच्छेद 14 तथा 21
{D}अनुच्छेद 15 तथा 24
Answer:- C

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कपिल झुंझुनूं, Kanchan pirthani


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website