दल परिवर्तन कानून : Contingent Change Law

Que. 1 = किस सविधान संसोधन ( Constitution amendment) अधिनियम के तहत सांसदों तथा विधयकों द्वारा एक राजनीतिक दल से दूसरे दल में दल परिवर्तन के आधार पर निरहता के बारे में प्रावधान किया गया है ?
【a】41वे
【b】42वे
【c】44वे
【d】52 वे✔

Que.2 = बाद में 91 वे सविधान संसोधन अधिनियम के द्वारा किस अनुसूची के उपबन्धों में एक परिवर्तन किया गया है ?
【a】8वी
【b】9
【c】10✔
【d】12

Que.3 = प्रधानमंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद ( Council of Ministers) का आकार, लोकसभा की कुल सदस्य संख्या के कितने % से अधिक नहीं होगा ?
【a】10
【b】15✔
【c】20
【d】25

Que.4 = किहोतो-होलोहन बनाम जाचिल्हु मामला कब हुआ है ?
【a】1985
【b】1990
【c】1993✔
【d】2000

Que.5 = 10वी अनुसूची का प्रावधान है कि जो विधायक दल के कितने सदस्यों द्वारा दल तोड़ने के कारण अयोग्यता से छूट से सम्बंधित हैं ?
【a】1/2
【b】1/3 ✔
【c】1/4
【d】2/3

Que.6 = राज्य विधानमण्डल ( State legislature) के किसी भी सदन का किसी भी राजनीतिक दल का ऐसा सदस्य, जो दल परिवर्तन के आधार पर निरहक ठहराया गया हो , वह किसी मंत्री पद को धारण करने के भी निरहक होगा , ऐसा किस अनुच्छेद में बताया गया है ?
【a】75
【b】161
【c】164 ✔
【d】166

Que.7 = कोनसा अनुच्छेद संसद एवं राज्य विधानमण्डल की सदस्यता से सीटों की रिक्तियों एवं निरहर्ता से सम्बंधित नही है ?
【a】102
【b】109
【c】151 ✔
【d】190

Que.8 किसी भी राजनीतिक दल में राजनीतिक टूट मानी जाती है ?
【a】 जब एक तिहाई सदस्य में एक नए दल का गठन कर लेते हैं ✔

【b】 जब दो तिहाई सदस्य एक नए दल का गठन करते हैं।

【c】 जब एक दल के तीन चौथाई सदस्य दल परिवर्तन कर लेते हैं।

【d】 उपरोक्त सभी

 

Que.9 दल परिवर्तन से उत्पन्न निरहर्ता संबंधी प्रश्नों का निर्णय करता है ?
【a】 प्रत्येक राजनीतिक दल का दल अध्यक्ष
【b】 Lok sabha speaker✔
【c】 President
【d】 Court

Que.10 निम्न में से दल परिवर्तन विरोधी कानून के लाभ है ?
【a】 यह कानून विधायकों की दल बदल की प्रवृत्ति पर रोक लगाकर राजनीतिक संस्था में उच्च स्थिरता प्रदान करता है।

【b】 यह राजनीतिक दलों को दूसरे दलों में शामिल होने अथवा किसी विद्यमान दल में टूट जैसे लोकतांत्रिक तरीके से विधायिका द्वारा पुनर सम्मोहन की सुविधा प्रदान करता है।

【c】 इससे विद्यमान राजनीतिक दलों को एक संवैधानिक पहचान दी है।

【d】 उपरोक्त सभी✔

Que.11 91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 निम्न में से कौन से उपबंध करता है ?

【a】 प्रधानमंत्री सहित संपूर्ण मंत्रिपरिषद का आकार लोकसभा की कुल सदस्य संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी।

【b】 संसद के किसी भी सदन का किसी भी राजनीतिक दल का ऐसा सदस्य जो दल परिवर्तन के आधार पर अयोग्य ठहराया जाए गया हो वह किसी मंत्री पद को धारण करने हेतु अयोग्य होगा।

【c】 मुख्यमंत्री सहित संपूर्ण मंत्रिपरिषद का आकार राज्य विधान मंडल की कुल सदस्य संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी।
【d】 उपरोक्त सभी✔

Que.12 दल परिवर्तन संबंधी कानून किस अनुसूची से संबंधित है ?
【a】 पहली अनुसूची
【b】 तीसरी अनुसूची
【c】 चौथी अनुसूची
【d】 दसवी अनुसूची✔

Que.13 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम को किस वर्ष से लागू किया गया ?
【a】 1980
【b】 1985✔
【c】 1994
【d】 2003

Que.14 किस अधिनियम द्वारा दसवीं अनुसूची के कुछ उपबंध में परिवर्तन के गए ?
【a】 52 वा सविधान संशोधन अधिनियम 1985

【b】 91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 ✔

【c】 दोनों

【d】 इनमें से कोई नहीं

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कपिल, दीपक मैठाणी, कपील झुंझुनूंत्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत, कंचन दीदी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website