निर्वाचन आयोग संबंधित प्रश्न

निर्वाचन आयोग संबंधित प्रश्न


निर्वाचन आयोग


Que. 1 = सविधान के किस अनुच्छेद से निर्वाचन आयोग (Election Commission) का सम्बंध हैं ?
【a】400
【b】300
【c】224
【d】324 ✔

Que.2 = पहली बार दो निर्वाचन आयुक्तों के पद को समाप्त कब किया था ?
【a】1989
【b】1990 ✔
【c】 1992
【d】1993

 

Que.3 = वर्तमान में कितने निर्वाचन आयुक्त हैं ?
【a】1
【b】2
【c】 3 ✔
【d】4

Que.4 = चुनाव आयोग की शक्ति व कार्यों को कितनि श्रेणीयो में विभक्त किया जा सकता है ?
【a】2
【b】3 ✔
【c】 5
【d】10

प्रश्न-5 मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief election commissioner) की नियुक्ति कौन करता है-
[A] Parliament
[B] President✔
[C] Prime minister
[D] Governor

प्रश्न-6 उच्चतम न्यायालय ( Supreme court) के न्यायाधीशों का वेतन प्रतिमाह कितना है-
[A] 60000
[B] 80000
[C] 90000✔
[D] 102500

प्रश्न-7 भारतीय संविधान (Indian Constitution) के किस अनुच्छेद में चुनाव आयोग के संबंध में उपबंद है-
[A] अनुच्छेद- 324 ✔
[B] अनुच्छेद- 325
[C] अनुच्छेद- 326
[D] अनुच्छेद- 327

प्रश्न-8 मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है-
[A] 6✔
[B] 5
[C] 10
[D] 12

प्रश्न-9 निम्नलिखित में से कौन सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है-
[A] चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखना
[B] चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना✔
[C] चिन्ह का आवंटन करना
[D] निर्वाचन तारीख तय करना

प्रश्न 10 भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 से घटाकर 18 किस वर्ष में किया गया-
[A] 1979
[B] 1989✔
[C] 1988
[D] 1986

प्रश्न 11 निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है-
[A] President
[B] Vice President
[C] Prime minister
[D] Chief election commissioner✔

प्रश्न-12 भारत का चुनाव आयोग बनाए रखता है-

[A] स्वतंत्रता, स्वायतता, अखंडता✔
[B] अखंडता स्वतंत्रता मौलिकता
[C] A सही B गलत
[D] B सही A गलत

प्रश्न-13 निर्वाचन आयोग के सदस्यों की पदावधि कितनी है-

[A] 6 साल
[B] 5 साल
[C] 10 साल
[D] कोई नहीं ✔
व्याख्या:- सविधान में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि निर्वाचन आयोग के सदस्यों की पदावधि कितनी है ।

प्रश्न-14 संविधान के किस भाग में निर्वाचन आयोग का उल्लेख किया गया है-

[A] भाग -16
[B] भाग -15✔
[C] भाग -12
[D] भाग -11

प्रश्न-15 मतदाता दिवस ( Voting day) कब मनाया जाता है-

[A] 23 जनवरी
[B] 25 जनवरी✔
[C] 27 जनवरी
[D] 29 जानवरी

प्रश्न-16 भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया-

[A] 20 जनवरी 1950
[B] 25 जनवरी 1950✔
[C] 15 अगस्त 1947
[D] 26 जनवरी 1950

Que. 1 7= संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संसद, राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के लिए संचालन, निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है ?
【a】 अनुच्छेद 322
【b】 अनुच्छेद 330
【c】 अनुच्छेद 324✔
【d】 अनुच्छेद 321

Que.18 चुनाव आयोग से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
【a】 निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य आयुक्तों से मिलकर बना होता है
【b】 मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तो की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है
【c】 निर्वाचन आयुक्तो व प्रादेशिक आयुक्तो की सेवा की शर्तें व पदावधि राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित की जाती है
【d】 सभी कथन सही है✔

Que.19 = इतना पर विचार कीजिए ?
1. 1950 से 1989 तक निर्वाचन आयोग एक सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य करता था
2. 16 अक्टूबर 1989 को राष्ट्रपति ने निर्वाचन आयोग में दो अन्य निर्वाचन आयुक्तो की नियुक्ति की
3. सन 1990 में दो निर्वाचन आयुक्तो के पदों को समाप्त कर दिया
4. वर्तमान में आयोग एक बहसदस्यीय संस्था के तौर पर कार्य कर रहा है जिसमें तीन निर्वाचन आयुक्त है

【A】1,2 सही है
【B】2,3 सही है
【C】1,4 सही है
【D】सभी कथन सही है✔

Que.20 = राज्य चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त का निम्न में से कार्यकाल होता है ?
【a】 5 वर्ष या 65 वर्ष
【b】 6 वर्ष या 65 वर्ष
【c】 6 वर्ष या 62 वर्ष✔
【d】 5 वर्ष या 62 वर्ष

Que.21 = चुनावों की शक्ति व कार्यों ( Power and work) को कितनी श्रेणियां में विभक्त किया गया ?
【a】2
【b】3✔
【c】 4
【d】5

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


सूरजपाल सिंह चौहान, पी एस शेखावत, गोविंद प्रजापति


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website