मध्यप्रदेश में भारिया जनजाति

मध्यप्रदेश में भारिया जनजाति


Bharia tribe in Madhya Pradesh


भारिया का शाब्दिक अर्थ है भार ढोने वाला! भारिया गोंड जनजाति के लिए शाखा है जो द्रविडियन परिवार की जनजाति में शामिल है

भौगोलिक वितरण ➖ मध्यप्रदेश में भारिया जनजाति मुख्यतः जबलपुर छिंदवाड़ा जिलों में पाई जाती है छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र की भारिया जनजाति को अत्यंत पिछड़ी जनजाति घोषित किया गया है

शारीरिक विशेषताएं ➖ भारीयों का कद मध्यम रंग काला आंख छोटी नाक चौड़ी होठ पतले एवं दांत बारीक होते हैं

मध्यप्रदेश में भारिया जनजाति

भारिया का शाब्दिक अर्थ है भार ढोने वाला! भारिया गोंड जनजाति के लिए शाखा है जो द्रविडियन परिवार की जनजाति में शामिल है

भौगोलिक वितरण ➖ मध्यप्रदेश में भारिया जनजाति मुख्यतः जबलपुर छिंदवाड़ा जिलों में पाई जाती है छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र की भारिया जनजाति को अत्यंत पिछड़ी जनजाति घोषित किया गया है

निवास ➖ भारिया लोग घने जंगलों मैं एकांत और स्थलों में रहना पसंद कर करते हैं इनके गांव को ढाना कहते हैं जिसमें 2 से लेकर 25 घर होते हैं भारियाओ के घर घास फूस लकड़ी एवं बांस के बने होते हैं

रहन सहन ➖ भारिया पुरुष धोती कुर्ता और बंडी पहनते हैं एवं सिर पर बाबा पगिया बांधते हैं स्त्रियां साड़ी ऊपर व नीचे लपेटती है स्त्री सुंदरता के लिए आभूषणों एवं गोदना का प्रयोग करते हैं ! भारिया जनजाति कला संपूर्ण जनजाति महिलाएं दीवारों पर अलंकरण करती है

गीत कथा एवं पहेलियों का इन में अतिरिक्त प्रचलन है भारिया शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते है महुआ और आम की गुठली से बनी रोटी तथा कंदमूल व सब्जियां भीम के भोजन में शामिल होती हैं

सामाजिक व्यवस्था ➖ भारिया समाज पितृसत्तात्मक एवं रूढ़िवादी समाज है इनके समाज में भूमिका पडिहार एवं कोटवार का महत्वपूर्ण स्थान होता है सगोत्र विवाह वर्जित है ममेरे फुफेरे भाई बहनों के विवाह को शुभ माना जाता मृतकों को दफनाने की प्रथा है

धार्मिक जीवन ➖ भाटिया स्वयं को हिंदुओं से प्रभावित मानते हैं इनके प्रमुख देवता बूढ़ादेव दूल्हा देव नागदेव आदि हैं यह लोग हिंदू देवी देवताओं की पूजा करने हैं भूमका इन का शमन या ओझा होता है

भारिया की उपजाति ➖ भूमिया,भुईहार,पेडो, भारिया जनजाति की प्रमुख उपजातियां हैं !

भारिया में प्रचलित विवाह पद्धति ➖ मंगनी विवाह, लमसेना विवाह,राजीबाजी, विधवा विवाह प्रचलित है

भारिया के त्यौहार➖ बिदरी पूजा, नवाखानी, जावरा, दीवाली,होली आदि इनके त्योंहार हैं

भारिया के प्रमुख नृत्य ➖ भड़म, करमा, सैतम, सैला आदि भारियो के प्रमुख नृत्य हैं

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website