महादेवी वर्मा काम संस्मरण गिल्लू

महादेवी वर्मा 1907-1987
? कृतियां-नीहार, रश्मि,नीरजा,दीपशिखा,यामा,स्मृति की रेखाएं,अतित के चल चित्र।

?"आज उस लघुप्राण की खोज है" महादेवी वर्मा ने लघु प्राण बताया है -गिल्लु को ।

?कौवे का आह्वान किया जाता है -- श्राद्ध पक्ष में ।

?लेखिका ने गिल्लु की जान बचाई -- रूई की बाती से दूध व पानी पिलाकर ।

?गिलहरियो का झुंड का नेता था - गिल्लु ।

?उसकी समझदारीऔर कार्यकलाप पर से सबको आश्चर्य होता था" यह कथन किसके बारे मे कहा गया है - गिल्लु के बारे में ।

?गिल्लु को मुक्त करने की आवश्यकता क्यो हुई-- जब वह खिडकी की जाली से बाहर झांक कर गिलहरियो को देखता रहता था ।

?सोनजुही में लगा पीली कली को देख कर लेखिका को स्मरण हो आया ---गिल्लु का ।

?एक गमले के चारो ओर चोंचो से छुआ-छुओवल का खेल कौन खेल रहे थे --दो कौवे ।

?गिल्लु  लेखिका के घर में कितने वर्ष रहा ---दो वर्ष ।

?गिल्लु भूख लगने पर सूचना देता था--चिक चिक शब्द करने से.

?अस्पताल से लौटकर जब लेखिका ने गिल्लु को झुले की सफाई की , तो क्या मिले ---काजू ।

?लेखिका को किस रूप मे गिल्लु के पुन: मिल जाने का विश्वास हो रहा था - सोनजुही के पीले फूल के रूप मे ।

?लेखिका ने किस पक्षी को विचित्र बताया --- कौवे को ।

?गिल्लु ने गरमी से बचने का उपाय किया ---सुराही के पास लेटना ।

?" मेरे काक पुराण के विवेचन मे अचानक बाधा आ पडी " पंक्ति का आशय --- कौवे से गिल्लु को बचाना ।

?गिल्लु का प्रिय खाद्य था - ---काजू ।
?गिलहरियो की जीवन अवधि होती है -- दो वर्ष ।

?महादेवी वर्मा ने गिल्लु संस्मरण मे किसके बारे में यह लिखा है कि यह अति सम्मानित भी है व अति अवमानित भी--कौवा ।

?महादेवी वर्मा को किस उपनाम से जाना जाता है-- आधुनिक काल की मीरां।

?दुर्घटना के कारण किसे अस्पताल मे रहना पडा़-- महादेवी वर्मा को।

?" हमारे पुरखे न गरूड़ रूप आ सकते हैं न मयुर के , न हंस के,।उन्हे पितृ पक्ष मे हम से कुछ पाने के लिए काक बन ही अवतीर्ण होना पड़ता है, वाक्य की शैली है -- हास्य व्यंग्य शैली ।

?महादेवी वर्मा का कौनसा संस्मरण पालतु दीनो के मनोविज्ञान से गहरा परिचय कराता है -- गिल्लु ।

?महादेवी वर्मा के अनुसार किसको अपनी मृत्यु का समय निकट होने का आभास हो जाता है -- जीव जन्तुओ को ।

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website