मारवाड़ का इतिहास

मारवाड़ का इतिहास


Q.1 मारवाड़ के राठौड़ो का आदिपुरूष या संस्थापक माना जाता है ?
A आसनाथ को
B राव सीहा को ✔
C राव चुड़ा  को
D राव कान्हा को

Q.2 हँसाबाई ने आवल-बावल की संधि किनके मध्य करवाई ?
A चूड़ा व कुम्भा
B जोधा व कुम्भा✔
C रणमल व कुम्भा
D रणमल व मौकल

Q.3 राव जोधा ने मेहरान गढ़ (Mehrangarh) की नींव कब रखी ?
A 1456
B 1458
C 1457
D 1459✔

Q.4 राठौड़ वंश की कुलदेवी है ?
A नागणेची माता✔
B चामुण्डा माता
C हिग्लाज माता
D इनम से कोइ नही

Q.5 किनके मध्य जोधा के राजचीन्हौ को लेकर झगड़ा हुआ ?
A बीका व सुजा✔
B बीका व गँगा
C बीका व सातलदेव
D बीका व जोधा

Q.6 खानवा के युद्ध में मारवाड़ के किस शासक ने सांगा की सहायता की ?
A सातल देव
B राव गाँगा ✔
C राव चंद्र सेन
D इनमें से कोइ नही

Q.7 मारवाड़ का पितृहँता कहा जाता है ?
A राव गाँगा को
B राव सुजा को
C मालदेव को✔
D जोधा को

Q.8 मालदेव को हिंदुस्तान का हसमत वाला शासक किसने कहा ?
A फारसी (Persian) इतिहाकारों ने ✔
B राजस्थानी इतिहासकारों ने
C कर्नल टॉड ने
D इनमें से कोइ नही

Q.9 हरमाडा का युध हुआ
A मेवाड़ व मारवाड़✔
B मारवाड़ व आमेर
C मेवाड़ व आमेर
D इनमें से कोइ नही

Q.10 बीकानेर के राव जेतसी व मालदेव के मध्य कौनसा युद्ध हुआ ?
A बीलग्राम का युद्ध
B पाहेबा -साहेबा ✔
C गिरी -सूमेल
D इनमें से कौ नही

Q.11  मालदेव व शेरशाह के मध्य गिरी सूमेल युद्ध कब हुआ ?
A 1540
B 1543
C 1544✔
D 1541

Q.12 मालदेव की मृत्यु हुई ?
A 1560
B 1562 ✔
C 1564
D 1544

Q.13 सत्य कथन छाँटिये -
1. राठौड़ शब्द की उत्पति राष्ट्रकूट से हुई है
2. कर्नल टॉड ने राठौड़ वंश को सूर्यवंशी माना है
3. नेंणसी के अनुसार राव सीहा जयचंद गहडवाल का वंशज है
A 1,2
B 1,3
C 1,2,3✔
D 2,3

Q.14 सर्वप्रथम किसके शासन काल में मारवाड़ की चित्रकला शैली ( Painting style) पर मुगल प्रभाव पड़ा ?
A मालदेव
B उदय सिंह ✔
C गज सिंह
D जसवंत सिंह

Q.15 मारवाड़ के शासक शूर सिंह को सवाई राजा की उपाधि किसने दी ?
A Akbar ✔
B Shah jahan
C Jahangir
D Aurangzeb

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website