राजस्थान अपवाह तंत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान अपवाह तंत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


प्रश्न-1 माही उपबेसिन क्रम में गलत है ?
अ सोम
ब भादर
स मोरेन
द सूकली

उत्तर- द✔

प्रश्न-2 सूकली नदी का प्रवाह जिस जिले में है वह है ?
अ सिरोही(Sirohi)
ब राजसमन्द(Rajsamand)
स जोधपुर(Jodhpur)
द पाली(Pali)

उत्तर- अ✔

प्रश्न-3 सागी नदी का उद्गम होता है ?
अ थारसानी गांव की पहाड़ियों से
ब जसवन्तपुरा पहाड़ियों से
स हेमावास गांव की पहाड़ियों से
द शेरगांव पहाड़ियों से

उत्तर- ब✔

प्रश्न-4 माही बेसिन का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस जिले में है ?
अ बांसवाड़ा(Banswara)
ब उदयपुर(Udaipur)
स प्रतापगढ़(Pratapgarh)
द डूंगरपुर(Dungarpur)

उत्तर- ब✔

प्रश्न-5 उत्तर प्रदेश व् राजस्थान के मध्य सीमा बनाने वाली नदी है ?
अ साबी
ब गम्भीर
स पार्वती
द कालीसिंध

उत्तर- स✔
प्रश्न-6 अडवान बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
अ छापी
ब चाकण
स खारी
द मान्सी

उत्तर- द✔

प्रश्न-7 उद्गम स्थल के आधार पर गलत युग्म है ?
अ काकनी-कोटरी गांव की पहाड़ी
ब खारी-शेरगांव की पहाड़ी
स जवाई--मेरा गांव की पहाड़ी
द वापनी-हरिपुर गांव की पहाड़ी

उत्तर- ब✔

प्रश्न-8 बिजराल की पहाडियों से निकलने वाली खारी नदी निम्न में से किस अपवाह तंत्र का भाग है ?
अ बंगाल की खाडी( Bay of bengal)
ब अरब सागरीय(Arabian Sea)
स अनिशिचत अपवाह
द आन्तरिक अपवाह

उत्तर- अ✔

प्रश्न-9 रणकपुर जैन मंदिर (Ranakpur jain temple)किस नदी के तट पर स्थित है ?
अ माही
ब गंभीरी
स बेडच
द मथाई

उत्तर- द✔

प्रश्न-10 किस नदी पर ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर के अधीन 'हेंगिंग ब्रिज' (Hanging bridge)बनाया गया है ?
अ बनास
ब चम्बल
स कालीसिंध
द लूणी

उत्तर- ब✔

प्रश्न-11 चम्बल की सहायक निम्न नदियों में से कौनसी नदी सर्वप्रथम चम्बल में मिलती है ?
अ छोटी कालीसिंध
ब परवन
स कालीसिंध
द पार्वती

उत्तर- अ✔

प्रश्न-12 माही नदी (Mahi River) का सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र किस जिले में है ?
अ चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
ब उदयपुर (Udaipur)
स बांसवाड़ा( Banswara)
द डूंगरपुर(Dungarpur)

उत्तर- स✔
प्रश्न-13 राज्य के पश्चिमी रेगिस्तानी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ?

अ मोरेन
ब सेई
स सागी
द डाई

उत्तर- स✔

प्रश्न-14 बंध बरेठा में किस नदी का जल आता है ?
अ कोकुंद
ब चूहड़सिद्ध
स मानसी
द बाणगंगा

उत्तर- ब✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


भूपेंद्र गौतम


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website