राजस्थान के भौगोलिक प्रदेश महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान के भौगोलिक प्रदेश महत्वपूर्ण प्रश्न


प्रश्न-1. कपास का उत्पादन ( Cotton production) सर्वाधिक किस भूभाग मे होता हैं
A. हाड़ोती ✔
b. पूर्वी मैदानी
C. मरुस्थलीय
D. अरावली प्रदेश

प्रश्न-2. किस जिले का सम्बन्ध अरब सागर (Arabian Sea) और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) दोनों के अपवाह से हैं
a. Udaipur✔
B. Ajmer
C. Chittorgarh
D. Jalore

प्रश्न:3. राजस्थान के किस जिले में अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है वह ?

(अ) नागौर
(ब) भीलवाड़ा
(स) अजमेर
(द) पाली✔ 

प्रश्न:4. निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा किसी अन्य राज्य की सीमा रेखा को नहीं छूती है ?

(अ) Dungarpur
(ब) Bhilwara
(स) Jhunjhunu
(द) Bandi ✔ 

प्रश्न:5. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है ?

(अ) 120 किलोमीटर
(ब) 1070 किलोमीटर ✔ 
(स) 1050 किलोमीटर
(द) 1010 किलोमीटर

प्रश्न:6. निम्न में से किस जिले की सीमा की सीमा गुजरात से स्पर्श नही करती है, वह हैं ?

(अ) डूंगरपुर
(ब) बाडमेर
(स) जालौर
(द) प्रतापगढ़✔ 

प्रश्न:7. राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है ?

(अ) उत्तर -पश्चिम में ✔ 
(ब) पश्चिम में
(स) मध्य में
(द)  उत्तर पूर्व में

प्रश्न=8. राजस्थान की पश्चिमी मरू प्रदेश का अंग नहीं है
(अ) नागौर उच्च भूमि
(ब) गोडवार भूमि
(स) विंध्य कगार भूमि ✔ 
(द) घग्गर मैदान
 

प्रश्न=9. घग्घर का मैदान ( Groundland) अवस्थित है
(अ) गंगानगर और हनुमानगढ़ जिला में ✔ 
(ब) झुंझुनू तथा सीकर जिलो में
(स) जालौर तथा सिरोही जिलों में
(द) जैसलमेर तथा बाड़मेर जिलों में
 

प्रश्न=0. लसाडिया का पठार राजस्थान के किस जिले में है
(अ) Udaipur ✔ 
(ब) Ganganagar
(स) Jaisalmer
(द) Kota
 

प्रश्न=11. विंध्य कगार भूमि जिन नदियों के मध्य स्थित है वह है
(अ) कालीसिंध व चंबल
(ब) चंबल व बनास ✔ 
(स) बानगंगा व बनास
(द) बेणेश्वर व बनास
 

प्रश्न=12. निम्न में से कौन सा राजस्थान में मरुस्थलीकरण ( Desertification) का कारण नहीं है
(अ) वनोन्मूलन
(ब) सौर ऊर्जा उत्पादन ✔ 
(स) अति चारण
(द) जनसंख्या दबाव
 
प्रश्न=13. भोराट पठार जिसके मध्य स्थित है वह है
(अ) जरगा व अचलगढ
(ब) कुंभलगढ़ व गोगुंदा ✔ 
(स) गोगुंदा व बैराठ
(द) अचलगढ़ व तारागढ़
 

प्रश्न=14. निम्न में से कौन सी पहाड़ी है मध्य अरावली श्रेणी में स्थित है
(अ) गिरवा पहाड़ियां
(ब) इसराना भाखर पहाड़ियां
(स) रोजा भाखर पहाड़ियां
(द) मेरवाड़ा पहाड़ियां ✔ 
 

प्रश्न=15. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल ( Thar Desert) में कौन सा बालों का स्तूप का प्रकार नहीं है
(अ) घोराउड ✔ 
(ब) बरखान
(स) तारा
(द) पैराबोलिक
 

प्रश्न=16. राजस्थान में किस भौतिक क्षेत्र में मुकुंदरा की पहाड़ियां स्थित है
(अ) शेखावाटी प्रदेश(Shekhawati region)
(ब) हाड़ौती पठार ✔ 
(स) दक्षिणी अरावली
(द) माही बेसिन
 

प्रश्न=17. सिरोही ( Sirohi) जिले में तीव्र ढाल युक्त वह कटी फटी पहाड़ियों का स्थानीय नाम है
(अ) भाकर ✔ 
(ब) भोराट
(स) उपरमाल
(द) गिरवा

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


पूनम मुद्गल, प्रभुदयाल मूंड, ज्योति वाधवा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website