राजस्थान में सड़कों की स्थिति

राजस्थान में 48 राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग है जिनकी कुल लंबाई 10599.67 किलोमीटर है राजस्थान में 73 राज्य मार्ग है जिन की लंबाई 11421.52 किलोमीटर है राजस्थान का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 15 (874 किलोमीटर ) है व सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 71B ( 5 किलोमीटर ) है

सर्वाधिक सड़कों से जुड़े गांव श्री गंगानगर जिलेमें और सबसे न्यूनतम ग्राम सिरोही जिले में है सड़कों से जुड़े सर्वाधिक पंचायत मुख्यालय वाला जिला जयपुर और सड़कों से जुड़े न्यूनतम पंचायत मुख्यालय वाला जिला जैसलमेरहै

राजस्थान में नवीनतम निर्मित (मई 2013)राष्ट्रीय राजमार्ग 65 A नागौर के लाडनू से भीलवाड़ा के गुलाबपुरा तक 303 किलोमीटर लंबा है राजस्थान का सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग 8( 677 किलोमीटर)है

राजस्थान में राजमार्ग 79 Aअजमेर-किशनगढ़-नसीराबाद (38 किलोमीटर) अजमेर जिले में समाप्त हो जाता है इसी तरह राजमार्ग 11C जयपुर चंदवाणी (54किलोमीटर) जो जयपुर जिले में ही समाप्त हो जाता है

सर्वाधिक राजमार्गो की संख्या वाला जिला अजमेर है जहां 6 राष्ट्रीय राजमार्ग 8 ,14,79,79A,89,186A राष्ट्रीय राजमार्गगुजरते हैं

जयपुर जिले में 5 राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11, 11A, 11C, 12 गुजरते हैं सर्वाधिक जिलो में गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 3 है जिनमें राजमार्ग "11", जो 7 जिलों ( भरतपुर, करौली, दौसा, जयपुर, सीकर ,चूरु, बिकानेर ) से गुजरता है जिसकी कुल लंबाई 524 किलोमीटरहै दुसरा राजमार्ग 76  है जो 7 जिले ( सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारा ) से जाता है जिसकी कुल लंबाई 578 किलोमीटर है

तीसरा राष्ट्रीय राजमार्ग 15है जो 7 जिले ( श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, बीकानेर ,जोधपुर, जैसलमेर ,बाड़मेर ,जालौर )से गुजरता है जिसकी कुल लंबाई 874 किलोमीटरहै राजस्थान में हनुमानगढ़ एकमात्र ऐसा जिला है जहां कोई भी राष्ट्रीय राजमार्गनहीं है पहले इस श्रेणी में झुंझुनूभी था

सर्वाधिक राजमार्ग की लंबाई जोधपुर 507 किलोमीटर है न्यूनतम राजमार्ग की लंबाई हनुमानगढ़ 8 किलोमीटर है

राजस्थान का सबसे लंबा राज्य मार्ग SH-1 ( 444 किलोमीटर ) है सबसे छोटा राज्य मार्ग SH-23 (3 किलोमीटर)( 19B-16Km, SH-98-11km ) है राजस्थान में सड़कों की सर्वाधिक लंबाई वाला जिला बाड़मेर व न्यूनतम सडको की लम्बाई वाला जिला धौलपुरहै

राजस्थान में सड़को का सर्वाधिक घनत्व राजसमंद जिलेमें व न्यूनतम जैसलमेर जिलेमें है राजस्थान में सर्वाधिक व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय-8 है जो अजमेर से होकर गुजरता है 31 मार्च 2012 तक  झुंझुनू जिले में  कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं था लेकिन
31 मार्च 2014 की स्थिति के अनुसार 32A राष्ट्रीय राजमार्ग झुंझुनू जिले से गुजरता है जो हरियाणा सीमा से होता हुआ पिलानी रामगढ़से गुजरता है

इस कारण झुंझुनूं जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों की न्यूनतम लंबाई 24.50 किलोमीटर है उदयपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गो की संख्या सर्वाधिक 558 किलोमीटर है  सड़कों की लंबाई प्रति 100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सर्वाधिक घनत्व वाला जिला दोसा -87 किलोमीटर²
हे
सड़कों की लंबाई प्रति वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में न्यूनतम घनत्व वाला जिला जैसलमेर 13 किलोमीटर हे सड़क सुरक्षा सप्ताह प्राय:जनवरी के पहले सप्ताह में मनाया जाता है

राजस्थान सड़क निति घोषित करने वाला देश का प्रथम राज्य है राजस्थान में सितंबर 2013 में द्वितीय राज्य सड़क विकास नीति घोषित की गई है राज्य सरकार ने निजी निवेशकों से बी.ओ.टी.के आधार पर अधिकाधिक निवेश कराने के लिए 28 अप्रैल 2002 को राजस्थान सड़क विकास अधिनियम 2002 जारी किया गया था

राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई की दृष्टि से राजस्थान का देश में तीसरास्थान है देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई उत्तर प्रदेश में है

76A राष्ट्रीय राजमार्ग एक ही जिले से शुरु होकर एक ही जिले में समाप्त होता है उदयपुर जिले में से गुजरता है सड़कों की स्थिति गत 31 मार्च 2014 से  2016 तक 

2014 



  • राजस्थान में सड़कों की कुल लंबाई 20,50,03,41 किलोमीटर है

  • राज्य में मुख्य जिला सड़कों की लंबाई 9540 किलोमीटर है

  • राज्य में ग्रामीण सड़कों की लंबाई 147056 किलोमीटर है

  • राजस्थान में सड़कों की लंबाई प्रति वर्ग किलोमीटर में सड़क घनत्व 59.90 किलोमीटर है

  • वर्ष 2014 में 31 राष्ट्रीय राज्य मार्ग वह101 कुल राज्य राजमार्गथे

  • राज्य में वर्ष 2014-15 में सड़कों की सघनता प्रति वर्ग किलोमीटर में 59.20 थी जो बढ़कर वर्ष2015-16 में 60.88हो गई

  • केंद्र सरकार ने मार्च 2015-16 की अधिसूचना द्वारा निम्न राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण की घोषणा की थी 


NH-11 विस्तार➖जो जैसलमेर के पोकरण से बिकानेर रतनगढ़ फतेहपुर झुंझुनू चिड़ावा नारनोल (हरियाणा) से रेवाड़ी तक बनेगा
NH-25 विस्तार➖बाड़मेर रामसर मुनाबाव रोडतक
NH-54 विस्तार➖पठानकोट(पंजाब) अमृतसर फरीदकोट भठिंडा डबवाली (हरियाणा)हनुमानगढ़(राजस्थान) गोलुवाला कैंचियातक बनेगा
NH-248 विस्तार➖ शाहपुरा ,अलवर,रामगढ नूह गुड़गांव तक
NH-325➖बालोतरा, सिवाना ,जालौर ,आहोर ,संदेरा
NH-168➖थाराड, धनाना, रेवदर ,आगरा ,सिरोही
NH-68A➖सांचौर,धानेय, दोसा,जालौर

केंद्र सरकार ने राजस्थान में 4 नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए हैं 



  • राष्ट्रीय राजमार्ग-48➖ जो दिल्ली ,जयपुर, उदयपुर, अहमदाबादसे गुजरेगा

  • राष्ट्रीय राजमार्ग-927➖ मध्य प्रदेश बॉर्डर ,बांसवाड़ा, सागवाड़ा ,डूंगरपुर

  • राष्ट्रीय राजमार्ग-458➖ लाडनूं (NH 65) जेतारण भीम

  • राष्ट्रीय राजमार्ग-752➖ बुरा, इकलेरा (झालावाड)


इन 4 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के बाद राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 42 हो जाएगी राजस्थान सरकार ने दो नए राजमार्ग घोषित किए हैं

  • राज्य राजमार्ग- 90 ➖ जयपुर नागौर के मध्य ( 229 किलोमीटर ) लंबा राजमार्ग है

  • राज्य राजमार्ग- 91 ➖ धरियावाद से पीठ ( डूंगरपुर ) तक 144 किलोमीटर लंबा राजमार्ग है


मार्च 2013 तक 32358 गॉवों अर्थात 81.39% गांवों को बीटी सड़क से जोड दिया गया है आर्थिक समीक्षा 2015-16 के अनुसार राज्य में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय सड़कों की स्थिति काफी असंतोषजनक थी

1949 में सड़कों की कुल लंबाई 13553 किलोमीटर थी जिसमें से 794 किलोमीटर डामर की सड़कें, 4350 किलोमीटर मेटल की सड़कें, 2037 किलोमीटर ग्रेवलकी सड़कें,और 6372 किलोमीटर मोसमी सड़क थी

उस समय सड़कों का घनत्व मात्र 3.96 किलोमीटर प्रति 100 वर्ग किमी था एक लाख जनसंख्या पर मात्र 85.24 किलोमीटर सडके थी यहां तक कि कई जिला मुख्यालय भी सड़कों से जुड़े हुए नहीं थे

मार्च 2015 को राज्य में सड़कों की लंबाई बढ़ कर 2,08,3 41.81 किलोमीटर हो गई है जिसमें से 16 6195 किलोमीटर डामर की सड़कें 1950 किलोमीटर मेंटल की सड़कें, 35003 किलोमीटर ग्रेवल की सड़कें, और 3194 किलो मीटर मौसमी सड़के हैं

राज्य में वर्ष 2014-15 में सड़कों की सघनता प्रति 100वर्ग किलोमीटर में 59.20 किलोमीटर थी, जो बढ़कर वर्ष 2015-16 में 60.88 किलोमीटर हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत 148.00 किलोमीटर से बहुत कम है इस स्थिति से पता चलता है कि भविष्य में राज्य के सड़क नेटवर्क को विकसित करने की आवश्यकता है

 

2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website