राजस्थान समसामयिकी APR 2017 PART 02

      राजस्थान समसामयिकी APR 2017 PART 02



  1. कोटा के युवा व्यवसायी प्रमोद यादव द्वारा कोटा से काठमांडू की यात्रा साइकिल द्वारा कब प्रारंभ की गई थी-28 मार्च 2017 को

  2. कोटा से काठमांडू की दूरी तय करने से पूर्व कोटा के निवासी प्रमोद यादव ने किन शहरों की दूरी साइकिल से नापी है-कोटा से उदयपुर तक की

  3. कोटा के निवासी प्रमोद यादव द्वारा कोटा से काठमांडू की,1307 किलोमीटर की दूरी में सबसे ज्यादा किलोमीटर किस दिन नापा गया- यात्रा के पहले दिन (197 किलोमीटर )

  4. कोटा के व्यवसायी प्रमोद यादव द्वारा कोटा से काठमांडू की साइकिल यात्रा कब पूर्ण हुई थी-5 अप्रैल 2017 काठमांडू

  5. राज्य के परिवहन मंत्री यूनुस खान द्वारा जवाहर सर्किल पर निजी कंपनी की ओर से शुरु की जा रही बाइक शेयरिंग सेवा लॉन्चिंग कब की गई-13 अप्रैल 2017 को

  6. किस योजना के प्रभावी होने से तेजी से फैलते शहर के अंतिम छोर तक यात्री परिवहन सुविधाओं में विस्तार के साथ ही राज्य के बेरोजगारों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा- बाइक शेयरिंग सेवा लॉन्चिंग से

  7. राज्य के अपर परिवहन आयुक्त कौन है-हंस कुमार शर्मा

  8. राज्य में किस यान द्वारा ऑन डिमांड प्रौद्योगिक आधारित परिवहन सेवा के संबंध में पिछले वर्ष नवंबर में ही नियम बनाए गए थे-राजस्थान लोक सेवा यॉनो द्वारा

  9. किस योजना के अंतर्गत राज्य परिवहन प्राधिकार के समक्ष आवेदन कर 5 वर्ष के लिए लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है- राजस्थान लोक सेवा यानो के तहत

  10. राज्य सरकार ने इस साल परिवहन विभाग को राजस्व लक्ष्य कितना दिया था'3650 करोड़ रुपए

  11. राज्य सरकार द्वारा इस साल परिवहन विभाग को दिए गए राजस्व लक्ष्य में से कितने फीसदी राजस्व हासिल किया है-99.25% राजस्व

  12. इस वर्ष परिवहन विभाग द्वारा प्राप्त किया गया राजस्व पिछले साल की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है-13 प्रतिशत

  13. राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा 2016-17 में परिवहन विभाग को दिए गए लक्ष्य 3650 में से परिवहन विभाग ने कितने रुपए अर्जित किए हैं-3622 करोड़ 83 लाख रुपए

  14. राज्य सरकार द्वारा तय की गई परिवहन विभाग के राजस्व लक्ष्य में सर्वाधिक राजस्व राज्य के किस जिले के परिवहन कार्यालय ने हासिल किया है-पाली जिला (दूसरे स्थान पर कोटा और तीसरे पर अलवर)

  15.  राज्य के किस मंत्री ने 11 अप्रैल 2017 को कलेक्ट्रेट सभागार में सो सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट उत्कर्ष की शुरुआत की गई है- गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने

  16. राज्य में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने का मिशन है जिसे मोईनी फाउंडेशन और एचडीएफसी के सहयोग से लागू किया जा रहा है वह प्रणाली क्या है-सूचना प्रौद्योगिकी व क्विज़ आधारित  अधिगम प्रणाली

  17. सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अधिगम प्रणाली प्रोजेक्ट लागू करने वाला जयपुर राज्य में कौन से स्थान पर है-आठवें स्थान पर

  18.  42 वी बीकानेर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2017 का समापन कब किया गया था- 12 अप्रैल 2017 को

  19.  राज्य सरकार किन्नरों की खास पहचान के लिए किस कार्ड की शुरुआत करने जा रही है-ट्रांसजेंडर कार्ड की

  20. राज्य सरकार द्वारा किन्नरों के लिए ट्रांसजेंडर कार्ड की शुरुआत करने का उद्देश्य क्या है -किन्नरों को मुख्यधारा से जोड़ना

  21. राजस्थान के निवेशकों के लिए कौन सा बाजार हमेशा ही पसंदीदा बाजार रहा है -इक्विटी बाजार

  22. हाल ही में आई एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद के बाद राज्य के कौनसे शहर मे सबसे ज्यादा आईपीओ आवेदन किए जा रहे हैं-जयपुर शहर

  23. राजस्थान में सबसे ज्यादा ग्रोथ एसआईपी के जरिए किस फंड में निवेश करने वाले निवेशकों में आई है-म्यूचल फंड में

  24. म्यूचल फंड निवेश के मामले में महाराष्ट्र गुजरात के बाद देश का कौन सा राज्य तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि यह राज्य पहले चौथे स्थान पर था-राजस्थान

  25. म्यूचुअल फंड निवेश के मामले में राजस्थान के किस राज्य का स्थान लिया है-दिल्ली का

  26. म्यूचुअल फंड बाजार से जुड़े विशेषज्ञ के अनुसार राजस्थान में म्युचल फंड परिसंपत्तियों का आंकड़ा कितने करोड़ के पार पहुंच गया है-दो लाख करोड़ के पार

  27. देशभर में ग्रोथ मच्युल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों बीते वित्त वर्ष 2016-17 में कितने प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 17.5 लाख करोड़ पर पहुंच गई है-42% की बढ़ोतरी

  28. रामगढ़ शेखावाटी के किस सेवानिवृत्त व्यक्ति द्वारा अपनी ही हवेली में लगातार 14 घंटे कार्य कर भित्ति चित्र और पेंटिंग का निर्माण किया जा रहा है-सेवानिवृत्त वेद राम निरंजन शर्मा

  29. सेवानिवृत वेद रामनिरंजन शर्मा ने चित्रकारी की कला अपने परिवार के किस व्यक्ति से सीखी थी-ताऊ जी श्री मोतीलाल जी शर्मा से

  30.  केंद्र सरकार द्वारा ITI उत्तीण छात्रों को उनके सपने पूरे करने के लिए राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों में किस सेंटर की स्थापना की जा रही है-लाईव्लीहुड बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर की

  31. प्रदेश के सात प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से लाइव्लीहुड बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर की शुरुआत किस मंत्रालय द्वारा की जा रही है-केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा

  32. आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु शुरू किए गए लाइव्लीहुड बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के द्वारा किस क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा -मार्केटिंग, बिजनेस, मैनेजमेंट और बिजनेस एकाउंटेंसी के क्षेत्र में

  33. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रदेश के प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित किए गए बिज़नस इनक्यूबेटर सेंटर का उपयोग राज्य के कौन से छात्र कर सकेंगे-ITI उत्तीण छात्र

  34. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के द्वारा उदयपुर के किस कॉलेज में सेंटर की स्थापना की गई है-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रताप नगर उदयपुर

  35. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही किस योजना के तहत ब्यूटीशियन ,फैशन टेक्नोलॉजी ,सोलर-लैंटर्न ,बेकरी और आईटी ,शॉक्स निटिंग प्लांट, वाटर फिल्टर -आरोह प्लांट ,पैकेज एंड पैकेजिंग मशीन ,टोमेटो एंड फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट के प्रशिक्षण दिए जाएंगे-बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के द्वारा

  36. राज्य के किस जिले के स्टेडियम में इंटरनेशनल ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिता कराना प्रारंभ किया जाएगा-चूरु जिला

  37. राज्य के चूरु जिले के स्टेडियम से किस ट्रैक का निर्माण 7.30 करोड़ की लागत  से कराया जाएगा- सिंथेटिक ट्रैक का

  38. भारत सरकार की किस योजना के तहत चूरू जिला स्टेडियम मे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा-खेलो इंडिया के तहत

  39. राज्य के चूरू जिले के स्टेडियम से पूर्व राज्य के अन्य किन जिलों के स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा- जयपुर और जोधपुर

  40. चूरु जिले की किस तहसील में 1 मई को डे बोर्डिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे -राजगढ़ तहसील में

  41. जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के के खीजवाली इलाके में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में राज्य के किस जिले का हवलदार शहीद हुआ है- जयपुर जिले के फुलेरा तहसील के तीबारिया गांव

  42. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के खिंजवली इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे  प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले हवलदार कौन थे- हवलदार सांवरमल भामू

  43. महानरेगा और सांसद व विधायक कोटे के जरिए प्रदेश में किन मैदानों का विकास किया जाएगा-खेल मैदानों का

  44. राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई खेल मैदान के विकसित करने की किस योजना को अब पूरे देश में लागू किया जाएगा-महानरेगा और सांसद व विधायक कोटे के जरिए खेल मैदान विकासीकरण योजना

  45. राजस्थान के युवा मामले और खेल विभाग के प्रमुख शासन सचिव कौन है-जेसी मोहंती

  46. देश में खेल सुविधाओं और आधारभूत ढांचे के निर्माण और विकास के लिए अन्य मंत्रालय के संसाधन और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राज्य राष्ट्रीय स्तर पर गठित की गई नो सदस्य कार्यकारी समूह का अध्यक्ष किसे बनाया गया है-जेसी मोहंती

  47. राजस्थान के जयपुर जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कौन सी योजना लागू है-पे एण्ड प्ले और स्पॉन्सर स्कीम

  48. राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रदेश में पहला ग्रामीण स्टेडियम किस जिले में बना है+ बाड़मेर जिले में खिवालीसरा गांव में

  49. राज्य के सभी वाहनों में 1 साल के अंदर कौन सी नंबर प्लेट लगाई जाएगी -हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

  50. राज्य सरकार ने किस वर्ष के मामले की सुनवाई के तहत एक साल में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का फैसला लिया है -वर्ष 2012 से पहले

  51. बिना किसी लोभ और स्वार्थ के कच्ची बस्तियों के उन बच्चों के जीवन में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास किस संस्थान के द्वारा किया जा रहा है-प्रवीण लता संस्थान द्वारा

  52. बच्चों के सर्वांगीण विकास ,महिला रोजगार और बालिका शिक्षा व सुरक्षा के प्रति किस संस्थान द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं -प्रवीण लता संस्थान (गोविंद नगर)

  53.  राज्य में संचालित प्रवीण लता संस्थान गोविंद नगर द्वारा कितने बच्चों की जिंदगी में अक्षर ज्ञान की रोशनी चलाई गई है-10,000 से ज्यादा बच्चों की जिंदगी में

  54. प्रवीण लता संस्थान के डायरेक्टर कौन है-भारती सिंह

  55.  राज्य में संचालित किस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों का सर्वांगीण विकास ,महिलाओं में रोजगारोन्मुख ,आत्मनिर्भरता और जागरूकता लाना है-प्रवीण लता संस्थान

  56. जी सी एम सेलुलर सर्विस में भारत की कौन सी प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी अब खुद 40000 ईमित्र से सीधी जुड़ेगी-BSNL कंपनी

  57. राजस्थान में BSNL कंपनी कितने लाख कनेक्शन जारी करने के बाद सीधे ही 40000 ई मित्र से जुड़ने जा रही है-1.84 लाख कनेक्शन

  58. Bsnl राजस्थान के मुख्य महा प्रबंधक कौन है-आर सी आर्य

  59. राजस्थान में महिला रोग से संबंधित किस केंद्र की स्थापना की जा रही है -एंडोस्कोपिक केंद्र की

  60. राज्य का पहला सेन्टर फॉर एडवांस्ड गायनोकोलॉजिस्ट एंडोस्कोपिक सर्जरी के ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किस यूनिवर्सिटी में किया गया है -महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में

  61. किस सर्जरी के द्वारा महिला रोगों के ऑपरेशन में छोटा सा चीरा लगना, दर्द कम होना ,ठहराव कम और सामान्य होने की प्रक्रिया बहुत तेज होगी-7एंडोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा

  62. डॉक्टर एम एस स्वर्णकार के अनुसार स्त्री रोग से संबंधित किस केंद्र की शुरुआत की गई है जो राज्य का पहला केंद्र होगा- एंडोस्कोपिक सर्जरी सेंटर

  63. राज्य में स्थापित किस पहले स्त्री रोग सेंटर पर महिलाओं से संबंधित गर्भाशय ,ओवरी ,फेलोपियन ट्यूब की गांठ ,कैंसर ,नसबंदी के ऑपरेशन को खोलने आदि का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा- एंडोस्कोपिक सर्जरी केंद्र

  64. आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर राज्य स्तर पर किस दिव्यांग महिला को नारी तुझे सलाम कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है- सुनीता गुप्ता को

  65. जयपुर में आयोजित नारी तुझे सलाम कार्यक्रम में राज्य स्तरीय दिव्यांग गौरव सम्मान से सम्मानित सुनीता गुप्ता राज्य के किस जिले से संबंधित है-दौसा जिले से

  66. राष्ट्रसंत विजय जयंतसेन सूरीश्वर महाराज का देवलोक गमन कब हुआ -16 अप्रैल 2017 को

  67. राष्ट्रसंत विजय जयंतसेन सूरीश्वर महाराज का देवलोकगमन 16 अप्रैल 2017 को किस स्थान पर हुआ था -भांडवपुर जैन तीर्थ जालौर

  68. यूनिसेफ के आंकड़ों के हिसाब से बाल विवाह की संख्या में कौन सा देश शीर्ष पर है -भारत

  69. यूनिसेफ के आकड़ों के अनुसार बाल विवाह में कितने प्रतिशत की दर के साथ राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर है -65 प्रतिशत( प्रथम  69% बिहार )

  70. मानव स्वास्थ्य को  नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला परिवर्तन है- जलवायु परिवर्तन

  71. जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक मुद्दा है इससे निपटने की रणनीति बनाने के लिए राज्य के किन स्थानों का चयन क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के लिए किया गया है-उदयपुर जिला और ऋषभदेव ब्लॉक का

  72. देश का प्रथम जिला व ब्लॉक स्तरीय हिट एक्शन प्लान कहां बनाया जाएगा -उदयपुर जिला व ऋषभदेव ब्लॉक

  73.  राजस्थान राज्य में संचालित किस प्रोजेक्ट को आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग और राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मार्गदर्शन में यूनिसेफ राजस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा- क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट को

  74. क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के मुख्य अधिकारी कौन है -डॉक्टर महावीर गोलेछा

  75. किस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को समझकर उसके लिए ठोस नीति बनाना ,आमजन विशेषकर बच्चों ,माता और कमजोर वर्ग में जलवायु परिवर्तन के लिए जागरूकता बढ़ाना है- क्लाईमेट चेंज प्रोजेक्ट के तहत

  76. क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत का प्रथम जिला स्तरीय ब्लॉक स्तरीय हिट एक्शन प्लान किसके लिए कार्यान्वित किया जाएगा -अत्यंत गर्म तापमान और लू के लिए

  77.  किस प्रोजेक्ट के तहत अत्याधिक गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा -क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के तहत

  78. जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए राज्य के उदयपुर जिले में देश का कौन सा पहला पहला प्लान बनाया जाएगा -हिट एक्शन प्लान

  79. राजस्थान का पहला कॉलेज जहां जैव विविधता को इंगित करने वाला उद्यान है -राजकीय महाविद्यालय सिरोही

  80. पश्चिमी राजस्थान का वह पहला कॉलेज जहां सौ से ज्यादा पौधों की प्रजातियां पाई जाती हैं- राजकीय महाविद्यालय सिरोही

  81. पश्चिमी राजस्थान के पहले राजकीय महाविद्यालय सिरोही में कौन से औषधीय पौधे पाए जाते हैं- अर्जुन ,आंवला ,एलोवेरा, शतावरी

  82. भामाशाह योजना के प्रदेशव्यापी विस्तार के कारण डिजिटल पेमेंट में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर है- प्रथम स्थान पर​

  83.  कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिहाज से महिलाओं को समर्पित देश की ऐसी पहली कौन सी योजना है जिसमें महिलाओं को परिवार मुख्य मानकर उसके बैंक में खाते खुलवाए गए हैं -भामाशाह योजना​

  84. केंद्र सरकार के राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र में नए निदेशक का कार्यभार राजस्थान के किस व्यक्ति ने ग्रहण किया है- डॉक्टर गोपाल लाल

  85. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र के नए निदेशक डॉक्टर गोपाल लाल राजस्थान के किस जिले के निवासी हैं -नागौर जिला

  86. डॉक्टर गोपाल लाल ने राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र में नए निदेशक का पद किस व्यक्ति के स्थान पर लिया है- डॉक्टर बलराज सिंह के स्थान पर

  87. डॉक्टर गोपाल लाल अपने व्यवसायिक जीवन में किस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे-एग्रीकल्चर कॉलेज जोबनेर में

  88. डॉक्टर गोपाल लाल जो की राजस्थान के नागौर जिले के निवासी हैं इनके नाम लगभग कितने नेशनल और इंटरनेशनल शोध पत्र है-110 शोध पत्र

  89. ग्रामीण विकास और पंचायती राज की योजनाओं में काम करने वालों की मजदूरी में राज्य सरकार ने कितने रुपए की बढ़ोतरी की है +₹9 की

  90. वर्तमान में ग्रामीण विकास और पंचायती राज की योजनाओं में काम करने वालों को प्रतिदिन कितने रुपए की मजदूरी दी जा रही है-201 रुपए की (इससे पूर्व 192 रुपए)

  91. ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में श्रम विभाग के दैनिक मेहनताना को लेकर एक अधिसूचना का हवाला देकर मजदूरों की राशि बढाई हे यह अधिसूचना  कब जारी की गई थी- 5 जुलाई 2016 को

  92. राज्य के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने के अनुसार  कब से पंचायती राज के श्रमिको को बढी हुई राशि देने के आदेश दिए गए हैं- 1 अप्रैल 2017 से

  93. राज्य में किस प्रोजेक्ट को लेकर 18 अप्रैल 2017 को राज्य सरकार और एचपीसीएल के बीच समझौता हुआ है -बीएस-6 रिफाइनरी प्रोजेक्ट को

  94. प्रदेश में स्थित रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स से बीएस-6 स्तर के प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे इसकी उत्पादन क्षमता कितने टन है-9 मिलयन मेट्रिक टन

  95. पेट्रोलियम विभाग के अनुसार देश की पहली रिफाइनरी जिसका बीएस-6 स्तर है राज्य में कहां स्थित है-बाड़मेर जिले पचपदरा में

  96. राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी में कितने फीसदी हिस्सा राज्य सरकार और HPCL का है-26% राज्य सरकार और 74% HPCL

  97. राज्य में रिफाइनरी लगाने के लिए आर्थिक मदद के रूप में एचपीसीएल को राज्य सरकार की ओर से कितने रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है-16000 करोड़ का

  98. राजस्थान के बाड़मेर में लगने वाली रिफाइनरी से तैयार किस स्तर के प्रोडक्ट से प्रदूषण कम होगा-बीएस-6 स्तर के प्रोडक्ट

  99. राजस्थान की ऐसी कौन सी कंपनी थी जिसके कर्मचारी माह के आखिर से पहले ही सेवानिवृत्त हो गए थे-इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड कंपनी कोटा

  100. भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी को कब बंद किया गया-21 अप्रैल 2017 को

  101. राजस्थान की विधानसभा से 14 विधायकों को 1 साल के लिए निलंबित किस तिथि को किया गया,-22 अप्रैल 2017 को

  102. 22 अप्रैल 2017 को राजस्थान की विधानसभा से निलंबित किए गए 14 विधायकों में से कितने विधायक एक ही दिन में वापस आ गए थे-12 विधायक

  103.  राजस्थान के गुलाबी नगर के किस मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए आठ करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी-गोविंद देव जी मंदिर

  104. राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित गोविंद देव जी के मंदिर का जीर्णोद्वार केंद्र सरकार की किस योजना के तहत किया जाएगा- कृष्णा सर्किट योजना के तहत

  105. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जयपुर में कृष्णा सर्किट योजना के तहत कितने लाख रुपए के कार्य की स्वीकृति जारी कि है-27 करोड़ 57 लाख रुपए

  106. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी किस व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है-नेता गुरुदास कामत

  107. नेता गुरुदास कामत इस्तीफा देने से पूर्व कांग्रेस पार्टी में किस पद पर कार्यरत है- राष्ट्रीय महासचिव के पद पर

  108. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत ने पिछले वर्ष कब राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था-जून 2016 में

  109.  राजस्थान हाई कोर्ट ने किस भर्ती के विवादित प्रश्न को हटा दिया गया है और इस प्रश्न के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग पर ₹5लाख का जुर्माना भी लगाया है-जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2013

  110. कौन सी प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी विद्यार्थियों द्वारा चलाई जाने वाली स्टार्टअप प्रतियोगिता है-CONQUEST

  111. CONQUEST सभी का उद्योगपति के साथ कौन सा सत्र आयोजित करवाती है है और उन्हें निवेश और धन प्रशासन के अवसर प्रदान करती है- निजी दिशा निर्देशन सत्र

  112. बिट्स पिलानी की अंतरराष्ट्रीय स्टार्ट अप की कौन सी प्रतियोगिता का 13 वा संस्करण और भी नए रोचक रूप में आ रहा है-CONQUEST

  113. राजस्थान का कौनसा होटल दुनिया के टॉप टेन हेरिटेज होटल मे शामिल किया गया है-जयपुर स्थित रामबाग पैलेस

  114. विश्व के शीर्ष 10 हेरिटेज होटल सिटी रैंकिंग में रामबाग पैलेस को कौनसा स्थान दिया गया है-छठा स्थान

  115.  

  116. विश्व के शीर्ष 10 हेरिटेज होटल की सूची में शामिल होने वाला भारत का एक मात्र पहला हेरिटेज होटल कौन सा है-रामबाग पैलेस जयपुर

  117. राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित रामबाग पैलेस मूल रूप से जयपुर के महाराजाओं के लिए क्या था- हंटिंग लॉज

  118. जयपुर स्थित रामबाग पैलेस जो कि पूर्व में जयपुर के महाराजाओं के लिए हंटिंग लॉज था इसको को होटल के रूप में रूप में कब परिवर्तित किया गया था-1957 में 

  119. राजस्थान का कौन सा होटल पहले 18 वीं सदी के फ्रेंच आर्किटेक्चर पर आधारित था-रामबाग पैलेस जयपुर

  120. राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस को किस वर्ष दुनिया की सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया गया था-वर्ष 2009 में

  121. गुलाबी नगर जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस को वर्ष 2009 में किस पुरस्कार से सम्मानित कर के सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया गया था-कोन्डे नास्ट ट्रेवलर रिडर्स अवार्ड

  122. देश भर में राज्य का कौन सा जिला सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बना है-झीलों की नगरी( उदयपुर)

  123. राजस्थान का उदयपुर जिला देश में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल किस मेंहजिन के ऑनलाइन सर्वे के आधार पर चुना गया है-आउटलुक ट्रेवलर मेंगजिन के सर्वे के आधार पर

  124. राजस्थान के पर्यटन विभाग की उप निदेशक कौन है-सुमिता सरोच

  125. आउटलुक ट्रैवलर मैगजीन के ऑनलाइन सर्वे में देश के किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य और किस शहर को सर्वश्रेष्ठ सिटी चुना गया है- सर्वश्रेष्ठ राज्य राजस्थान और सिटी उदयपुर

  126. राजस्थान में विवाह में होने वाले अपवय को कम करने के लिए किन विवाह का आयोजन किया जाता है-सामूहिक विवाह का

  127. प्रदेश में होने वाले किस सम्मेलन में युवक युवती में से एक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है-सामूहिक विवाह सम्मेलन में

  128. प्रदेश में होने वाले सामूहिक विवाह के अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या शर्त रखी गई है-लड़के या लड़की में से किसी एक का राजस्थान का मूल निवासी होना

  129. प्रदेश में सामूहिक विवाह करने वाले युवक युवती और संस्थाओं को महिला और बाल विकास विभाग की ओर से अनुदान उपलब्ध कराने की योजना प्रदेश में कब से लागू की गई है-2009 से (15000 रुपए)

  130.  हाल ही में सरकार ने राजस्थान मे सामूहिक विवाह हेतु युवक-युवती में से एक का राजस्थान का निवासी होना किस अधिनियम में परिवर्तन करके यह नियम लागू किया है-राजस्थान सामूहिक विवाह और अनुदान नियम 2017 में

  131. राज्य के किस रेलवे मंडल मैं हाई स्पीड से दौड़ने वाली गुड्स ट्रेन के लिए रेलवे ट्रैक का आधार तैयार किया जा रहा है-अजमेर मंडल के मदार से पालनपुर के बीच

  132. राजस्थान के अजमेर मंडल के मदार से पालनपुर के बीच कितने किलोमीटर लंबी लाइन के रेलवे ट्रैक का आधार तैयार किया जा रहा है-341 किलोमीटर

  133. वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर अगले वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा यह किसके मध्य कार्य करेगा-दिल्ली से मुंबई के मध्य

  134. देश में 2018 तक स्पीड में दौड़ाने के लिए गुड्स ट्रेन के लिए तैयार किए जा रहे रेलवे ट्रैक के लिए कितने रुपए की लागत की परियोजना को क्रियांवित किया गया है-70000 करोड़ रुपए की

  135. दिल्ली से मुंबई के बीच वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर गुड्स ट्रेन को तेज गति से दौड़ाने के लिए कब से रेलवे लाइन बिछाने शुरु कर दिया जायेगा-10 मई 2017 से

  136. देश में माल गाड़ियों के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना का कार्य कितने वर्षों से चल रहा है-10 वर्षों से

  137. पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कोरीडोर के लिए वित्तीय सहायता किस देश के द्वारा दी जा रही है-जापान

  138. इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी ₹जाइका)के द्वारा

  139. जापान द्वारा वित्तीय सहायता देने की शर्त के मुताबिक ट्रैक बिछाने के लिए निर्माण एजेंसी व निर्माण सामग्री किस देश से मंगाई जाएगी- जापान से

  140. देश में गुड्स ट्रेनों को तेज गति से दौडाने के लिए बनाए जा रहे रेलवे ट्रैक के लिए पटरिया कीस देश से मंगाई जा रही है-जापान से

  141. अजमेर मंडल के तहत मदार से पालनपुर के बीच बनने वाले 314 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए कितने लाख स्लीपर लगने का अनुमान है-13लाख स्लीपर

  142. मदार से पालनपुर के बीच बिछाई जा रही रेलवे लाइन के लिए सिलीपर का निर्माण राज्य में किस स्थान पर किया जा रहा है-मारवाड़ जंक्शन पर

  143. डेडिकेट फ्रेट कोरिडोर के अनुसार रेलवे लाइन बिछाने का पहला चरण राज्य में किस स्थान से शुरू होगा-मारवाड़ जंक्शन से फालना के बीच

  144. रोहतक (हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान महिला हॉकी टीम किस स्थान पर रही- दूसरे स्थान पर

  145. जेईई मेंस में फूल नंबर प्राप्त करके इतिहास रचने वाला छात्र कौन है- कल्पित वीरवाल

  146.  जेईई मेंस में देश में टॉप पर रहने वाला कल्पित बीरवाल राज्य के किस जिले का निवासी है-उदयपुर

  147. देश में पहली बार जेईई मेंस में पूरे नंबर प्राप्त कर इतिहास रचने वाला छात्र कौन है-कल्पित वीरवाल (उदयपुर)

  148. उदयपुर निवासी कल्पित वीर वालों ने NTSE के किस चरण में भी राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था -प्रथम चरण में

  149. राजस्थान में मुख्यमंत्री का वेतन अब कितने रुपए हैं-55 हजार रुपए

  150.  राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष को कितना वेतन मिलता है- ₹50000 (उपाध्यक्ष को 45000) 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website