राजस्थान सरकार योजना ( Part 01 )-Rajasthan Government Scheme( Part 01 )

राजस्थान सरकार योजना ( Part 01 )


Rajasthan Government Scheme( Part 01 )


बाल लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए नागौर जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही किस योजना को पूरे राजस्थान में लागू किया जाएगा➖ लाडो रानी योजना को
राजस्थान के नागौर जिले में बाल लिंगानुपात को संतुलित को करने के उद्देश्य से लाडो रानी योजनाको किस कलेक्टर द्वारा चलाया गया है➖ कलेक्टर राजन विशाल द्वारा
राजस्थान में संचालित भामाशाह योजना को गवर्नेंस का राष्ट्रीय पुरस्कार कब प्रदान किया गया??➖ 21 जनवरी 2016 को
राज्य में मुख्यमंत्री जन आवास योजना की शुरुआत कब हुई थी➖ 26 सितंबर 2015 को
किस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श गांव का चयनकर उसका समग्र विकास करवाया जाएगा➖ मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत
राजस्थान में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब हुई थी➖ 8 अक्टूबर 2014 को
राजस्थान में सबला योजना का प्रारंभ कब से हुआ था➖ 2010 में
राजस्थान में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना का प्रारंभ कब किया गया था➖ 3 जून 2011 को

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत राजस्थान में कब से हुई है➖ 18 मार्च 2017
प्रधानमंत्री आवास योजनाकी शुरुआत राज्य में कहां से और किसके द्वारा हुई है➖    बांसवाड़ा,श्रीमती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित व पक्के घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत की है➖ 20 नवंबर 2016 को आगरा से की है सभी के लिए आवास योजना
प्रदेश के युवाओं में कौशल का विकास कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ाकरने हेतु राज्य में किस योजना की शुरुआत की गई है➖ मुख्यमंत्री कौशल अनुदान योजना
राज्य में मुख्यमंत्री कौशल अनुदान योजनाकी शुरुआत कब से हुई है➖ 1 जनवरी 2017 से
बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने से संबंधित किस योजना का शुभारंभ नागौर कलेक्टर राजन विशाल द्वारा किया गया है➖ लाडो रानी योजना

लाडो रानी योजना का शुभारंभ राज्य में कब हुआ है➖ 22 जुलाई 2016 को
किस योजना के तहत बालिकाओं के जन्म पर मुख्यमंत्री के बधाई संदेश के साथ ही नवजात बालिका के परिजनों को एक बुकलेट दी जाती है जिसमें बालिकाओं के कल्याण की 89 विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रियाका उल्लेख है➖ लाडो रानी योजना

बालिका को उच्च शिक्षा प्रदान करने संबंधी किस योजना को राजस्थान पत्रिका द्वाराचलाया जा रहा है➖लाडो साथ कदम
राज्य में किस योजना के तहत अब किसानों को 15 दिन में लोन उपलब्ध करवाया जाएगा➖ किसान कल्याण योजना
सहकार साख संरचना से जुड़े ग्रामीण कास्तकारों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य में किस योजना के तहत कृषि कार्यों के लिए अधिकतम 20लाख रुपए का लोन उपलब्धकराने का प्रावधान है??➖ सहकार किसान कल्याण योजना के तहत

राजस्थान में किसान कल्याण योजना की शुरुआतकब से हुई है➖ 8 दिसंबर 2016
 राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े दूध उत्पादकों को किस योजना के तहत 500000 रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमाका लाभ मिलेगा➖ राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत
राजस्थान में राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना का शुभारंभ कब किया गया था➖ 1 जनवरी 2017 को
किस योजना के तहत बीमित व्यक्ति के पूर्ण अपंग होने या या दोनों आंख अथवा दोनों हाथ अथवा दोनों पैर से अपंगहोने पर भी 500000 रुपए दिए जाएंगे➖ राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत
किस योजना के तहत अनुसूचित जाति,जनजाति के दूध उत्पादक किसानों को मात्र ₹20.25 पैसे वार्षिक प्रीमियम देना होगा➖ राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत
राजस्थान में अक्षय कलेवा योजना के स्थान पर किस योजना की शुरुआतकी गई है➖ अन्नपूर्णा रसोई योजना
राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआतकब से हुई है➖ दिसंबर 2016 से
राजस्थान सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत प्रथम चरण में कितने शहरों में सस्ता नाश्ता और खाना उपलब्धकरवाएगी➖ 12 शहरों में
राज्य की कृषि उपज मंडी समितियों में महिलाओं के द्वारा कृषि उपज के विक्रय के पश्चात ई-भुगतान प्राप्त करने पर किस योजना की शुरुआत की जाएगी➖ सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना की
सामाजिक सरोकार से जुड़ी किस योजना के तहत पुत्रियों के विवाह के सहायता राशि ₹20000 से बढ़ाकर ₹50000 किए जाएंगे➖ महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना के तहत
चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ द्वारा बालिका संबल योजना की शुरुआत राज्य में कब से की गई थी➖ 2 अक्टूबर 2016 को
 किस योजना के तहत पुत्र रहीत दंपत्तियों द्वारा एक या दो बच्चियों पर नसबंदी करवाने पर 5 साल तक की हर एक बालिका के नाम से 10-10हजार की राशि के बॉण्ड दिए जाने की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है➖ बालिका संबल योजना
2 अक्टूबर 2016 को चिकित्सा मंत्री द्वारा बालिका से जुड़ी किस योजना के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है➖ बालिका संबल योजना

किस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में हर जिले की तीन मेघावी बेटियों को एक-एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी➖ मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत
राजस्थान में मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना की शुरुआत कब हुई➖ 2 जून 2016 को
किस योजना के तहत राज्य सरकार ने राज्य के हर जिले में दो मेघावी व एक BPL परिवार की मेधावी बेटी को इस सत्र मे वित्तीय सहायता देने के निर्देश दिए हैं➖ मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
बालिका सशक्तिकरण एवं शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री अथार्थ भारत सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है➖ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
 भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ कब और कहांसे किया गया था➖ 22 जनवरी 2015 पानीपत हरियाणा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रथम चरण में राजस्थान के किन 10 जिलों को इस योजना में शामिलकिया गया है➖ सबसे कम लिंगानुपात वाले 10 जिले
निर्मल भारत अभियान के तहत जो पंचायत निर्मल ग्राम स्वच्छता के वांछित स्तर को प्राप्त करती है उन्हें किस योजना के तहत पुरस्कृत किया जाता है➖ निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना के तहत
किस योजना के अंतर्गत निर्मल ग्राम के रूप में चयनित पंचायतों को राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए की राशि दी जाती है➖ निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना के तहत
राज्य में बालिका संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों संस्थाओं को सम्मानित व पुरस्कृत करने के लिए 2016 में किस योजना की शुरुआत की गई है➖ गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना
किस योजना का लक्ष्य विभिन्न स्तरो पर बालिकाओं के प्रति हिंसा व शोषण के विरुद्ध अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों को मान्यता व प्रोत्साहन देना एव प्रेरणा स्त्रोत विकसित करना है➖ गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना
गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना 2016 के तहत बालिका संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किस अवसर पर प्रतिवर्ष किया जाएगा➖ राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी

राजस्थान में बाघ संरक्षित क्षेत्र में किस योजना की शुरुआत की गई है➖ जलाऊ लकड़ी मुक्त ग्राम योजना
राज्य में जलाऊ लकड़ी मुक्त ग्राम योजना की शुरुआत कब हुई है➖ 8 नवंबर 2016 को
राजस्थान में बाघ संरक्षण फाउंडेशन पारिस्थितिकीय विकास द्वारा किस योजना का संचालन किया जाएगा➖ जलाऊ लकड़ी मुक्त ग्राम योजना का
राजस्थान में किस योजना के तहत श्रमिकों की अधिकतम दो विवाहित पुत्रियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी➖शुभ शक्ति योजना के तहत
राजस्थान में शुभ शक्ति योजना का शुभारंभ कब हुआ था➖ 1 जनवरी 2016 से
शुभ शक्ति योजना के तहत पात्र निर्माण श्रमिकों की अधिकतम दो अविवाहित पुत्रियों के विवाह के लिए कितनी वित्तीय सहायता बैंक खातों में जमा कराई जाएगी➖ 55000 रुपए प्रति बेटी
हेरिटेज महत्व रखने वाले शहरों के विकास को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है➖ हृदय योजना
 केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय विरासत विकास और संवर्धन हेतु ह्रदय योजना की शुरुआत कब और कहां से की गई है➖ 14 जुलाई 2015 को,पंजाब के अमृतसर से
केंद्र सरकार की किस योजना की तर्ज पर राजस्थान भी हेरिटेज महत्व रखने वाले शहरों के विकास को लेकर योजनाशुरु करने जा रहा है➖ हृदय योजना के  तर्ज पर
राजस्थान में केंद्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान ह्रदय योजना का शुभारंभ कब किया गया➖ 27 जुलाई 2016 को

अर्बन प्लानिंग एक्सपर्ट के साथ मिलकर किस योजना का खाका तैयार किया जा रहा है➖ राजस्थान हृदय योजना
देश में ऊर्जा दक्षता का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है➖ उन्नत ज्योति अफोर्डेबल LED ऑल (उजाला)
उजाला योजना के प्रथम चरण में 7 वाट एलईडी आधारित ऊर्जा सक्षम कार्यक्रम जनवरी 2015 से प्रारंभ किया गया है जिसे किस नाम से जाना जाता है➖ घरेलू सक्षम प्रकाश कार्यक्रम
उन्नति ज्योति अफोर्डेबल LED फॉर ऑल योजना(उजाला) का द्वितीय चरणराजस्थान में कब से शुरू हुआ है➖ सितंबर 2016 से
मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना की शुरुआत राज्य में कब से की गई है➖ अक्टूबर 2016 से
ग्रामीण और कृषि उपभोक्ताओं को भरोसेमंद गुणवत्ता एवं व्यवधान रहित बिजली उपलब्ध कराने के साथ विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान करने और सुरक्षित बिजली देने व विद्युत दरों पर नियंत्रणरखने के उद्देश्य से किस अभियान की शुरुआत की गई है➖ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान
मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान कितने चरणों में संचालित किया जाएगा➖ तीन चरणों में

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website