राजस्थान सरकार योजना ( Part 02 )-Rajasthan Government Scheme( Part 02 )

राजस्थान सरकार योजना ( Part 02 )


Rajasthan Government Scheme( Part 02 )


मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान का द्वितीय चरण कब प्रारंभहोगा➖ जून 2017 (प्रथम दिसंबर 2016 तृतीय दिसंबर 2017 )
भारत सरकार द्वारा राज्य की विद्युत वितरण कंपनियों के परिचालन और वित्तीय रूप से दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत की गई है➖ उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय)
उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना की ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कब अधिसूचित की गई थी➖ 20 नवंबर 2015
डिस्कॉम के संचालन व वित्तीय ऋण भार को कम करने और प्रति यूनिट विद्युत खर्च कम करने व राजस्व प्राप्ति के अंतर को कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार राज्य सरकार और प्रत्येक राजस्थान डिस्कॉम के साथ त्रिकोणीय समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर कब किए गए➖ 27 जनवरी 2016 को

14 अप्रैल 2016 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर मुंडला (जमवारामगढ़)में आयोजित
. समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किस योजना की घोषणा की थी➖ अंबेडकर संबल योजना

दलित युवाओं को सूचना, प्रौद्योगिकी और नई तकनीक एवं नवाचार आधारित उद्यमिता में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत की गई है➖ अंबेडकर स्टार्ट अप योजना
बाबा साहब के विचारों पर शोध केलिए किस  विश्वविद्यालय में डॉक्टर बी आर अंबेडकर शोध चेयरकी स्थापना की गई है➖ कोटा विश्वविद्यालय में
राज्य की प्रतिभावान दलित छात्रों को पीएचडी स्तर पर अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए आर्थिक सहायतादेने के उद्देश्य से 14 अप्रैल 2016 को किस योजना की शुरुआत की गई है➖ अंबेडकर फेलोशिप योजना
ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वाइड एरिया नेटवर्क के राज में कार्यक्रम का लोकार्पण कब किया था➖ 21 मार्च 2016 को
 राज्य में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब की गई थी➖ 13 दिसंबर 2015 को
राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती युवा उद्यमिता योजना को नए संशोधन के साथ राज्य में कब लागू किया है➖ 9 अगस्त 2015 को
9 अगस्त 2015 को राज्य सरकार ने युवाओं के बिजनेस आइडियाज को बुलंदी देने के लिए कौनसा कार्यक्रम शुरु किया है➖ स्टार्टअप विलेज
नेशनल पार्क,वन्यजीव अभयारण्यों के निकट क्षेत्र के गांव के लोगों को रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य सरकार की नवीन योजना वन-धन योजना को मंजूरी कब प्रदान की गई है➖ 17 अगस्त 2015 को

रणथंबोर ,माउंट आबू, कुंभलगढ़ ,जैसलमेर ,जवाई नेशनल पार्क और वन्यजीव विहार से 2 किलो मीटर की परिधि में रहने वाले 140 गांव के ग्रामीणो के लिए राज्य सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गयी है ➖ वन-धन योजना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआतराज्य मे कहां से हुई➖ श्री गंगानगर से

आंगनबाड़ी केंद्रों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य रखने वाली किस योजनाकी शुरुआत पाली जिलेसे की गई है➖ नंद घर योजना की
राज्य में नंद घर योजना की शुरुआत कबसे हुई है➖ 11 मई 2015 से
?महिला आयोग बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने नंद घर योजना का शुभारंभ किस सेवा के अंतर्गत6किया है➖ *समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत
महिला स्वावलम्बन के उद्देश्य में बनाई गई भामाशाह योजना का शुभारंभमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब किया गया था➖ 15 अगस्त 2014

राजस्थान में ग्रामीण विकास की श्री योजना को प्रदेश भर में कब लागूकिया गया था➖ 2 अक्टूबर 2014 को
वर्ष 2017 तक किस योजना के तहत देशभर में शौचालय निर्माण किए जाएंगे➖ श्री योजना के तहत
किस योजना के तहत सेनिटेशन(S) हेल्थ(H) रूरल कनेक्टिविटी(R) एजुकेशन(E) व  एनर्जी(E)जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया जाएगा➖ श्री योजना के तहत

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने व मुख्यधारा से जोड़नेके उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत करेगा➖ फुलवारी योजना
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कौन है➖ मनन चतुर्वेदी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा शुरु की गई किस महत्वपूर्ण आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजनाकर दिया गया है➖ इंदिरा आवास योजना का
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दोसा सवाई माधोपुर करौली व धौलपुर जिले की सड़क निर्माण की करीब 600 करोड़ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण कब किया गया➖ 14 अक्टूबर 2016 को
राजस्थान में राजकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत की गई है➖ खूब पढ़ो आगे बढ़ो
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में किस वर्ग के लिए प्रथक से समर्पित नया विभाग कौशल रोजगार एवं उधमिता सर्जित किया गया है➖ युवा वर्ग के लिए

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015-16 के दौरान राज्य के लिए प्रसाद योजना के तहत कितने करोड़ रुपए स्वीकृतकिए गए हैं➖ 40.44 करोड़
केन्द्रीय पर्यटन  राज्य मंत्री महेश शर्मा के द्वारा प्रसाद योजना के तहत राज्य के किस धार्मिक  स्थल को धार्मिक पर्यटन ट्रस्टसे विकसित किया जाएगा➖ पुष्कर -अजमेर
राज्य में शहरी जल स्वालंबन अभियान 2016 की शुरुआत कब से की गई है➖ नवंबर 2016 से
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में जीमो सा योजना का शुभारंभ कबकिया है➖ सितंबर 2016 में
राजस्थान में विवाह सहायता हेतु शुभ शांति योजना की शुरुआत कब से हुई है➖ 1 जनवरी 2016 से

मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना का नाम बदलकर राजश्री योजना कब किया गया है➖ 1 जून 2016को द्वारा
केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआतकब से की गई थी➖ जनवरी 2015
18मई 2016 को राज्य के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है➖ मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना

केंद्र सरकार द्वारा काला अजर, लसीका फाइलरिसिस, कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु नई स्वास्थ्य नीतिकी घोषणा कब की गई है➖ 16 मार्च 2017 को
राजस्थान में औद्योगिक वातावरण बनाने हेतु सिंगल विंडो पोर्टल के नए संस्करण का शुभारंभ कब किया गया है➖ 2 जून 2016 को
भामाशाह पशु बीमा योजना की शुरुआत 23 जुलाई 2016 को किस स्थान से की गई है➖ जामडोली स्थित राजस्थान पशु प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में
किस योजना को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड की ओर से इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से संचालितकिया जाएगा➖ भामाशाह पशु बीमा योजना को
किसान द्वारा रबी और खरीफ की फसलों के साथ-साथ घास की फसलभी तैयार करने के उद्देश्य से राजस्थान के 12 जिलों में कौन सी योजना चलाई जा रही है➖ राष्ट्रीय बंबू मिशन योजना
श्याम प्रसाद मुखर्जी मुखर्जी रुर्बन मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के कुरूभात गांव में कब की गई थी➖ 21 फरवरी 2016 में

किस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक, सामाजिक एवं भौतिक रुप से शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी➖ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत राजस्थान में प्रथम चरण में कितने जिलों पर कार्य प्रारंभकिया जा चुका है➖5 जिलो में (बाड़मेर, नागौर, भरतपुर ,जोधपुर ,उदयपुर)

राज्य के बजट 2016-17 में राज्य में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को किसी योजना के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी➖ राज्य खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत
 राजस्थान में औद्योगिक वातावरण बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सिंगल विंडो पोर्टलके नए संस्करण में कितने विभाग होंगे ➖ 11 विभाग

महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल द्वारा नागौर जिले से लाडो रानी योजना का शुभारंभ कबकिया गया था➖ 22 जुलाई 2016 को
प्रधानमंत्री जन आवास योजना की तर्ज पर राज्य में मुख्यमंत्री राजे ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना की शुरुआत कब की थी➖ 26 सितंबर 2015 को
किस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार वर्ष 2018 के अंत तक जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रख रही है➖ मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजनाओं को राज्य में किस वर्ष से शुरूकिया गया है➖ वर्ष 2015-16 से
किस योजना के तहत थीम आधारित पर्यटक सर्किट विकसित करने की पहल केंद्र सरकार ने कि है➖ स्वदेश दर्शन
केंद्र सरकार स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100करोड रूपए का बजट राजस्थान के अकेले किस सर्किल को दे रही है➖ डेजर्ट सर्किल (बीकानेर जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर)
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान राजस्थान के लिए स्वदेश योजना के लिए कितने करोड़ रुपए स्वीकृतकिए हैं➖ 63.96 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभकिस स्थान से किया गया है➖ बलिया-उत्तर प्रदेश से

प्रधानमंत्री  उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किस अवसरपर किया गया था➖ मजदूर दिवस (1 मई 2016 को)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत कबसे की गई थी➖ 16 जनवरी 2016 को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस अभियान के लाभ पर 3 साल तक सरकार न तो कोई टैक्स वसूलेगी और नहीं किसी तरह की जांच कीजाएगी➖ स्टार्ट अप इंडिया के लाभ पर
स्टार्ट अप इंडिया अभियान  में अमेरिका और ब्रिटेन के बाद तीसरे नंबर पर कौन सा देश है➖ भारत
 स्टार्ट अप इंडिया में अभियान में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे नंबर पर कौन सा राज्य है➖ राजस्थान

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website