राज्य मंत्रिपरिषद संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

राज्य मंत्रिपरिषद संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


राज्य मंत्रिपरिषद


Que. 1 = सविधान के किस अनुच्छेद में राज्य मंत्रिपरिषद ( State cabinet) के बारे में बताया गया है ?
【a】161
【b】163 ✔
【c】 164
【d】165

 
Que.2 उच्चतम न्यायालय ( Supreme court) में यह व्यवस्था कब हुई कि राज्यपाल को परामर्श देने के लिए एक मंत्रिपरिषद हमेशा रहेगी,यदि राज्य विधानमंडल विघटित हो गया हो या मंत्रिपरिषद ने त्याग पत्र दे दिया हो ?
【a】1947
【b】1950
【c】 1965
【d】1971 ✔

Que.3 = केंद्र की तरह ही राज्य मंत्रिपरिषद के कितने वर्ग हैं ?
【a】2
【b】3 ✔
【c】 4
【d】5

Que.4 = राज्य विधानसभा के प्रति मंत्रिपरिषद का सामुहिक उत्तरदायित्व होगा, इसमें कौनसा अनुच्छेद लगता हैं ?
【a】162
【b】163
【c】 164 ✔
【d】165

Que.5 = किस राज्य में एक आदिवासी मंत्री (Tribal minister) होना जरूरी नहीं है ?
【a】Jharkhand
【b】Chhattisgarh
【c】 MP
【d】 Bihar✔

Q6. मंत्रिपरिषद का मुखिया कौन होता है ?
(A) Chief Minister✔
(B) Governor
(C) Member of parliament
(D) उपरोक्त कोई नहीं
 

Q7. मुख्यमंत्री ( Chief Minister) की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल ✔
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद के सदस्य
 

Q8. राज्य में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की न्यूनतम संख्या कितने से कम नहीं होनी चाहिए ?
(A) 09
(B) 10
(C) 11
(D) 12✔
 

Q9. मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
(A) Prime minister
(B) President
(C) Chief Minister
(D) Governor✔
 

Q10. कौन सा अनुच्छेद स्पष्ट करता है कि 'राज्य विधानसभा के प्रति मंत्रिपरिषद का सामूहिक उत्तरदायित्व होगा' ?
(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 161
(C) अनुच्छेद 162
(D) अनुच्छेद 164✔
 

Q11. उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है-
(A) जब मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहता है
(B) स्थानीय राजनीतिक कारणों से की जाती है✔
(C) उपरोक्त दोनों
(D) कोई नहीं
 

Q12. मंत्रालय शब्द किसके लिए प्रयोग होता है ?
(A) राज्य सभा
(B) विधानसभा
(C) लोकसभा
(D) केंद्र ✔
 

Q13. किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री का राज्यपाल को सूचना प्रदान करने का कर्तव्य होगा ?
(A) अनुच्छेद 163
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद166
(D) अनुच्छेद 168✔
 

Q14. निम्न में से मुख्यमंत्री का कर्तव्य होगा कि-
(A) वहां मंत्री परिषद द्वारा राज्य के प्रशासन से संबंधित मामलों के लिए गये सभी निर्णय तथा विधायन के प्रस्तावों के बारे में राज्यपाल को सूचित करें
(B) यदि राज्यपाल चाहे तो मंत्रिपरिषद के समक्ष ऐसे मामले को विचारक रखें जिस पर निर्णय तो किसी मंत्री द्वारा लिया जाना है लेकिन जिस पर मंत्री परिषद में विचार नहीं किया है
(C) राज्यपाल द्वारा राज्य के प्रशासन से संबंधित मामलों अथवा विधायक प्रस्ताव के बारे में मांगे जाने पर सूचना प्रदान करना
(D) उपरोक्त सभी✔
 

Q15. मंत्रिपरिषद का एक छोटा सा भाग क्या कहलाता है ?
(A) केबिनेट
(B) मंत्रिमंडल
(C) उपरोक्त दोनों✔
(D) b सही A.गलत

प्रश्न=16. राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों (मंत्रियों) की नियुक्ति की जाती है ?
(अ) मुख्यमंत्री द्वारा
(ब) विधानसभाध्यक्ष द्वारा
(स) राज्यपाल द्वारा✔
(द) राष्ट्रपति द्वारा

प्रश्न=17. राज्य विधान परिषद ( State legislative council) का सदस्य होने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति की आयु ?
(अ) 25 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो
(ब) 30 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो✔
(स) 35 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो
(द) 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो

प्रश्न=18. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता व उसका कार्य संचालन किया जाता है ?
(अ) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा✔
(ब) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(स) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(द) राष्ट्रपति द्वारा

प्रश्न=19. राज्यपाल ( Governor) की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है ?
(अ) अनुच्छेद-153
(ब) अनुच्छेद-154
(स) अनुच्छेद-155✔
(द) अनुच्छेद-156

प्रश्न=20 मंत्रिमंडल सचिवालय ( Cabinet secretariat) का राजनीतिक प्रमुख होता है ?
(अ) मुख्य सचिव
(ब) मुख्यमंत्री✔
(स) सचिव, मुख्यमंत्री
(द) राज्यपाल

प्रश्न=21. राज्यपाल एवं मंत्रिपरिषद के बीच संवाद की कड़ी (सेतु) का कार्य करता है ?
(अ) मुख्यमंत्री✔
(ब) राज्यपाल का सचिव
(स) केबिनेट सचिव
(द) राज्य जनसंपर्क अधिकारी

प्रश्न=22. एक नागरिक जिसे भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया तथापि किसे राज्य के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया था उस मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राज्य का नाम बताइए?
(अ) मायावती/रोमेश भंडारी/उत्तरप्रदेश
(ब) ममता बनर्जी/एन. एन. वोरा/पं.बंगाल
(स) जयललिता/फातिमा अली/तमिलनाडु✔
(द) शिला दीक्षित/नजीब जंग/दिल्ली

प्रश्न=23. भारतीय संविधान ( Indian Constitution) के अनुसार किसी राज्य विधानमंडल में सम्मिलित है ?
(अ) विधान सभा
(ब) विधान सभा और विधान परिषद
(स) राज्यपाल और विधान परिषद
(द) राज्यपाल, विधान सभा और विधान परिषद✔

प्रश्न=24. यदि विधानसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता का कोई प्रश्न उठता है तो क्या होगा ?
(अ) विषय राष्ट्रपति को भेजा जाएगा
(ब) विषय राज्यपाल को भेजा जाएगा✔
(स) विषय भारत के निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा
(द) विषय सदन अध्यक्ष को भेजा जाएगा

प्रश्न=25. राजस्थान राज्य में प्रस्तावित विधान परिषद (Legislative Assembly) में कितने सदस्य होंगे ?
(अ) 60 सदस्य
(ब) 70 सदस्य
(स) 66 सदस्य✔
(द) 65 सदस्य

प्रश्न=26. जनहित याचिका कहां प्रस्तुत की जा सकती है ?
(अ) केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
(ब) केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरणों में
(स) केवल राज्यों के उच्च न्यायालयों में
(द) उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में✔

प्रश्न=27. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
(अ) हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश( Chief Justice of the High Court)
(ब) राज्य का राज्यपाल( Governor of the state)✔
(स) भारत का राष्ट्रपति( President of India)
(द) भारत का मुख्य न्यायाधीश( Chief Justice of India)

प्रश्न=28. राज्य की 'संचित निधि'( Consolidated funds ) का संचालन किया जाता है ?
(अ) राज्य के राज्यपाल द्वारा✔
(ब) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा
(स) राज्य के वित्त मंत्री द्वारा
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न=29. निम्न में से किसने किसी भारतीय राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा की ?
(अ) Jayalalithaa
(ब) Jyoti Basu✔
(स) Devilal
(द) प्रताप सिंह कैरो

नोट:- सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग तोड़ेंगे ज्योति बसु का रिकार्ड।

12 दिसम्बर,1994 से लगातार मुख्य मंत्री है पवन कुमार चामलिंग। 20 वर्ष मुख्यमंत्री पद पूर्ण किये, लगातार 5 वीं बार मुख्य मंत्री बने।
5 वां कार्यकाल पूरा करते ही सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्य मंत्री बनेंगे।

मुख्यमंत्री के रूप में रजत जयंती मनाने वाले पवन कुमार चामलिंग पहले राजनेता होंगे।

ज्योति बसु(माकपा) पं. बंगाल के मुख्य मंत्री-21 जून,1977 से 5 जून,2000 तक,(23 वर्ष) रहे।

प्रश्न=30, राज्य के लोकायुक्त ( Lokayukta) की नियुक्ति कौन करता है ?
(अ) राष्ट्रपति
(ब) राज्यपाल✔
(स) मुख्यमंत्री
(द) प्रधानमंत्री

प्रश्न=31. वर्तमान में कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल ( Bicameral legislature) है ?
(अ) 7✔
(ब) 6
(स) 8
(द) 9

नोट:- वर्तमान समय में भारतीय संघ के केवल 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका व शेष राज्यों में एक सदनात्मक व्यवस्थापिका है।

प्रश्न=32. राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
(अ) राष्ट्रपति
(ब) मुख्यमंत्री
(स) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(द) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश✔

प्रश्न=33. राज्य में विधान परिषद ( Legislative Assembly) की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की गई है ?
(अ) अनुच्छेद-166
(ब) अनुच्छेद-169✔
(स) अनुच्छेद-167
(द) अनुच्छेद-168

प्रश्न=34. उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक विधानसभा सदस्य संख्या वाला राज्य कौन सा है ?
(अ) West Bengal✔
(ब) Tamil Nadu
(स) Bihar
(द) Maharashtra

नोट:- उत्तर प्रदेश में विधानसभा सदस्य संख्या 403 ,पश्चिम बंगाल में विधानसभा सदस्य संख्या 294, महाराष्ट्र में विधानसभा सदस्य संख्या 288,एवं बिहार में विधानसभा सदस्य संख्या 243 है।

प्रश्न=35. किन केंद्र शासित प्रदेशों ( Union territories) में विधानसभा स्थापित है ?
(अ) चंडीगढ़,दमन,दीव
(ब) दिल्ली,पुडुचेरी✔
(स) लक्ष्यदीप
(द) उपरोक्त सभी

नोट:- पुडुचेरी में-30 एवं दिल्ली में 70 विधानसभा सदस्य ( Member of Legislative Assembly) है।

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कपिल झुंझुनूं, सूरजपाल सिंह चौहान, ज्योति प्रजापति, कंचन पिरथानी, भरत चौधरी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website