व्याकरण(वाक्य शुद्धि)

व्याकरण(वाक्य शुद्धि)- Vakya Shodhan 


प्रश्न =1अशुद्ध वाक्य हैं?
(अ) गुरुजी के ऊपर श्रद्धा रखो✔
(ब) बंदर पेड़ पर बैठें हैं
(स) आप किस रेल से आये
(द)पांच बजने में दस मिनट हैं


*प्रश्न =2 अशुद्ध हैं
(अ) यह आप पर निर्भर हैं
(ब) उसने क्या संकल्प लिया
(स)राम ने गुरुजी से प्रश्न किया
(द) हम रात में भोजन खाते है✔

प्रश्न =3अशुद्ध हैं?
(अ) यह एकांकी बहुत अच्छा है
(ब) मेरे मित्र की पत्नी विदुषी है
(स)मीरा एक प्रसिद्ध कवयित्री है
(द)मैं आपकी सहायतार्थ यहाँ हू✔

प्रश्न =4 अशुद्ध है?
(अ) अभी तो पांच बजे है
(ब) यह मेरा ही हस्ताक्षर है✔
(स)प्यास के मारे प्राण निकल गए
(द)अभी तुम्हे बहुत सी बातें सीखनी है

प्रश्न =5 अशुद्ध है?
(अ) मैं प्रातः काल के समय पड़ता हूँ✔
(ब) इसके बाद क्या हुआ
(स)गुलामी बुरी है
(द)निष्कर्ष क्या निकला

प्रश्न =6 अशुद्ध है?
(अ) उसकी लिपि देवनागरी है
(ब)चिंता एक भयंकर आधि है✔
(स)राजस्थान के लोग मेहनती हैं
(द)पढ़ने में आलस्य ठीक नहीं

प्रश्न =7 अशुद्ध हैं?
(अ) सारे देश भर में यह बात फेल गयी✔
(ब) सप्रमाण उत्तर दीजिये
(स)तुम वापस आओ
(द)यह कैसे संभव है

प्रश्न =8 अशुद्ध हैं?
(अ) तुम सबसे सुन्दर हो
(ब) कृपया शीघ्र उत्तर देने की कृपा करें✔
(स)गगन बहुत विशाल हैं
(द)कृष्ण ने कंस का वध किया

प्रश्न =9 अशुद्ध हैं?
(अ) आकाश मे तारे टिमटिमा रहे हैं
(ब) आग लाओ
(स)वह दही जमा रही है✔
(द)हाथी पर हौदा रख दो

प्रश्न =10 अशुद्ध हैं?
(अ) आत्मा अमर होती है
(ब) रामायण हमारी भक्ति ग्रंथ है✔
(स)विधि के नियम बडे कठोर है
(द)अभी तीन बजे है

प्रश्न =11 अशुद्ध है?
(अ) आज आपके दर्शन हो गये
(ब) तुम वास्तव मे चतुर हो
(स)हिमालय पर्वत का राजा हैं✔
(द)अपनों से बेर अच्छा नहीं

प्रश्न =12 अशुद्ध है?
(अ) मुझे आज जयपुर जाना है
(ब) तेरे को कहा जाना है✔
(स)आम खूब पका होना चाहिए
(द)यह काम तुम से नहीं होगा

प्रश्न =13 अशुद्ध है?
(अ) भीतर प्रवेश करना निषेध है✔
(ब) गत रविवार यह जयपुर गया
(स) अब आप जाइये
(द) मेरे तो नाक मे दम आ गया

प्रश्न =14 अशुद्ध है?
(अ) जैसा बोओगे, वैसा काटोगे
(ब)यह काम करो
(स)  महात्मा के सदोपदेश सुनने चाहिए✔
(द) वह धीरे चलता है

प्रश्न =15 शुद्ध है?
(अ) हम रात मेंभोजन करते हैं✔
(ब)हम रात को भोजन करते हैं
(स)  हम रात  में भोजन खाते हैं
(द) कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website