सैय्यद वंश-sayyid dynasty

सैय्यद वंश 1414-1451ई.(sayyid dynasty)


✍खिज्र खाँ 1414-1421ई.
*सैय्यद वंश की स्थापना की,स्वयं को "रैयत -ए-आला" कहता था।
*शाहरुख़-तैमूरबक पुत्र,खिज्र खाँ ने स्वतंत्र शासक के रूप में शासन न करके शाहरुख जे सहायक के रूप में शासन करने का दिखावा मात्रा किया।
*याहिया बिन सिरहिन्दी- तारीखे मुबारक शाही के रचयिता खिज्र खाँ ने इन्हें संरक्षण प्रदान किया।

✍मुबारक खाँ 1421-1434 ई.
*1433ई. में मुबारकाबाद नगर की स्थापना की।
*मुबारक खाँ की उपाधि-शाह
*याहिया-बिन-अहमद सरहिन्दी को आश्रय दिया जिसने "तारीखे-ए-मुबारकशाही" पुस्तक लिखी।

* मुहम्मद शाह(1434 से 1445)
* यह मुबारक साह के  भाई बरीद का पुत्र था
* इस के शासनकाल में बहलोल लोधी ने अपनी शक्ति का विकास किया

✍अलाउदीन आलम शाह 1445-1451
*सैय्यद वंश का अंतिम शासक।
*उपाधि-आलम शाह
*अलाउदीन आलम शाह ने अपनी स्वेच्छा से सत्ता बहलोल लोदी को सौप दी एवं स्वयं बदायूँ की जागीर से संतुष्ट रहा।

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website