हिन्दी साहित्य QUIZ - 01(HINDI SAHITYA QUIZ 01)

हिन्दी साहित्य QUIZ - 01(HINDI SAHITYA QUIZ 01)


Q.1 प्रेमचंद का प्रथम उपन्यास कौनसा है?
A.सेवासदन✅
B.प्रेमा
C.कर्मभुमि
D.गोदान

Q.2 ईषत् स्पर्श या अर्द्धस्वर है?
A अ,इ
B ओ,क्
C य् ,व्✅
D स,श

Q.3 ताड़नजात व्यंजन है?
A ट,ठ
B ड़,ढं ✅
C ञ,ण
D न,ल

Q.4महादेवी वर्मा का संस्मरण 'गिल्लु'किस संकलन में  है?
A.अतीत के चलचित्र
B.पथ के साथी
C.मेरा परिवार ✅
D.स्मृति कि रेखाए

Q.5भारतेंदु और द्विवेदी युग के बीच की कड़ी है ?
A.राधा चरण गोस्वामी
B.महावीर प्रसाद द्विवेदी
C.बालमुकुंद गुप्त ✅
D.प्रतापनारायण मिश्र

Q.6रामचरितमानस में कुल कितने काण्ड है?
A.5
B.7✅
C.9
D.18

Q.7कौनसी रचना मैथलीशरण गुप्त की नही है?
A.यशोधरा
B.वैदेही वनवास✅
C.भारत भारती
D.साकेत

Q.8लक्षण ग्रन्थो की रचना की काल की प्रवृति है ?
A.आदिकाल
B. भक्तिकाल
C.रीतिकाल ✅
D.आधुनिक काल

Q.9 रीतिकाल को रीतिबद्ध,रीतिसिद्ध और रीतिमुक्त में किसने बांटा?
A.रामचन्द्र शुक्ल
B.नगेन्द्र
C. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ✅
D.राम कुमार वर्मा

Q.10आवारा मसीहा' विष्णु प्रभाकर कृत जीवनी का प्रकाशन वर्ष है?
À 1964
B 1974✅
C 1984
D 1980

Q.11इनका सा अर्थसौष्ठव और नवोन्मेष बिरला कवियों में ही मिलता है,  शुक्ल ने किसके बारे में कहा है?
A.केशव
B.चिंतामणि
C.देव ✅
D.घनानंद

Q.12किस कवि के दोहो को शुक्ल ने "हिंदी साहित्य का रत्न" कहा ह?
A.बिहारी ✅
B.तुलसीदास
C.देव
D.कबीर

Q.13 भाषा भूषण' रचना है?                                

A.जसवंत सिंह ✅
B.भूषण
C.मतिराम
D.बेनी प्रवीन


Q.14 बलचनामा किसकी रचना है?
A.शमशेर बहादुर सिँह
B.नागार्जन✅
C.कमलेशवर
D.नामवर सिँह

Q.15रामचंद्र शुक्ल की सर्वप्रथम सैद्धांतिक आलोचना मानी जाती है-
A.काव्य में रहस्यवाद ✅
B.रस मीमांसा
C.जायसी ग्रंथावली
D.भ्रमरगीतसार

Q16.कितने पाकिस्तान'* नामक उपन्यास के लेखक हैं– (हरियाणा बी.एड. प्रवेश परीक्षा)
(a) राजेन्द्र कुमार
(b) कमलेश्वर ✔
(c) सत्य प्रकाश मिश्र
(d) खुशवन्त सिंह



Q17.सुहाग के नूपुर'* के रचयिता हैं– (स्टेनोग्राफर परीक्षा)
(a) निराला
(b) मोहन राकेश
(c) अमृत लाल नागर ✔
(d) प्रेमचन्द


Q18.आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान घटना है'*-यह कथन किसका है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी              


(b) रामचन्द्र शुक्ल ✔
(c) रामविलास शर्मा
(d) नन्द दुलारे बाजपेई 



Q19. मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ।*
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (रेलवे परीक्षा)
(a) दादू दयाल
(b) कबीरदास ✔
(c) रैदास
(d) सुन्दर दास 



Q20. अपभ्रंश में *कृष्ण काव्य के प्रणेता* हैं– (व्याख्याता परीक्षा)
(a) पुष्पदन्त ✔
(b) शालिभद्र सूरि
(c) स्वयंभू
(d) ​हरिभद्र सूरि 

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website