Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Daily Current Affairs 2nd May 2019 


नवीनतम समसामयिकी


Q 1. 31 मार्च 2019 को स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?

A. सेफकोविक
B. जुजाना कापुतोवा ✔
C. रासीला साइपोल
D. जोकनाउ पुपुस

व्याख्या - 31 मार्च 2019 को स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति जुजाना कापुतोवा चुना गया है

Q 2. 2 दिसंबर 2018 को देश के नए 23 वे मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं ?

A. सुनील अरोड़ा ✔
B. एच एस ब्रह्मा
C. अचल कुमार ज्योति
D. नसीम जैदी

व्याख्या - सुनील अरोड़ा ने ओपी रावत का स्थान दिया 

Q 3. 24 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किस जिला कलेक्टर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है?

A. कुंजी लाल मीणा
B. दिनेश चंद्र जैन ✔
C. आरुषि मलिक
D. मयंक अगरवाल

व्याख्या - राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पाली के जिला कलेक्टर दिनेश चंद जैन को सम्मानित किया गया राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कलेक्टर को दिनेश जैन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बालिकाओं को इनब्लिंग गर्ल चाइल्ड एजुकेशन श्रेणी में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

Q 4. डेयरी ओर खाद विज्ञान प्रोधोगीकी महाविद्यालय राजस्थान का एक मात्र कहा स्थित है 

अ. जोधपुर 
ब. उदयपुर  ✔
स. जयपुर 
द. कोटा  

Q 5. रविन्द्र भट्ट किस हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने हैं ?
A. गुजरात हाई कोर्ट
B. राजस्थान हाई कोर्ट ✔
C. पटना हाई कोर्ट
D. उड़ीसा हाई कोर्ट 

Q 6. 31 जनवरी 2019 को कराई गई मतगणना में रामगढ़ अलवर विधानसभा सीट पर विजई घोषित की गई
A साफिया जुबेर ✔
B टीकाराम जूली
C खुसवंत सिंह
D जगत सिंह

व्याख्या- राजस्थान की 15 वी लोकसभा में महिला विधायकों की संख्या कुल 24 हो गई

Q 7. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के तहत किन राजस्थानी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया
A अपूर्वी चंदेला
B रजत चौहान
C संदीप मान
D उपरोक्त सभी ✔

Q 8. हाल ही 1 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के किस जिले के दौरे पर रहे हैं 
(1) सीकर
(2) झुंझुनू
(3) अलवर
(4) जयपुर ✔

Q 9. मई से 9 जून तक जयपुर फुट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस देश में किया जाएगा
1. अमेरिका
2. मिस्र ✔
3. जापान
4. रूस

व्याख्या- राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध कृत्रिम पेर जयपुर फुट का आयोजन मिस्र देश में किया जाएगा यह आयोजन है भारत और मिस्र देश के सहयोग से किया जाएगा

Q 10. निम्नलिखित में से किस पौधे में जलवायु प्रतिरोधी जीन के प्रकारों की पहचान की गई है ?
(अ) गेहूं
(ब) धान
(स) काबुली चना ✔
(द) हरा मटर 

व्याख्या:- हाल ही में काबुली चने के पौधे में जलवायु प्रतिरोधी जीन के प्रकारों की पहचान की गई है!

प्रश्न=11. हाल ही में लोकपाल कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी इन ऑफिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(अ) दीपक शर्मा
(ब) नितिन जैन
(स) अभिनव कालरा
(द) दिलीप कुमार ✔
 
व्याख्या:- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार को लोकपाल कार्यालय में O.S.D (Officer On Special Duty) के रूप में नियुक्त किया गया है ! माना जा रहा है कि लोकपाल मे प्रशासनिक अधिकारी की यह पहली अधिकारिक नियुक्ति है ! दिलीप कुमार वर्तमान में राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के संयुक्त सचिव है!

Q 12. निम्नलिखित में से किस देश ने वैज्ञानिक प्रयोग के उद्देश्य से 2 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं ?
(अ) जापान
(ब) दक्षिण कोरिया
(स) ऑस्ट्रेलिया
(द) चीन ✔
 
व्याख्या:- चीन ने हाल ही में वैज्ञानिक प्रयोग के उद्देश्य से 2 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं! इस लांच की हुई उपग्रह जोड़ी को Tianhui ll-01 नाम दिया गया है! इन उपग्रहों का उपयोग विज्ञानिक प्रयोगो, भूमि संसाधन सर्वेक्षणों ,भौगोलिक सर्वेक्षणों, मानचित्रों के लिए किया जाएगा !

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply