Background

Master नीति आयोग सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Qu1 :- नीति आयोग का गठन योजना आयोग के स्थान पर 1 जनवरी_ को किया गया ?
A. 2014
B. 2015✔
C. 2017
D. 2018

Qu2 :- नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों मे सही पर विचार कीजियेः

A. नीति आयोग का गठन योजना आयोग के स्थान पर 1 जनवरी, 2014 को किया गया।
B. योजना आयोग ( Planning Commission) एक गैर-सांविधिक एवं गैर-संवैधानिक संस्था थी, जिसका गठन केन्द्रीय मंत्रिमंडल ( Central cabinet) के द्वारा संकल्प पारित कर किया गया था, जबकि नीति आयोग एक गैर-संवैधानिक संस्था है, किन्तु गैर-सांविधिक संस्था नहीं।
C. नीति आयोग सहकारी संघवाद ( Cooperative federalism) के सिद्धांत पर आधारित है।✔
D. सभी सही हैं।

Qu3 :- नीति आयोग भारत सरकार की नीति-निर्माण की शीर्ष ‘थिंक टैंक’ संस्था है, जो ___ इनपुट प्रदान करता है ?
A. निदेशकीय (Directive)
B. नीतिगत (policy)
C. उपरोक्त दोनों प्रकार के✔
D. इनमें से कोइ नही

Qu4 :- नीति आयोग किस सिद्धांत पर आधारित है ?
A. राष्ट्रवाद( Nationalism)
B. सहकारी संघवाद(Cooperative federalism)✔
C. सहकारिता( Cooperative)
D. उपरोक्त सभी

Qu5 :- राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) के विषय में निम्नलिखित कथनों मे असत्य पर विचार कीजियेः
A. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन योजना आयोग एवं नीति आयोग की भाँति एक मंत्रिमंडल संकल्प के द्वारा किया गया।
B. नीति आयोग के सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में कार्य करता है।
C. राष्ट्रीय विकास परिषद एवं योजना आयोग का गठन एक मंत्रिमंडलीय संकल्प के द्वारा एक साथ हुआ।✔
D. नीति आयोग का अध्यक्ष, राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है।

Que. 6 = 13 अगस्त 2014 को मोदी सरकार ने कितने वर्ष पुराने योजना आयोग को भंग कर एक नये निकाय की निकट भविष्य में स्थापना की घोषणा की ?
【a】50
【b】60
【c】65 ✔
【d】75

Que.7 = राष्ट्रीय श्रम अर्थशास्त्र शोध एव विकास संस्थान नीति आयोग का अधीनस्थ कार्यालय हैं। यह पहले किस रूप में जाना जाता था ?
【a】IMPA
【b】ISAR
【c】IRAP
【d】IAMR✔

Que.8 = नीति आयोग के गठन में कौन शामिल हैं ?
【a】भारत का प्रधानमंत्री
【b】शासी , क्षेत्रीय परिषद
【c】विशिष्ट आमन्त्रित, पूर्णकालिक संघठनिक ढाँचा
【d】सभी ✔

Que.9 = इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लायड मैन पॉवर रिसर्च ( Institute of Applied Man Power Research) की स्थापना सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1862 के अंतर्गत किस वर्ष में हुई थी ?
【a】2015
【b】1975
【c】2005
【d】1962 ✔

Que.10 = IAMR का नाम बदलकर कब NILERD कर दिया गया है ?
【a】1 जून 2005
【b】2 octumbr 2010
【c】17 अप्रेल 2018
【d】9 जून 2014 ✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

Kanchan didi ji, Kapil Ji Jhunjhunu, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत

Leave a Reply