Background

Master विशिष्ट वर्गों से सम्बंधित विशेष प्रावधान

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

विशिष्ट वर्गों से सम्बंधित विशेष प्रावधान


Que. 1 = ये विशेष प्रावधान वाले सविधान के किस भाग में उल्लेखनीय हैं ?
【a】10
【b】15
【c】16 ✔
【d】22

Que.2 = पहला पिछड़ा आयोग कब और किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया था ?
【a】काका कालेकर , 1955
【b】वी पी मंडल, 1953
【c】1958, Jawahar Lal Nehru
【d】1953, काका कालेकर ✔

Que.3 = दूसरे पिछड़े आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में ओर कब गठित किया गया था ?
【a】वी पी मंडल, 1953
【b】काका कालेकर, 1979
【c】काका कालेकर ,1958
【d】वी पी मंडल , 1979 ✔

Que.4 = खास सेवाओं में आँगल भारतीय समुदाय के लिए विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद में बताया गया है ?
【a】331
【b】334
【c】336 ✔
【d】339

Que.5 = कौन से संसोधन के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय आयोग (National commission) को 2 स्वतंत्र निकायों के रूप में बांट दिया गया था ?
【a】35 वे
【b】42 वे
【c】75वे
【d】89 वे ✔

Que.6 = अनुसूचित क्षेत्र के प्रशासन पर केंद्र का नियंत्रण एवं अनुसूचित जनजाति का कल्याण से जुड़े मुददों पर रिपोर्ट देने के लिए राष्ट्रपति ने प्रथम आयोग का गठन कब किया गया और इसके प्रथम अध्यक्ष थे ?
【a】1945, Kapil Sharma
【b】1955, Rajendra Prasad
【c】1960, यू एन ढेबर ✔
【d】1965, Dilip Singh

Que.7 = 1990 में वी पी सिंह की सरकार द्वारा सरकारी नौकरीयो में अन्य पिछड़े वर्ग को कितने % आरक्षण देने की घोषणा की ?
【a】15
【b】20
【c】27 ✔
【d】33

Que.8 = सविधान की किस धारा में नागरिकों के पिछड़े वर्ग का उल्लेख मिलता हैं ?
【a】15
【b】16 ✔
【c】46
【d】340

Que.9 = सविधान की किस धारा में सामाजिक और शेक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों का उल्लेख है ?
【a】15
【b】16
【c】46
【d】340✔

Que.10 = विशिष्ट वर्गों से सम्बंधित विशेष प्रावधान सविधान की किन धाराओं में उल्लेखित हैं ?
【a】330 से 350
【b】325 से 340
【c】340 से 352
【d】330 से 342 ✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कपील झुंझुनूं, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत, कंचन दीदी जी

Leave a Reply