Background

Master सविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय आयोग

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

सविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय आयोग-


Que. 1 संविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एक राष्ट्रीय आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
【a】 1990 में
【b】 1995 में
【c】 2000 में✔
【d】 2004 में

 

Que.2 11 सदस्यीय इस राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष थे ?
【a】 KC Mehta 

【b】न्यायमूर्ति पी०एन0भगवती 

【C】न्यायमूर्ति एम०एन vekentchalyaa✔

【d】न्यायमूर्ति एच०एल दत्तू

 

Que.3 संविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए इस राष्ट्रीय आयोग के प्रमुख कार्य थे ?
【a】 संसदीय लोकतंत्र की संस्थाओं को सशक्त बनाना।

【b】 निर्वाचन सुधार राजनीतिक जीवन का मानकीकरण।

【c】 साक्षरता को प्रोत्साहन रोजगार के अवसर प्रदान करना सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना।
【d】 उपरोक्त सभी✔

 

Que.4 संविधान के कार्यक्रम के 50 वर्षों के पश्चात राष्ट्र की राजनीतिक उपलब्धियां रही ?

【a】 73 में एवं 74 वें संविधान संशोधनों से लोकतांत्रिक आधार को और विस्तृत व्यापकता मिली।

【b】 आम चुनाव समयानुसार संपन्न होते हैं तथा चुनाव के आधार पर शक्तियों का हस्तांतरण की प्रक्रिया क्रमबद्ध शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से जारी है।

【c】 संसद एवं राज्य विधान मंडल के सदस्यों की शैक्षिक योग्यता में काफी सुधार आया है संसद एवं राज्य विधानमंडल समाज के गठन की दिशा में ज्यादा प्रतिनिधित्वमूलक बने हैं।

【d】 उपरोक्त सभी✔

Que.5 राष्ट्रीय आयोग ने कुल कितने सिफारिशें दी ?
【a】230
【b】249✔
【c】 260
【d】290

Que.6 सविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने हेतु गठित राष्ट्रीय आयोग ने संविधान संशोधन से संबंधित कुल कितनी सिफारिशें दी ?
【a】 29
【b】 36
【c】 45
【d】 58✔

Que.7 इस राष्ट्रीय आयोग मैं कुल कितने सदस्य थे ?
【a】11✔
【b】12
【c】 15
【d】17

Que.8 संविधान के कार्यकरण के 50 वर्ष कब सम्पन्न हूऐ ?
【a】2000 मैं✔
【b】2002 मैं
【c】 2003 मैं
【d】2004 मैं

Que.9 = सविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एक राष्ट्रीय आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
【a】1995
【b】1999
【c】2000 ✔
【d】2002

Que.10 इस राष्ट्रीय आयोग (National commission) के प्रथम अध्यक्ष थे ?
【a】 Manmohan Singh
【b】M.N.वेकण्टचलेंया ✔
【c】मोरारका जी
【d】बी एन रॉय

Que.11 = आयोग ने कुल कितनी सिफारिश की है ?
【a】105
【b】151
【c】200
【d】249✔

Que.12= आयोग की सिफारिशों में से कितनी सिफारिश कार्यपालिका के कार्यों से सम्बंधित हैं ?
【a】25
【b】51
【c】58
【d】105 ✔

Que.13 = लोकसभा की एक वर्ष के दौरान न्यूनतम बैठकों की संख्या हैं ?
【a】100
【b】51
【c】120✔
【d】151

Que.14 = न्याय एवं विधि (Justice and law) मंत्रालय का गठन किया गया था ?
【a】22 फरवरी 1995
【b】22फरवरी 1998
【c】22 फरवरी 2000 ✔
【d】22 फरवरी 2002

Que.15 = नीति निर्देशक तत्व किस अनुच्छेद के अंतर्गत आते हैं ?
【a】35-क
【b】37-क
【c】39-क✔
【d】41-क

Que.16 = Manipur के सम्बंध में, किस अनुसूची के उपबन्धों को राज्य के पहाड़ी जिलों तक विस्तृत करना चाहिए ?
【a】5
【b】6 ✔
【c】7
【d】8

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


Deepak maithani, कपिल झुंझुनूं, त्रिपाठी जी, लोकेश जी सर, दिनेश भाई जी, पी एस जी शेखावत, कंचन पीरथानी दीदी जी

Leave a Reply