Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए राजकीय कल्याणकारी योजनाएं Question -


Q.1 राजस्थान सरकार द्वारा कौन सी योजना शुरू की गई जिसमें प्रदेश के गांव गांव में काम कर रही 46 हजार से अधिक आशा सहयोगनीया घर घर जाकर की हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है संपूर्ण ऑनलाइन एंट्री के पश्चात पर देश के नागरिकों को हेल्थ इंफॉर्मेशन नेटवर्क तैयार किया जाएगा
A. Health Insurance Plan
B. Bhamashah Health Insurance Scheme
C. आरोग्य राजस्थान✔
D. आशा सॉफ्ट

Q.2 राजस्थान सरकार द्वारा विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के लिए कौन सी योजना बनाई गई है इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं में जटिलताओं का समय पर चिन्हीकरण समय पर रेफरल , ट्रैकिंग एंड फोलोअफ कर उपयुक्त चिह्रित चिकित्सा संस्थान पर संस्थागत प्रसव कराया जाएगा ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर एवं रुग्णता में कमी लाई जा सके
A. हेल्थ रूट स्कीम
B. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
C. क्लीनिंग एस्टेब्लिशमेंट
D. कुशल मंगल कार्यक्रम✔

Q.3 माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट भाषण 2014 15 में Health Insurance Plan की घोषणा की गई जिसकी पालना में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कब प्रारंभ की गई
A. 15 सितंबर 2015
B. 13 दिसंबर 2015✔
C. 2 अक्टूबर 2015
D. 15 अगस्त 2015

Q.4 वर्तमान में राजस्थान में अंधता की दर कितने प्रतिशत है
A. 1%✔
B. 2%
C. 5%
D. 10%

Q.5 National Rural Health Mission एनआरएचएम :-ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बुनियादी ढांचे में पूर्णतया गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया इस योजना की समाप्ति किस वर्ष की जाएगी
A. 2017✔
B. 2020
C. 2025
D. 2018

Q.6 आयुष(AYUSH) शब्द का निर्माण किन पांच प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों ( Medical practices) से हुआ है निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति आयुष शब्द निर्माण में शामिल नहीं है
A. आयुर्वेद
B. सिद्धा
C. होम्योपैथी
D. सामूहिक स्वास्थ्य कर्मी✔

Q.7 राज्य में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने किस देश की सरकार  के सहयोग से यशोदा कार्यक्रम की शुरुआत सन 2009 में की
A. America
B. Switzerland
C. Norway✔
D. Japan

Q.8 माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2011 12 में की गई बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में केवल एक अथवा केवल दो बालिकाओं के पश्चात स्वेच्छा से परिवार कल्याण का स्थाई साधन नसबंदी ऑपरेशन अपनाने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं शिक्षा और रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता देने हेतु कौनसी  योजना तैयार की गई है
A. यशोदा योजना
B. ज्योति योजना✔
C. आयुष योजना
D. जन मंगल योजना

Q.9 राजस्थान सरकार ने National Rural Health Mission (NRHM) में बच्चों के महिलाओं के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी संभालने वाली आशा की तर्ज पर शहरों के लिए किस को तैनात करने की योजना बनाई है
A. ANM
B. आशा सॉफ्ट
C. ऊषा✔
D. ग्रामीण-शहरी मित्र

Q.10 नया सवेरा योजना का मुख्य वाक्य क्या है
A. स्वच्छ जीवन की ओर✔
B. पहला सुख निरोगी काया
C. एकदम स्वच्छता की ओर
D. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास

Q.11 मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कब शुरू की गई
A. 2 अक्टूबर 2012
B. 1 अप्रैल 2011
C. 2 अक्टूबर 2011✔
D.15 अगस्त 2012

Q.12 राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ कब किया गया
A. 1 जून 2011
B. 12 सितंबर 2011✔
C. 1 जनवरी 2009
D. 2 अक्टूबर 2011

Q.13 मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कलेवा योजना प्रारंभ की गई इस योजना के अंतर्गत राज्य के समस्त 368 Community Health Center पर प्रसव कराने वाली प्रसूता को प्रथम दो दिवस तक गरम शुद्ध व पोस्टिक भोजन महिला एवं सहायता समूह द्वारा पकाकर उपलब्ध कराया जाएगा कलेवा योजना की शुरुआत कब की गई
A. 2011
B. 2012
C. 2013
D. 2010✔

Q.14 चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार
A. राजेंद्र सिंह राठौड़
B. कालीचरण सर्राफ✔
C. नंदलाल मीणा
D.सुरेश गोयल

Q.15 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राजस्थान सरकार राज्य मंत्री कौन है
A. बंशीधर बाजिया✔
B. सुशील कटारा
C. पुष्पेंद्र सिंह
D. धन सिंह रावत

Leave a Reply