1st & 2nd Grade Economics Quiz 02
1.निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने विकासशील देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा का समर्थन किया था?
A.पॉल ए. सैम्युएल्सन
B.गुन्नार मिर्डल
C.एच. लिचेन्स्टीन
D.जे. के. मेहता
B✅
2.‘भूतलिंगम समिति’ किससे सम्बन्धित है?
A.V.A.T. से
B.M.O.D.V.A.T. से
C.M.A.N.V.A.T. से
D.M.A.T. से
A✅
3.’योजना आयोग’ है एक-
A.संविधान द्वारा निर्मित एक निकाय
B.संसदीय विधान द्वारा निर्मित एक निकाय
C.केंद्र सरकार द्वारा गठित एक निकाय
D.इनमें से कोई नहीं
B✅
4.प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
A.1977
B.1976
C.1975
D.1974
C✅
5.भारत में एक रूग्ण औद्योगिक इकाई वह है-
A.जिसको वर्तमान वर्ष में तथा पिछले पाँच वित्तीय वर्षों में हानि उठानी पड़ रही है।
B.जिसकी कुल हानि शुद्ध मूल्य के बराबर या उससे अधिक हो गई है।
C.जो ऋण की लगातार तीन किस्तें देने में असमर्थ है।
D.उपरोक्त सभी
A✅
6.’कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ (सी.ए.डी.पी) का मौलिक उद्देश्य क्या है?
A.नहरों से जल के वितरण हेतु पक्की नालियों का निर्माण।
B.खेतों की ढाल को मंद करना तथा समतल बनाना।C.व्यक्तिगत कृषि जोतों को न्याय संगत तरीके सेजल उपलब्ध कराने हेतु जल वितरण की चक्रीय आपूर्ति की व्यवस्था करना।D.उपरोक्त सभी
D✅
7.हरित क्रांति के दौरान मोटे अनाजों और दलहन का उत्पादन-
A.तेज़ी से बढ़ा
B.घटा
C.अपरिवर्तित रहा
D.तीन गुना बढ़ा
B✅
8.माल परिवहन की ‘रो-रो’ (Ro-Ro) सेवा किसके द्वारा प्रारम्भ की गई है?
A.कोंकण रेलवे
B.मेट्रो रेलवे
C.भारतीय नौवहन निगम
D.लाइट कॉमर्शियल व्हीकल ऑपरेटर्स
A✅
9.निम्नलिखित में से किसके हस्ताक्षर एक रुपये के नोट पर होते हैं?
A.वित्त मंत्रालय के सचिव के
B.भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के
C.वित्त मंत्री के
D.इनमें से कोई नहीं
A✅
10.’भारतीय औद्योगिक वित्त निगम’ (आई.एफ़.सी.आई.) की स्थापना कब की गई?
A.1948
B.1956
C.1976
D.1982
A✅
11.नई मुद्रा ‘यूरो’ (Euro) किस वर्ष में प्रारम्भ की गई थी?
1996
1997
1998
1999
D✅
12.स्टैगफ़्लेशन स्थिति है-
A.गतिरोध और अवस्फीति की
B.गतिरोध और मंदी की
C.गतिरोध और मुद्रास्फीति की
D.गतिरोध और पुनरुत्थान की
C✅
13.’भारतीय जीवन बीमा निगम’ (एलआईसी) की स्थापना कब हुई थी?
A.1956
B.1944
C.1950
D.1947
A✅
14.किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच किस प्रकार का सम्बंध होता है?
A.अनुलोम
B.प्रतिलोम
C.समानुपातिक
D.स्थिर
B✅
15.भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णत: वर्षा पर निर्भर रहता है?
A.50 प्रतिशत
B.62 प्रतिशत
C.60 प्रतिशत
D.73 प्रतिशत
C✅
Very nice ,great good knowledge