APRIL 2017 CURRENT QUIZ 04
Q1 राजस्थान की महिला शूटर जिन्होंने 18 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित मास्टर्स मीट चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है
A अवनि लेखरा
B अपूर्वी चंदेला✔
C गौरवी सिंह
D पूर्वी मेहता
Q2 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था लागू करने के लिए उच्च तकनीक से लैस पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया है
A दिल्ली
B जयपुर ✔
C मुंबई
D उदयपुर
Q3 पत्रकारिता के क्षेत्र का वर्ष 2015 -16 का लाडली मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया है
A आनंद चौधरी और रणजीत सिंह चारण✔
B संतोष प्रचार और राकेश शर्मा
C कामिल खान और काबू कुरू
D कोई नहीं
Q4 मार्च 2017 से राज्य में कितने नए जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी दी गई है
A कोटा झालावाड़ बीकानेर जैसलमेर झुंझुनू उदयपुर✔
B अजमेर किशनगढ़ उदयपुर झुंझुनू बीकानेर कोटा
C Aव B दोनों
D कोई नहीं
Q5 राज्य सरकार ने प्रदेश की किस नदी के संरक्षण और सौंदर्य करण परियोजना को मंजूरी प्रदान की है
A लूणी नदी
B गंभीरी नदी ✔
C बनास नदी
D माही नदी
Q6 ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ में अधिकतम आय सीमा को 3लाख से बढ़ाकर कर दिया है
A 4लाख रुपए
B 6 लाख रुपए ✔
C 7लाख रूपए
D 8लाख रूपए
Q7 देश का सबसे ऊंचा तिरंगा 5 मार्च को फहराया गया
A दिल्ली में
B अटारी बॉर्डर पर ✔
C कोलकाता में
D गुजरात में
Q8 राष्ट्रीय वयोश्री योजना का संबंध नागरिकों से है
A गरीबी रेखा से नीचे वाले वरिष्ठ नागरिक ✔
B वरिष्ठ नागरिक
C फौजी नागरिक
D सरकारी कर्मचारी
Q9 केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश के पहले डिजिटल सरकारी अनुसंधान केंद्र की स्थापना की
A कलकत्ता
B जयपुर
C पटना ✔
D दिल्ली
Q10 किस भारतीय पर्यावरण अभियंता ने 2017 कार्टियर महिला पहल पुरस्कार जीता है
A तृप्ति जैन ✔
B कीर्ति बॉस
C नितिन बंसल
D चंद्रेश यादव
Q11 देश की पहली अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी कहां संचालित की जा रही है
A इंदौर से मुंबई
B तमिलनाडु से कोयंबटूर
C एर्नाकुलम से हावड़ा ✔
D दिल्ली से बिहार
Q12 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने भारतीय सैटेलाइट कार्टोसैट 2 डी समेत कितने अंतरिक्ष में सेटेलाइट स्थापित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया
A 104 ✔
B 110
C 102
D 103
Q13 प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) में केंद्र व राज्य का वित्तीय अनुपात कितना तय हुआ है
A 40:60
B 60:40✔
C 50:50
D65:35
Q14 राजस्थान के पैरा एथलीट जिन्होंने दुबई में आयोजित फाजा खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं
A सुंदर गुर्जर ✔
B शताब्दी अवस्थी
C देवेंद्र झाझड़िया
D चंदा कोचर
Q15 दिल्ली स्थित हिंदी अकादमी द्वारा वर्ष 2016 17 के लिए किसे हिंदी शलाका सम्मान देने की घोषणा की गई है
A डॉक्टर मैनेजर पांडेय✔
B सुश्री नूर जहीर
C सविता सिंह
D राजेश जैन