Article Quiz 03
Q.31 संविधान संशोधन नहीं माना जाता है
a राष्ट्रपति से जुड़े संशोधनों को
b निति निर्देशित तत्वों से जुड़े संशोधन को
c राज्यो के नाम, छेत्र या सीमाओ से जुड़े संशोधन को
d उपरोक्त सभी
C✔
Q.32 भारत में संविधान की मूल संरचना का स्त्रोत है
a भारत का संविधान
b न्यायिक व्याख्या
c संसदीय कानून
d न्यायविदों के मत
B✔
Q.33 निम्न में से किस देश के नागरिको को ओवरसीज भारतीय नागरिकता प्रदान नहीं की जा सकती है
1 पाकिस्तान 2 बांग्लादेश
3 श्रीलंका 4 अफगानिस्तान
कूट
a 1
b 1 व् 2
3 1,2 व् 3
4 उपरोक्त सभी
B✔
Q.34 भारतीय नागरिकता अधिनियम में संसद द्वारा अब तक कितनी बार संशोधन किया जा चूका है
a एक
b दो
c तीन
d चार
D✔
Q.35 निम्न किन स्थितियों में कोई व्यक्ति भारतीय नागरिकता से वंचित किया जा सकता है
a निर्वाचन के समय
b आपात काल के समय
c युद्धकाल के समय
d उपरोक्त सभी
C✔
Q.36 संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना वर्जित है
a अनुच्छेद 8
b अनुच्छेद 9
c अनुच्छेद 10
d अनुच्छेद 11
D✔
Q.37 संविधान के किस अनुच्छेद में आच्छादन का सिद्धान्त, पृथकीकरण का सिद्धान्त निहित है
a अनुच्छेद 11
b अनुच्छेद 12
c अनुच्छेद 13
d अनुच्छेद 27
C✔
Q.38 डॉ बी आर अम्बेडकर ने संविधान के किस अनुच्छेद को संविधान का मेरुदण्ड या मैग्नाकार्टा कहा
a अनुच्छेद 19
b अनुच्छेद 21
c अनुच्छेद 32
d अनुच्छेद 368
B✔
Q.39 भारतीय संविधान में उल्लिखित किस प्रकार के मौलिक अधिकारो पर अधिक बल दिया जाता है
a राजनेतिक एव आर्थिक
b आर्थिक एव सामाजिक
c सामाजिक एवं नैतिक
d राजनेतिक एवं सामाजिक
B✔
Q.40 संसद द्वारा मौलिक अधिकार सहित संविधान के सभी उपबन्धों को संशोधित करने का अधिकार है किस संवेधानिक संशोधन द्वारा यह सुनिश्चित हुवा
a 24 वे संशोधन 1971
b 24 वे संशोधन 1972
c 24 वे संशोधन 1973
d 24 वे संशोधन 1974
A✔
Q.41 मौलिक अधिकारो की सुरक्षा के लिए स्थगन आदेश जारी करने का अधिकार उच्च न्यायालय को किस अनुच्छेद के तहत दिया गया है
a अनुच्छेद 229
b अनुच्छेद 32
c अनुच्छेद 226
d अनुच्छेद 225
C✔
Q.42 मूल अधिकारो को सर्वप्रथम पूर्ण संवेधानिक स्तर प्राप्त हुवा
a अमेरिका
b फ़्रांस
c भारत
d आयरलैंड
B✔
Q.43 किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा निति निर्देशित सिद्धान्त को मौलिक अधिकारो के ऊपर वरीयता दी गई है
a 24 वा
b 25 वा
c 36 वा
d 42 वा
D✔
Q.44 सुप्रीम कोर्ट ने अपने किस फैसले में यह निर्णय किया है की शिक्षा पाने का अधिकार अनुच्छेद 21 के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है
a मोहिनी जैन बनाम कर्नाटक राज्य
b मिनर्वा मिल बनाम उत्तरप्रदेश
c गोपालन बनाम मद्रास राज्य
d इनमे से कोई नहीं
A✔
Q.45 संविधान में मौलिक अधिकारो से सम्बंधित कुल कितने अनुच्छेद है
a 18
b 20
c 23
d 27
C✔
0 Comments